खरगोन हिंसा : सरकार की एकतरफा कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना , प्रताड़ितों को समुचित मुआवजे की मांग
भोपाल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के प्रकरण में मध्य प्रदेश सरकार की एकतरफा भेदभावपूर्ण कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच तथा प्रताड़ितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है । भाकपा ने आम जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील भी की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समय रहते सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं करने और सांप्रदायिक ,कट्टरपंथी ताकतों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं होने से ही खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा की यह भीषण वारदात हुई ।
इस प्रकरण में पुलिस और मध्य प्रदेश सरकार की एकतरफा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई अक्षम्य है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है ।भाकपा ने इस सांप्रदायिक हिंसक वारदात की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने और प्रताड़ितों को समुचित मुआवजा और पुलिस संरक्षण देने की मांग की है ।
भाकपा नेताओं ने कहा कि इस प्रकरण में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के गैर जिम्मेदाराना बयान अनुचित हैं ।आगामी वर्ष होने वाले मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले इस तरह के वारदातें होना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की एक नई चाल है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आम जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील की है ।
Comments
Post a Comment