गृहमंत्री जी, हालात संभालिए, कुछ ठीक नहीं चल रहा है प्रदेश में : शहर काजी उलेमाओं के साथ मिले सरकार से


भोपाल।
पिछले कुछ माह से मध्यप्रदेश के सम्प्रदायिक हालात एवं मौजूदा कानूनी स्थिति बिगड़ती जा रही है। मुस्लिम समाज के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही को लेकर मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है।

काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर ये बात कही। उन्होंने बताया कि भोपाल में शाहिद कबाड़ी का मकान तोड़ना, ग्राम खमरिया में मुस्लिम समाज के घर-दुकाने तोड़ना, और वर्तमान में खरगोन और सेंधवा में एक तरफा कार्यवाही कर मुस्लिम समाज के घर-दुकाने तोड़ना और उन्ही को जेलों में डालना, जैसे हालात बने हुए हैं।


उन्होंने गृह मंत्री को अवगत कराया कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से ज्ञात होता है कि खरगोन घटना के दिन दोपहर में जब छोटा विवाद हुआ था तभी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर साम्प्रदायिक घटना को रोका जा सकता था।

शहर काजी के साथ मुलाकात के लिए शहर मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर आदि भी मौजूद थे। उन्होंने गृह को बताया कि भोपाल में बजरंग दल और अन्य हिन्दु संगठनों द्वारा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के का ऐलान किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्ग के विरुद्ध जुलूस इतवारा बुधवार से निकालने की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महिना चल रहा है और यह इलाके संकरे और संवेदनशील है। जिससे वर्ग विशेष में भय एवं बेचैनी का माहोल व्याप्त है। 

उलेमाओं ने निवेदन किया कि मप्र में एक वर्ग विशेष के मकान एवं दुकान तोड़ने की जो प्रथा चालू है वह कानूनी और मानवीय आधार पर उचित नहीं है, क्योंकि एक व्यक्ति विशेष के जुर्म की सजा उसका मकान दुकान तोड़ कर उसके माता पिता और मासूम बीवी बच्चों को नहीं दी जा सकती। इस प्रथा को तत्काल रोकने के निर्देश देने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि यह भी आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि सूत्रों से प्राप्त हुई विडियो जिसमें उपद्रवियों द्वारा मस्जिद पर पथराव किया जा रहा है, हमारा निवेदन है कि समाचार अनुसार सिर्फ एक वर्ग के लोगों पर कार्यवाही कर 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे वर्ग के लोग भी इस घटना में शामिल थे उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला