बहुत बीमार है कांग्रेस, पार्टी को एक मेजर आपरेशन की जरूरत : अजीज कुरैशी

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस लीडर एवं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने कहा कि सोनिया गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लगातार बने रहना पार्टी हित में है। कुरैशी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखना है और पार्टी को ऊंचाई तक ले जाना है तो यह सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही संभव है। नेतृत्व परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि सोनिया एक नोबल लीडर हैं, उनके मुकाबले का कोई लीडर पार्टी में नहीं है। सोनिया गांधी आशा की किरण हैं, पार्टी की आशा है और वह पार्टी के लिए विश्वास है भरोसा है। सोनिया को अलग करने से पार्टी नहीं चल पाएगी। एक सवाल के जवाब में कुरैशी ने कहा कि पार्टी को एक मेजर ऑपरेशन की जरूरत है। पार्टी अपने हाथों कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीन पर काम करने वाले लीडरशिप ही गायब है। सबसे पहले इनको जिंदा करने की जरूरत है। इनपर खास ध्यान देने की जरुरत है। कुरैशी ने आरोप लगाया कि आज खुशामदी लोग और मौका परस्त लोग ज्यादा है, जो केवल अपना फायदा देखते है कि टिकट मिल जाये, ओहदा मिल जाये, ऐसे लोगों की भरमार है। ऐसे लोगों ने ही लीडर को घेरे में ले रखा है। कांग्रेस पार्टी को एक मेजर ऑपरेशन करने की जरूरत है और मौका परस्त लोगों को निकाल बाहर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की पार्टी के आज के हालात के लिए पार्टी के ही लोग जिम्मेदार हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने अधिकतर समय शासन किया और बड़े बड़े ओहदे पर रहे, केंद्रीय मंत्री रहे, चेयरमैन रहे, सांसद रहे, विधायक रहे। सेक्रेटरी और जनरल सेक्रेटरी रहे, सरकार चलाया जो चाहा किया और आज कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं। कुरैशी ने कहा कि ग्रुप 23 के लोगों ने राजीव गाँधी से नज़दीकी बना कर, नरसिम्हा राव से नजदीकी बना कर या फिर मनमोहन सिंह और सोनिया से नज़दीकी बनाकर पूरा फायदा उठाया। ये लोग जो प्रस्ताव लेकर जाते थे मैडम मान लेती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यही लोग केवल एयर कण्डीशनर की पॉलिटिक्स कर रहे हैं, जनता से मिलने का उनके पास समय नहीं है। जनता दूर दराज़ से चल कर इनके दरवाजे पर पहुंचती है लेकिन ये नेता मिलना तक गवारा नहीं करते। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला