मुश्किल में जन : बिजली बिलों को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी


भोपाल।
Corona काल में सरकार द्वारा माफ किए गए बिजली बिल अब आमजन पर वज्र बनकर गिर रहे हैं। बेतहाशा बिजली बिल की मार से त्रस्त लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारियां देकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आम जनता को बढ़ते हुए बिजली के बिल के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद पीसी शर्मा और आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि शिवराज सरकार आम जनता को लूट रही है। गरीब बस्तियों में लाखों रुपए के बिजली बिल के आ रहे हैं। जिससे आम जनता त्रस्त है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला