Posts

Showing posts from April, 2022

नई बहस : तीसरी आंख की निगरानी में रहें मस्जिदें, ताकि कल के विवाद से बचें

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश की मस्जिदों के बाहर अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की तैयारी की जा रही है। भोपाल शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने यह अनुरोध मस्जिदों के सदर और सेक्रेट्री से किया है। सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि जिस तरह का माहौल मुल्क और प्रदेश में हो रहा है, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं ताकि असामाजिक तत्व कोई हरकत करें तो उसका रिकॉर्ड मौजूद रहे। इससे पहले बुधवार को भोपाल के शहर काज़ी सहित कई उलेमाओं ने राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात करके यह बात कही थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात का समर्थन करते हुये कहा था कि यह एक अच्छी पहल है और मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिये। मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में हिंदू-मुसलमानों के बीच 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस निकालने के दौरान पत्थरबाज़ी हुई थी। उसके बाद से मुस्लिम समाज भी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हो गया है। खरगोन में हुये दंगे के बाद शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया था। इसके बाद पत्थरबाज़ी के लिए ज़िम्मेदार ठहराए गए कुछ लोगों के घर ढहाए जाने की घटनाएं सामने आ

सुलगता खरगोन : अब कट्टरता के नाम पर व्यापारियों से आह्वान, मुसलमानों को न राशन दें, न पेट्रोल

Image
हिंदूवादी संगठनों का दबाव, मुस्लिमों के साथ करेंगे कारोबार तो होगा सोशल बायकाट भोपाल। रामनवमी जुलूस पर हुए कथित पत्थरबाजी और उसके बाद भड़की हिंसा से अभी खरगोन पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया है। ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने स्थानीय कारोबारियों को टेलीफोन पर धमकाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बातचीत के ऑडियो में कथित हिंदूवादी नेताओं द्वारा व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को राशन या पेट्रोल डीजल दिया तो उनका सोशल बायकाट कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में एक कथित हिंदूवादी नेता खुद को कलाकार बताते हुए गोल बिल्डिंग स्थित एक व्यापारी पर नाराजगी जाहिर करता सुनाई दे रहा है। इसका व्यापारी से सीधा सवाल है कि उसने आखिर मुस्लिम समुदाय के लोगों को राशन कैसे विक्रय किया। फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा व्यापारी को कट्टरता का पाठ पढ़ाते हुए कहा जा रहा है कि उन लोगों की तरफ से हमारी रैली पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं, ऐसे में हमारा धर्म कहता है कि हम इस समाज के लोगों के साथ कारोबार न करें। कथित हिंदूवादी नेता

सात दशक के हो चुके एबीवीपी ने अपने ध्येय में जोड़े मुस्लिम कार्यकर्ता

Image
देशभर के 6 कार्यकर्ताओं में इकलौता मुस्लिम मप्र से भोपाल। नेक नीयत, मेहनत और लगन से किया गया कोई भी काम परिलक्षित भी होता है और रेखांकित भी किया जाता है। उचित समय आने पर इस काम को उचित सम्मान भी मिलता है। विद्यार्थियों के राजनीतिक समूह अभाविप ने अपने सफर के 75 बरस पूरे होने का ऐलान किया तो उन साथियों के नाम भी पुकारे गए, जो ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहे हैं। राजधानी भोपाल के बाशिंदे सैयद इम्तियाज अली देशभर से चुने गए महज 6 कार्यकर्ताओं में से एक हैं। देशभर के बेहतर काम करने वालों में शामिल किए जाने वालों में शामिल इम्तियाज इकलौते मुस्लिम हैं। संगठन की मर्यादाओं को उचित सम्मान और लगन से काम करने के नाते इम्तियाज को जेएनयू के कोर्ट ऑफ मेंबर्स में भी शामिल किया जा चुका है। कचरा निष्पादन में कई नवाचार कर चुके इम्तियाज अभाविप से लेकर आरएसएस के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी महत्वपूर्ण मौजूदगी रखते हैं। ध्येय से जुड़ा एबीवीपी इतिहास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सात दशकों की यात्रा को दर्शाती पुस्तक 'ध्येय यात्रा' का विमोचन पिछले दिनों दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल भव

गृहमंत्री जी, हालात संभालिए, कुछ ठीक नहीं चल रहा है प्रदेश में : शहर काजी उलेमाओं के साथ मिले सरकार से

Image
भोपाल। पिछले कुछ माह से मध्यप्रदेश के सम्प्रदायिक हालात एवं मौजूदा कानूनी स्थिति बिगड़ती जा रही है। मुस्लिम समाज के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही को लेकर मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर ये बात कही। उन्होंने बताया कि भोपाल में शाहिद कबाड़ी का मकान तोड़ना, ग्राम खमरिया में मुस्लिम समाज के घर-दुकाने तोड़ना, और वर्तमान में खरगोन और सेंधवा में एक तरफा कार्यवाही कर मुस्लिम समाज के घर-दुकाने तोड़ना और उन्ही को जेलों में डालना, जैसे हालात बने हुए हैं। उन्होंने गृह मंत्री को अवगत कराया कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से ज्ञात होता है कि खरगोन घटना के दिन दोपहर में जब छोटा विवाद हुआ था तभी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर साम्प्रदायिक घटना को रोका जा सकता था। शहर काजी के साथ मुलाकात के लिए शहर मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर आदि भी मौजूद थे। उन्होंने गृह को बताया कि भोपाल में बजरंग दल और अन्य हिन्दु संगठनों द्वारा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के का ऐलान किया है और सोशल मीडिया के माध्यम

प्रदेश में चल रहा दोहरा कानून, पत्थर और पत्थर में है फर्क

Image
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा डीजीपी के पास, बोला इंसाफ हो भोपाल। मप्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। यहां जंगल राज जैसे हालात बन गए हैं। लचर सरकार खुद दंगों के सहारे आगे घिसटना चाह रही है। लालच में डूबी सरकार साजिशों को अंजाम देने में जुटी है। ये स्थिति न प्रदेश के लिए अच्छी है और न ही यहां की जनता के लिए। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ये बात कही। वे मंगलवार को डीजीपी से मिलकर खरगोन मामले पर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे। इस मौके पर यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार साजिशों के दम पर आगे बढ़ना चाहती है। इसीलिए वह जगह जगह नफरत फ़ैलाने में जुटी है। यादव ने कहा कहा कि प्रदेश में दो तरह के कानून प्रचलन में हैं। एक कानून आम जनता के लिए और दूसरा सरकार एवम खास लोगों के लिए है। हर जाति, धर्म, वर्ग और व्यक्ति के लिए अलग अलग कानून यहां चल रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी असफलताओं से छटपटाई हुई सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के प्रपंच रचने में लगी हुई है।  मसूद बोले जनता इस दोगलाई के लिए माफ नहीं करेगी विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि एक अजीब तर

बयार बदलाव की : अरुण को चाहिए मजबूत कंधा, थामा मसूद का हाथ

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पीसीसी चीफ अरुण यादव एक बार फिर भोपाल की सियासी सुर्खियों में दिखाई देने लगे हैं। ठेठ दिल्ली से खुद के लिए अपनी मजबूत जगह बनाकर लौटे यादव को राजधानी में मजबूत साथ की जरूरत महसूस होने लगी है। जिसके लिए उन्होंने विधायक आरिफ मसूद की तरफ हाथ बढ़ाया है। अपनी गृह जिले में बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर अरुण यादव ने राजधानी भोपाल में मोर्चा सम्हाला है। डीजीपी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने विधायक आरिफ मसूद को भी साथ रखा। मसूद के साथ की दो बड़ी वजह देखी जा रही हैं, पहली उनका मुस्लिम समुदाय से होना और दूसरा इन दिनों उनका हर मामले पर तीखा तेवर रखना। अपनी लोकसभा और गृह जिले में कई आंदोलन के साक्षी बने अरुण यादव को अपनी नई पारी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही एक तेज तर्रार और उत्साही साथी की जरूरत भी है, जिसका डंका राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सुनाई दे रहा हो। गोरतलब है कि विधायक मसूद अपने विधायकी कार्यकाल से पहले भी अपने विद्रोही तेवर के लिए पहचाने जाते रहे हैं। विधायक बनने के बाद राजधानी समेत पूरे प्रदेश में उन

नफरत की नई खेप : खरगोन के बाद अब भोपाल का माहौल बिगाड़ने की तैयारी, एफआईआर से आगे नहीं बढ़ी प्रशासनिक कार्यवाही

Image
✍️क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। खरगोन, सेंधवा और खमरिया में फैली नफरत की आंधी अभी थमी भी नहीं है और इधर तथाकथित हिंदूवादियों ने राजधानी भोपाल में माहौल बिगाड़ने की चेतवानी दे डाली है। सोशल मीडिया पर खुलेआम आतंक मचाने की चेतावनी देने वाले इन सिरफिरों के खिलाफ अब तक पुलिस और प्रशासन ने महज एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। राजधानी भोपाल से किए जा रहे इन नफरती आह्वान को लेकर वह नेता भी खामोश बैठे हैं, जो खरगोन मामला होने पर एक धर्म विशेष को मिट्टी में मिला देने की हुंकार भर रहे थे। सोशल मीडिया के विभिन्न साइट्स पर एक पोस्ट लगातार शेयर की जा रही है। शहर में नफरत फ़ैलाने और यहां की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली ये पोस्ट खुद को हिंदू कहने वाले एक तथाकथित धर्म रक्षक प्रमोद हिंदू ने शेयर की है। करीब 30 लोगों को टैग करते हुए की गई इस पोस्ट में खुले तौर पर चेतावनी दी गई है कि 16 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस का रुख इतवारा, मंगलवारा और इस्लामपुरा होगा। इस सिरफिरे ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है कि इस जुलूस के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाकों में भगवा लहराया जाएगा। प्रशासन का खामोश समर्थन सोशल मीडि

जमीयत ने लगाई गुहार, सबको मिले इंसाफ, राज्यपाल को ज्ञापन

Image
फाइल फोटो  भोपाल। जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को खरगोन में हुए सांप्रदायिक दंगे और पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही करने और निष्पक्ष जांच किए बगैर कई मुसलमानों के घर तोड़े जाने के सिलसिले में ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर असल दंगाइयों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में मौलाना मोहम्मद इसहाक कासमी, महासचिव जमीअत उलेमा मध्य प्रदेश, साहबजादा अब्दुल रशीद खान, मौलाना मुफ्ती रशीद उद्दीन, मुफ्ती सिराजुद्दीन रब्बानी, गाज़ी अब्दुस्समद आदि शामिल थे।

खरगोन हिंसा : सरकार की एकतरफा कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना , प्रताड़ितों को समुचित मुआवजे की मांग

भोपाल ।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के प्रकरण में मध्य प्रदेश सरकार की एकतरफा भेदभावपूर्ण कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच तथा प्रताड़ितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है । भाकपा ने आम जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील भी की है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समय रहते सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं करने और सांप्रदायिक ,कट्टरपंथी ताकतों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं होने से ही खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा की यह भीषण वारदात हुई । इस प्रकरण में पुलिस और मध्य प्रदेश सरकार की एकतरफा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई अक्षम्य है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है ।भाकपा ने इस सांप्रदायिक हिंसक वारदात की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने और प्रताड़ितों को समुचित मुआवजा और पुलिस संरक्षण देने की मांग की है । भाकपा नेताओं ने कहा कि इस प्रकरण में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेता

विवाद दो पक्षों में तो कार्यवाही एकतरफा क्यों : डीएसपीआई

Image
भोपाल। पुलिस प्रशासन अपना दायित्व भूल गया है और सरकार अपना कर्तव्य और राजधर्म भूले बैठी है। एक सुनियोजित साजिश के तहत हुए हमले को उपद्रव और दंगों का नाम दिया जा रहा है। सियासत की गंदगी अब एकतरफा कार्यवाही करते हुए मुस्लिम समुदाय को कुचलने पर आमादा है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के महासचिव डॉ. मुमताज कुरैशी ने बुधवार को राजधानी में आयोजित पत्रकारवार्ता में ये बात कही। उन्होंने कहा कि खरगोन या सेंधवा मामला कोई आकस्मिक घटना नहीं है, बल्कि ये पूरी तरह से पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया हमला है। उन्होंने कहा इसकी शुरुआत कपिल मिश्रा ने दिल्ली से खरगोन आकर कर दी थी। उन्होंने भड़काऊ भाषण बयान दिया और रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों को मुसलमानों के घरों में घुसकर मारने के लिए उकसाया। एडीपीआई पदाधिकारियों ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार के लिए अब सिर्फ एक ही काम बचा है, कि प्रदेश में मुसलमानों के मकान ध्वस्त करके सत्ता चलाई जाए। उन्होंने कहा कि इस बात के प्रमाण हैं कि पुलिस की मौजूदगी में एक मस्जिद पर पथराव किया गया। बावजूद इसके खरगोन प्रशासन मुसलमानों से बदले लेने की भावना के त

हमीदिया अस्पताल, जहां नहीं किसी को दर्द का अहसास, भटकने पर मजबूर मरीज

Image
भोपाल। शहर का सबसे बड़ा अस्पताल हमीदिया, कहने को तो मॉडल अस्पताल कहा जाता है, लेकिन यहां समय पर इलाज मिलना चुनौती से कम नहीं। इसका नजारा उस समय देखने को मिला, जब ऐशबाग इलाके का 14 साल का लड़का खेलते समय गिर गया और इलाज के लिए पहुंचा। डेढ़ घंटे तक इधर से उधर भटकने के बाद जैसे-तैसे डॉक्टर मिले, तो ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही भी देखने को मिली। ड्यूटी डॉक्टर ने कंपाउंडर या खुद ही पट्‌टी निकालने के बजाय बच्चे की मां से ही पट्‌टी निकलवाई। मामले में हमीदिया अस्पताल के पीआरओ से बात की, तो उन्होंने डॉक्टर से बात करने का आश्वासन देते हुए फोन काट दिया। इसके बाद कॉल रिसीव नहीं किया। जानकारी के मुताबिक असलम (14) परिवार के साथ अल सुबह तीन बजे सहरी करने उठा था। इसके बाद दोस्तों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान पैर फिसल गया। सिर में चोट आई। सुबह हमीदिया अस्पताल की ओपीडी खुलते ही उसकी मां शबनम अस्पताल ले आई। गंभीर चोट के साथ करीब डेढ़ घंटे भटकने के बाद असलम को इलाज मिला। ऐसे बने हालात सुबह 9:30 बजे:- शबनम अपने बेटे के साथ हमीदिया पहुंची। अंदर घुसते ही बाएं हाथ की तरफ ओपीडी में कतार देख बच्चे ने मां का हाथ पकड़ा। द

बहुत बीमार है कांग्रेस, पार्टी को एक मेजर आपरेशन की जरूरत : अजीज कुरैशी

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस लीडर एवं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने कहा कि सोनिया गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लगातार बने रहना पार्टी हित में है। कुरैशी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखना है और पार्टी को ऊंचाई तक ले जाना है तो यह सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही संभव है। नेतृत्व परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि सोनिया एक नोबल लीडर हैं, उनके मुकाबले का कोई लीडर पार्टी में नहीं है। सोनिया गांधी आशा की किरण हैं, पार्टी की आशा है और वह पार्टी के लिए विश्वास है भरोसा है। सोनिया को अलग करने से पार्टी नहीं चल पाएगी। एक सवाल के जवाब में कुरैशी ने कहा कि पार्टी को एक मेजर ऑपरेशन की जरूरत है। पार्टी अपने हाथों कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीन पर काम करने वाले लीडरशिप ही गायब है। सबसे पहले इनको जिंदा करने की जरूरत है। इनपर खास ध्यान देने की जरुरत है। कुरैशी ने आरोप लगाया कि आज खुशामदी लोग और मौका परस्त लोग ज्यादा है, जो केवल अपना फायदा देखते है कि टिकट मिल जाये, ओहदा मिल जाये, ऐसे लोगों की भरमार है। ऐसे लोगों ने ही लीडर को घे

महंगाई के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन : जन विरोधी नीतियों की कड़ी भर्त्सना

Image
भोपाल । लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के आव्हान के तहत स्थानीय इतवारा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया। " पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत कम करो ", " दूध, खाद्यान्न, तेल, बिजली की कीमत कम करो ", " महंगाई बढ़ाने वाली जन विरोधी नीतियों को बंद करो ", " महंगाई बढ़ाने वाली सरकार हाय हाय " की जोरदार नारेबाजी के साथ महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया । भाकपा सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर कहा कि " केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण ही हर रोज महंगाई बढ़ रही है । गरीबी ,बेरोजगारी से त्रस्त जनता पर महंगाई थोपना सरकार के अमानवीय चरित्र का प्रतीक है ।सरकार की बड़े पूंजीपतियों से सांठ-गांठ के कारण ही महंगाई बढ़ रही है ।भाकपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है ।हमारी मांग है कि महंगाई पर रोक लगाई जाए और बड़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं ।"  इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुन्ने खां, नवाबुद्दीन ,शिव शंकर मौर्य ,रूप सिंह चौहान ,फि

लापरवाही के हालात : फीस दुगुनी, परीक्षाएं अधूरी, मार्कशीट के लिए लंबा इंतजार

Image
भोपाल। मप्र मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की अवधारणा पर लापरवाही का पलीता लगता जा रहा है। इस बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने वाले राज्य ओपन स्कूल ने मनमानी कर मदरसा बोर्ड को बंद कराने के कगार पर पहुंचा दिया है। पहले से आधी परीक्षाओं के परिणाम समय पर नहीं आ पा रहे हैं। इसके इन परिणामों की अंकसूची जारी करने में कई कोताहियाँ की जा रही हैं। राज्य ओपन स्कूल द्वारा मदरसा छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। गौरतलब है कि मप्र मदरसा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की उर्दू माध्यम की परीक्षाएं वर्ष 2001 से वर्ष में दो बार राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित की जाती रही हैं। पिछले साल 2021 में कोविड महामारी का दंश झेलने के बाद मदरसा छात्रों को राज्य ओपन स्कूल के द्वारा यकायक परीक्षा शुल्क में दोगुनी वृद्धि कर दी गई। दोगुना शुल्क लेने के बावजूद भी जून 2021 की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा 5 माह पश्चात दिसम्बर 2021 में आयोजित की गई । लेकिन राज्य ओपन स्कूल द्वारा उक्त छात्रों की अंकसूचियां परीक्षा परिणाम घोषित होने के लगभग 3 माह भी पश्चात भी अब तक प्रेषित नहीं की गई हैं। जिसके कारण कई छात

माह-ए-रमजान का चांद नज़र आया : तोपों से हुआ ऐलान..!

Image
फाइल फोटो  भोपाल। शाबान माह की आखिरी तारीख को उलेमाओं ने चांद दिखाई की रस्म अदा की और इसके बाद रमजान माह शुरू होने का ऐलान कर दिया। शहर में इस बात की खबर पहुंचाने के लिए मस्जिदों से आतिशबाजी कर सांकेतिक तोप चलाई गई। इसके बाद रात से तरावीह की नमाज का सिलसिला शुरू हो गया है। माह ए रमजान को लेकर शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल पहल बढ़ गई है। राजधानी भोपाल में चांद देखकर इसका ऐलान करने वाली रुअते हिलाल कमेटी शनिवार शाम को मोती मस्जिद में जुटी। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अब्दुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली सहित उलेमाओं ने चांद देखने की रस्म पूरी की। इसके बाद देश और प्रदेश के अन्य शहरों से भी टेलीफोन पर इसकी तस्दीक करने के बाद चांद दिखाई देने और रमजान माह शुरू होने का ऐलान कर दिया। इकलौता शहर भोपाल, जहां होती है तोप की गूंज रियासत भोपाल के दौर से यहां सेहरी और अफतार का वक्त होने की सूचना तोप से देने का रिवाज रहा है। इसी परंपरा को आधुनिक दौर में आतिशबाजी के फटाकों की आवाज से पूरा किया जाता है। रमजान माह की शुरुआत और ईद का चांद दिखाई देने पर भी इसी तरह तोप से लोगों क

MP : भोपाल के बैरागढ़ इलाके में कपड़ा शोरूम की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग

Image
भोपाल । भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के मुख्य बाजार स्थित कपड़ों के शोरूम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। ये घटना सिंधी समाज स्कूल के पास स्थित ओवर टेक रेडीमेड गारमेंट नाम के शोरूम में हुई। शनिवार को बाजार बंद था। इसी बीच शोरूम की तीसरी मंजिल पर से लपटें और धुआं उठने लगा। यह देख वहां भीड़ लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आग दोपहर करीब 4.30 बजे लगी थी, और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।