डिनर पर जुटेंगे, कांग्रेसी करेंगे हार की समीक्षा, चुनाव की तैयारी चर्चा भी होगी
भोपाल। पांच राज्यों में आए निराशाजनक प्रदर्शन से कांग्रेस में चिंता की लहर है। अगले साल होने वाले मप्र विधानसभा के चुनाव की फिक्र भी पार्टी को सताने लगी है। इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेशभर के कांग्रेस विधायकों और नेताओं को बुलावा भेजा है। 15 मार्च को होने वाली इस मेगा बैठक में पांच राज्यों में हार की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले चुनाव में जीत के मंत्र पर भी मंथन जाएगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 15 मार्च को भोपाल में एक बड़ी बैठक आयोजित की है। बैठक में प्रदेश के सभी कांग्रेसी पूर्व मंत्री, विधायक, संगठन के बड़े नेताशामिल होंगे। इस दौरान होने वाले डिनर से पहले 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनाई जाएगी।
संगठन चुनाव की भी फिक्र
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक चिंता संगठनात्मक चुनाव की भी बनी हुई है। आपसी सिर फुटौव्वल के बीच इन चुनावों का आसानी से निपट जाना भी मुश्किल ही लग रहा है। जहां कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों कश्तियों पर सवार रहना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के दूसरे धड़े उनसे किसी एक पद का बलिदान चाहते हैं। प्रदेश में जारी शीत युद्ध के बीच कमलनाथ को दिल्ली दरबार से उम्मीदें लगी हुई हैं। जबकि उनके खिलाफ मुहिम चलाने वाले नेताओं ने भी अपनी कोशिशों को असहयोग के हथियार के साथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment