विश्व पर्यटन स्थल महेश्वर में मामूली विवाद में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के
 नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। 

  • मरहूम फैज़ान के कातिलों के भी गुंडा एक्ट के तहत तोड़े जाएं मकान-दुकान,एसपी को सौंपा ज्ञापन 

✍️ सैयद रिजवान अली 

मृतक फैजान अंसारी 

मनावर (धार)।
प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख ने कहा जिस तरह प्रदेश भर में अन्य लोगों के मकान दुकान तोड़ी गई उसी तरह इन कातिलों के भी मकान तोड़े जाए।
मृतक के घर पहुंच कर प्रतिनिधि मंडल ने
शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाया। 

महेश्वर में मरहूम फैज़ान अंसारी के घर पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, जमीअत के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख साहब, जिला सदर हाफिज तैय्यब साहब, नायाब सदर हाफिज इदरीश साहब, सेक्रेटरी सैय्यद कमर अली एवं प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा एवं और इस जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही। 

मरहूम फैज़ान अंसारी के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

 


उल्‍लेखनीय है कि विश्व विख्यात पर्यटन क्षेत्र महेश्वर गंगा जमुना की तहजीब वाला नगर है। यहां पर क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद एक व्यक्ति को लग जाने से इतना विवाद बढ़ गया कि क्रिकेट खेल रहे हैं मासूम को चाकुओं से गोद के मार दिया। 

महेश्वर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छह थानों का अतिरिक्त बल तैनात करने के साथ ही आरोपी रोहित, रोशन, शुभम और साजन को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। चारों आरोपियों को जेल भेजा। मृतक फैजान मिलनसार हंसमुख युवक था उसके जनाजे में सभी समुदाय के हजारों लोगों ने शिरकत कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला