महंगाई के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन : जन विरोधी नीतियों की कड़ी भर्त्सना
भोपाल । लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के आव्हान के तहत स्थानीय इतवारा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया।
" पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत कम करो ", " दूध, खाद्यान्न, तेल, बिजली की कीमत कम करो ", " महंगाई बढ़ाने वाली जन विरोधी नीतियों को बंद करो ", " महंगाई बढ़ाने वाली सरकार हाय हाय " की जोरदार नारेबाजी के साथ महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
भाकपा सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर कहा कि " केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण ही हर रोज महंगाई बढ़ रही है । गरीबी ,बेरोजगारी से त्रस्त जनता पर महंगाई थोपना सरकार के अमानवीय चरित्र का प्रतीक है ।सरकार की बड़े पूंजीपतियों से सांठ-गांठ के कारण ही महंगाई बढ़ रही है ।भाकपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है ।हमारी मांग है कि महंगाई पर रोक लगाई जाए और बड़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं ।"
इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुन्ने खां, नवाबुद्दीन ,शिव शंकर मौर्य ,रूप सिंह चौहान ,फिदा हुसैन ,लखन सिंह रघुवंशी ,सईद खां , मोहम्मद यूसुफ ,शेर सिंह , महेश कुमार , रमेश चंद्र ,अनीस कुरेशी , रियाज अहमद ,श्रवण कुमार , नफीस ,वसीम खां ,असलम ,मंसूर खान ,नरेश राव , इलियास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए ।
Comments
Post a Comment