सात दशक के हो चुके एबीवीपी ने अपने ध्येय में जोड़े मुस्लिम कार्यकर्ता
- देशभर के 6 कार्यकर्ताओं में इकलौता मुस्लिम मप्र से
भोपाल। नेक नीयत, मेहनत और लगन से किया गया कोई भी काम परिलक्षित भी होता है और रेखांकित भी किया जाता है। उचित समय आने पर इस काम को उचित सम्मान भी मिलता है। विद्यार्थियों के राजनीतिक समूह अभाविप ने अपने सफर के 75 बरस पूरे होने का ऐलान किया तो उन साथियों के नाम भी पुकारे गए, जो ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहे हैं।
राजधानी भोपाल के बाशिंदे सैयद इम्तियाज अली देशभर से चुने गए महज 6 कार्यकर्ताओं में से एक हैं। देशभर के बेहतर काम करने वालों में शामिल किए जाने वालों में शामिल इम्तियाज इकलौते मुस्लिम हैं। संगठन की मर्यादाओं को उचित सम्मान और लगन से काम करने के नाते इम्तियाज को जेएनयू के कोर्ट ऑफ मेंबर्स में भी शामिल किया जा चुका है। कचरा निष्पादन में कई नवाचार कर चुके इम्तियाज अभाविप से लेकर आरएसएस के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी महत्वपूर्ण मौजूदगी रखते हैं।
ध्येय से जुड़ा एबीवीपी इतिहास
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सात दशकों की यात्रा को दर्शाती पुस्तक 'ध्येय यात्रा' का विमोचन पिछले दिनों दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भाई पटेल अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी शामिल थे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में सामाजिक क्षेत्र के बड़े नाम, विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति, वरिष्ठ पत्रकार, बहुत से देशों के राजदूत, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री के साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपने कार्य से ऊंचाई हासिल किए सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पुस्तक को लेकर अतिथियों ने कहा कि ध्येय-यात्रा एक ऐसी पुस्तक है, जो 75 वर्षों के इतिहास को संकलित करने वाली पुस्तक है।
सेवा का सम्मान
इस अवसर पर परिषद से बनकर निकले ऐसे कार्यकर्ता, जो देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं, उनको मंच पर बुलाकर उनके कार्यों के बारे में बताकर सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में देशभर से कुल 6 लोगों को शामिल किया गया था। जिनमें मप्र से सैयद इम्तियाज अली को शामिल किया गया था।
Comments
Post a Comment