बदले बदले महाराज : आमजन के करीब आ रहे सिंधिया, ले रहे लोगों की खैरियत


भोपाल।
दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के डगमगाते ड्रोन को सहारा देकर चर्चा का केंद्र बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर चर्चाओं में हैं। इस बार वे आम लोगों से बढ़ रहे उनके मेलजोल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में जमीन से जुड़ा अनोखा अंदाज दिखाई दिया। कुम्हार के साथ बैठकर चाक चलाकर दीपक और मिट्टी के बर्तन बनाए। सिंधिया के इस अंदाज का वीडियो वायरल हुआ है। 

ग्वालियर में तीन दिन के दौरे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। शनिवार को वे शहर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करने पहुंचे। वे लोगों से सीधे मिले और किसी को उन्होंने गले लगाया तो कुछ लोगों के कंधे पर रखा। एक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सिंधिया की नजर एक कुम्हार पर पड़ी तो चाक चलाकर दीपक और मिट्टी के बर्तन बना रहा था। वे उसके पास पहुंचे और वहां बैठ गए।

सिंधिया ने चाक चलाई तो लोगों ने बनाए वीडियो

सिंधिया ने कुम्हार को एकतरफ कर खुद उसकी जगह पर बैठ गए और चाक चलाने लगे। कुम्हार उन्हें गाइड करता रहा। सिंधिया के इस अंदाज को देखकर लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। घूमते हुए चक्कर को उन्होंने दोनों हाथों से दीपक और मिट्टी के बर्तन का आकार दिया। उनके इस अंदाज के वीडियो थोड़़ी ही देर में जमकर वायरल हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला