सुलगता खरगोन : अब कट्टरता के नाम पर व्यापारियों से आह्वान, मुसलमानों को न राशन दें, न पेट्रोल
- हिंदूवादी संगठनों का दबाव, मुस्लिमों के साथ करेंगे कारोबार तो होगा सोशल बायकाट
भोपाल। रामनवमी जुलूस पर हुए कथित पत्थरबाजी और उसके बाद भड़की हिंसा से अभी खरगोन पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया है। ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने स्थानीय कारोबारियों को टेलीफोन पर धमकाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बातचीत के ऑडियो में कथित हिंदूवादी नेताओं द्वारा व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को राशन या पेट्रोल डीजल दिया तो उनका सोशल बायकाट कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में एक कथित हिंदूवादी नेता खुद को कलाकार बताते हुए गोल बिल्डिंग स्थित एक व्यापारी पर नाराजगी जाहिर करता सुनाई दे रहा है। इसका व्यापारी से सीधा सवाल है कि उसने आखिर मुस्लिम समुदाय के लोगों को राशन कैसे विक्रय किया। फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा व्यापारी को कट्टरता का पाठ पढ़ाते हुए कहा जा रहा है कि उन लोगों की तरफ से हमारी रैली पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं, ऐसे में हमारा धर्म कहता है कि हम इस समाज के लोगों के साथ कारोबार न करें। कथित हिंदूवादी नेता ने व्यापारी को ये भी चेताया है कि भविष्य में इस तरह की क्रिया। उसके द्वारा की गई तो हिंदू समाज के लोग उसके खिलाफ भी मोर्चा निकलेंगे। नेता ने व्यापारी को ये भी कहा कि वह अपनी दुकान पर पोस्टर चस्पा करें, जिसपर ये लिखा जाए कि यहां किसी मुस्लिम व्यक्ति को कोई सामान नहीं बेचा जाएगा।
व्यापारी बताता रहा परेशानी, नेता ने एक न सुनी
वायरल ऑडियो में जिस व्यापारी को कॉल किया गया है, वह लगातार इस बात का स्पष्टीकरण देता सुनाई दे रहा है कि लोग परेशान हो रहे थे, इसलिए कर्फ्यू से मिली मोहलत में उसने सबको सामान बेच दिया। कमजोर और दबी हुई आवाज वाले व्यापारी की किसी दलील को कथित नेता ने नहीं सुना और भविष्य में ऐसा होने पर खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है।
बिक्री का हुआ था वीडियो वायरल
कथित हिंदूवादी नेता और व्यापारी के बीच हुई बातचीत के इस ऑडियो से ये स्पष्ट हो रहा है कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान कारोबारियों पर नजर रख रहे हैं। साथ ही ऐसे व्यापारियों के वीडियो बनाकर अपने ग्रुप्स में शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने इस अवधि में मुस्लिम ग्राहकों को समान बिक्री किया है। इन्हीं वीडियो के आधार पर व्यापारियों को चिन्हित कर अब उनको फोन पर धमकाया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के साथ कारोबार करने से रोका जा रहा है।
Comments
Post a Comment