Rape for job : नौकरी दिलाने के नाम पर फिर छली गई युवती


  • परीक्षा दिलाने के बहाने जबलपुर ले गया, होटल में किया रेप, 2 लाख रुपए भी ठगे

✍️ क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल । बागसेवनिया इलाके में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने युवती के साथ रेप किया। आरोपी ने 2 लाख रुपए भी ठग लिए। आरोपी उसे परीक्षा दिलाने जबलपुर लेकर गया था। होटल में उसके साथ गलत काम किया। युवती को जब तीन महीने तक नौकरी नहीं मिली, तो पुलिस से शिकायत कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एसआई सुरेश सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती अपनी मां के साथ टिफिन सेंटर का संचालन करती है। उसने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके घर खाना खाने रायसेन का रहने वाला राजमिस्त्री पुरुषोत्तम शिल्पी आता था। हर रोज आने की वजह से उसकी युवती और उसकी मां से करीबी दोस्ती हो गई।

इसी बीच पुरुषोत्तम ने उसे कहा कि आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की वैकेंसी निकली हैं। उसकी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से पहचान है। वह आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की नौकरी दिला देगा। झांसे में आई युवती नौकरी के लिए तैयार हो गई।

दो लाख लेकर परीक्षा दिलाने जबलपुर ले गया

पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2021 में उन्होंने पुरुषोत्तम को दो लाख रुपए दे दिए। इसके बाद पुरूषोत्तम का एक साथी उसे परीक्षा के लिए फार्म जमा कराने रायसेन ले गया। इसके बाद आरोपी पुरुषोत्तम उसे परीक्षा दिलाने जबलपुर ले गया। जबलपुर में होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका विरोध किया, तो आरोपी कहने लगा कि यह सब साधारण बात है। तुम्हारी जल्द ही नौकरी लग जाएगी।

तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता को नौकरी नहीं मिली, तो उसने पुरुषोत्तम से रुपए वापस मांगे। आरोपी ने नौकरी के लिए कुछ दिन और रुकने को कहा, लेकिन जब पीड़िता ने रुपए के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, तो आरोपी जान से मारने धमकी देने लगा। इसके बाद युवती उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला