नफरत की नई खेप : खरगोन के बाद अब भोपाल का माहौल बिगाड़ने की तैयारी, एफआईआर से आगे नहीं बढ़ी प्रशासनिक कार्यवाही

✍️क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल। खरगोन, सेंधवा और खमरिया में फैली नफरत की आंधी अभी थमी भी नहीं है और इधर तथाकथित हिंदूवादियों ने राजधानी भोपाल में माहौल बिगाड़ने की चेतवानी दे डाली है। सोशल मीडिया पर खुलेआम आतंक मचाने की चेतावनी देने वाले इन सिरफिरों के खिलाफ अब तक पुलिस और प्रशासन ने महज एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। राजधानी भोपाल से किए जा रहे इन नफरती आह्वान को लेकर वह नेता भी खामोश बैठे हैं, जो खरगोन मामला होने पर एक धर्म विशेष को मिट्टी में मिला देने की हुंकार भर रहे थे।

सोशल मीडिया के विभिन्न साइट्स पर एक पोस्ट लगातार शेयर की जा रही है। शहर में नफरत फ़ैलाने और यहां की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली ये पोस्ट खुद को हिंदू कहने वाले एक तथाकथित धर्म रक्षक प्रमोद हिंदू ने शेयर की है। करीब 30 लोगों को टैग करते हुए की गई इस पोस्ट में खुले तौर पर चेतावनी दी गई है कि 16 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस का रुख इतवारा, मंगलवारा और इस्लामपुरा होगा। इस सिरफिरे ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है कि इस जुलूस के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाकों में भगवा लहराया जाएगा।


प्रशासन का खामोश समर्थन

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट को लेकर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन उसके लिए उज्जैन, रायसेन या खरगोन सेंधवा जैसी सख्ती दिखाई नहीं दे रही है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश वर्मा कहते हैं कि सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने की परंपरा से बाहर आकर मामले में समय रहते सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले तौर पर नफरती बातें करने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि भविष्य में दूसरे लोग ऐसी कोशिश से बचें। मप्र कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के रईस ए आजम ने कहा है सोशल मीडिया की इन पोस्ट को प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए उल्लेखित आयोजन के लिए अनुमति देने से बचना चाहिए। इस तरह की नफरत फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर सरकार और प्रशासन को अपना रवैया स्पष्ट कर देना चाहिए।

खामोश हैं हिंदूवादी नेता

खरगोन, सेंधवा और खमरिया मामले में चीख चीखकर दंगाइयों, उपद्रवियों और नफरत फ़ैलाने वालों को जमीन में गाड़ देने की चेतावनी देने वाले राजधानी के हिंदूवादी नेता अब खामोश बैठकर तमाशा देख रहे हैं। नफरत फ़ैलाने वालों में जाति, धर्म और वर्ग का भेदभाव कर ये नेता साबित कर रहे हैं कि इनका मकसद सिर्फ सियासी साजिशें करना है और इससे महज अपने राजनीतिक फायदे उठाना है।

देर से जागी पुलिस, अब भी अधूरी कार्यवाही

फेसबुक पर प्रमोद हिंदू नामक यूजर ने विवादित पोस्ट किया था।इसी को लेकर भोपाल के एक युवक अनस अली ने भोपाल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही करने की मांग की।पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को ट्विटर पर शेयर करते हुये लिखा है कि मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवारा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला