CM शिवराज सिंह ने कहा - खेल प्रतिभाओं को निखारने का भागीरथी प्रयास कर रहे शर्मा
- कटनी में हुआ सांसद ट्राफी खेल महोत्सव का शुभारंभ
कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘खेलों इंडिया जीतो इंडिया’’ के स्वप्न को साकार करने के लिए सांसद ट्राफी खेल महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जिस भागीरथी प्रयास का आगाज किया है उसके लिए वे तथा उनके साथ जुड़ी पूरी टीम बधाई की पात्र है। यह बात कटनी में खेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह से वर्चुअली जुड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मण्डल स्तर पर हमारे परम्परागत खेलों को इस खेल उत्सव में शामिल कर मानों भारत की खेल आत्मा को जीवित करने का कार्य किया गया है। इसके पूर्व सांसद ट्राफी खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर वित्त मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, विधायक श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे एवं हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचंद, भारतीय क्रिकेट के हिस्सा रहे श्री ईश्वर पांडे तथा ओलम्पिक धावक श्री अंकित शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल आदि उपस्थित रहे।
खिलाडियों के लिए नहीं आने दी जायेगी कोई कमी : विष्णुदत्त शर्मा
इस अवसर पर अपने उदबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सांसद ट्राफी ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रयास है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कटनी में बहोरीबंद में खेल मैदान तथा कटनी के फारेस्टर खेल मैदान में स्वीकृत स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को ऐसा बनाया जाएगा जिसकी तारीफ प्रदेश ही नहीं देश मे होगी।
स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने सांसद खेल महोत्सव के रूप में खिलाड़ियों को एक शानदार मंच प्रदान करने के लिए सांसद जी का आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक श्री संजय पाठक ने इस आयोजन से निकल कर आने वाली प्रतिभागियों के देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दीं। विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कटनी में भव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तथा सुविधाओं से युक्त खेल मैदान की मांग रखी तो वही विधायक श्री प्रणय पांडे ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान की अपेक्षा जताई। प्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से नई प्रतिभागियों को अवसर मिलता है। सरकार खेल और खिलाड़ियों को संशाधन में कोई कमी न आये ऐसी नीति पर कार्य कर रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री ईश्वर पांडे तथा श्री अंकित शर्मा ने इस आयोजन के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ओलंपियन श्री अशोक ने कहा कि देश में अब ऐसी सरकार है जब खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं हो रही है। आभार प्रदर्शन खेल महोत्सव के जिला प्रभारी श्री मृदुल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कटनी में खेल प्रतिभाओं तथा खेल कोच एवं खेल से जुड़े अन्य लोगों का सम्मान भी किया गया।
Comments
Post a Comment