नफरत की सियासत सरकारों का हथियार : एसडीपीआई


भोपाल।
देश में जहां चारों ओर फाशिज़्म अपने चरम पर है, साम्प्रदायिकता और नफ़रत की राजनीति सरकारों का हथियार बनी हुई है, ऐसे माहौल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया की ज़िम्मेदारी है कि वह देश के लोकतांत्रिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए देश की गंगा जमुनी तहज़ीब को कायम रखना है।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये बात कही गई। भोपाल में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैज़ी, राष्ट्रीय महासचिव इलियास मोहम्मद थुम्बे, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी अब्दुल सत्तार, DET कोआर्डिनेटर फैयाज़ डोडमाने, राष्ट्रीय सचिव रियाज़ फिरंगीपेट ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को नीति और अनुशासन, चुनावी प्रबंधन, भाषण प्रतियोगिता, समय प्रबंधन, पर्यावरण परिवर्तन, राजनैतिक लामबंदी, राजनैतिक सक्रियता आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। 

प्रतिभागी हुए सम्मानित

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अल्मास जाफरी, द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद जमील खान, तृतीय पुरस्कार चंगेज़ खान एवं सांत्वना पुरस्कार शाकिर अंसारी को प्रदान किया गया। शिविर में प्रदेश कार्यकारिणी व विभिन्न ज़िलों से आए नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष कफील रज़ा ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला