पश्चिम बंगाल जैसा गुंडाराज सदन में भी चलाना चाहती हैं ममता बनर्जी : भाजपा


  • प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा- बंगाल के घटनाक्रम पर है प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नजर

भोपाल/पन्ना। बीरभूम हिंसा का मामला राज्य विधानसभा में उठाने का प्रयास कर रहे भाजपा विधायकों के साथ तृणमूल विधायकों द्वारा जिस तरह मारपीट, झूमा झटकी की गई और बाद में उन विधायकों का पक्ष सुने बिना जिस तरह उन्हें निलंबित कर दिया गया, उससे स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस के मन में लोकतंत्र के प्रति कोई श्रद्धा नहीं है। जैसा गुंडाराज और तानाशाही पश्चिम बंगाल में चल रही है, ममता बनर्जी यही सब राज्य विधानसभा में चलाना चाहती हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प. बंगाल विधानसभा के घटनाक्रम की निंदा करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि पं. बंगाल के घटनाक्रम पर माननीय प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी की नजर है और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होंगे, कदम उठाए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला