Posts

Showing posts from May, 2022

दिवंगत पत्रकार सुभाष के घर पहुँचे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी

Image
दिवंगत पत्रकार के माता-पिता से मिलकर दिया सांत्वना  'लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बखरी ,बेगूसराय,(बिहार)।  निर्भीक युवा पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिश है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सुभाष जिस बेबाकी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करते थे वह आज के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उक्त बातें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार के बखरी स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता के बीच संवेदना प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुभाष की व्यवहार कुशलता एवं  ईमानदारी हमें उनकी याद दिलाती रहेंगी। उक्त अवसर पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर प्रमंडल सचिव गणेश शंकर दत्त ईश्वर,वरिष्ठ पत्रकार नलिनी रंजन ने पीड़ि

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज मंडल अध्यक्ष नवीन सारस्वत एवं मंडल महासचिव रोशन खान चुने गए

Image
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज की नई मंडल कार्यकारिणी घोषित पत्रकारों को समाज के आईने के रूप में कार्य करना चाहिए: सलमान अहमद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार हितों की प्रखर आवाज़ के रूप में अपनी पहचान बना ली है।ये उसी का नतीजा है कि संगठन के प्रति पत्रकारों का भरोसा बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज मंडल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद की मेहनत का असर दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों एसोसिएशन की कई नये पत्रकारों ने सदस्यता ली है और आगे भी कार्यरत पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद के निर्देशन में और इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर प्रयागराज मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन के नूरउल्लाह रोड स्थित कार्यालय में एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के जिला संरक्षक शाहिद नकवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक चर्चा के साथ प्रयागराज मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया।शहर के वरिष्ठ पत्रकार और संपादक नवीन सारस्वत को प्रयागर

पूर्व CM एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज करेंगे "निमाड़ की बेटी" रिना सेन का सम्मान

Image
स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीत कर रिना ने रोशन किया समाज और देश का नाम  ✍️ धार सैयद रिजवान अली मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ का एक दिवसीय राजनीतिक संवाद सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभा कक्ष में आज 31 मई मंगलवार प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। प्रकोष्ठ के धार जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम में निमाड़ की बेटी रीना सेन का मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान किया जाएगा। बता दें कि महेश्वर विधानसभा के छोटे से ग्राम मोगावां की रहने वाली सेन समाज की बेटी रीना सेन ने इस वर्ष 7 से 9 जनवरी को सीहोर जिले के नेहलाई घाट नर्मदा रिवर पर 15 राज्यों के 250 प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना एवं समाज का नाम रोशन किया, इसी प्रकार रीना ने एशियाई ओलंपिक चैंपियनशिप जो थाईलैंड में आयोजित हुई थी, इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 देशों के प

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा - हम हिन्दू हैं, परंतु धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते

Image
भोपाल(मध्य प्रदेश)। भाजपा, पैसा, पुलिस, प्रशासन और प्रेस की आड़ लेकर दबाव-छिपाओं की राजनीति कर रही है। भाजपा का चुनाव के समय एजेंडा कुछ रहता है और सत्ता में आने के बाद कुछ और। हम हिंदू है और यह बड़े गर्व के साथ कहते है। परन्तु हम इसे राजनीति के म्ंच पर कभी नहीं लाते है। बीजेपी हमारे मजबूत भारतीय समाज को बाँटने का काम करती है। अधिवक्ता संविधान और कानून का ज्ञाता होता है, वह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था के रूप में होता है। अधिवक्ता समाज के रक्षक हैं, संस्कृति के रक्षक हैं , उनका सभी वर्ग एवं समाज के लोगों से सीधा संवाद रहता है जो कानून के माध्यम से शोषित, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करता है। शिवराज सिंह ने पिछड़ा वर्ग को पंचायत और निकाय चुनाव में केवल 9- 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, ओबीसी आरक्षण को लेकर झूठ परोस रहे हैं और बधाई के पोस्टर लग रहे हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्ममेलन में कहीं। इस अवसर पर विवेक तन्खा ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग की प

BHOPAL : सेवा रत्न सम्मान से नवाजे गए विजय कुमार, हुई प्रशंसा

Image
अखिल भारतीय श्री गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न  ✍️ सिटी रिपोर्टर  भोपाल(मध्य प्रदेश) । अखिल भारतीय श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के तत्वधान में समाज का युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा सेवा रतन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह में विजय कुमार मालवीय को समाज सेवा रत्न से नवाजा गया। विजय कुमार भारतीय सेना के एमईएस में साइन राइटर की पोस्ट से 2019 में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन देश सेवा, शासकीय सेवा एवं समाजसेवा में समर्पित किया है। उनके पिता ठेकेदार रामसिंह मालवीय एक समाजसेवी थे। सम्मान समारोह में विधायक गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक सीताशरण शर्मा, गयाप्रसाद मालवीय संरक्षण अखिल भारतीय महासभा, रमेश मालवीय अखिल भारतीय महासभा अध्यक्ष भोपाल, विनय मालवीय, प्रेम नारायण मालवीय, अखिल मालवीय, राजेश मालवीय इंदौर सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

दो साल में हज सफर हो गया दोगुना महंगा : हवाई किराए से लेकर रियाल रेट तक पर महंगाई

Image
✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल(मध्य प्रदेश) । कोरोना काल की दो साल की छुट्टी मनाकर आया हज सफर दोगुना महंगा हो गया है। पिछली बार हुए खर्च से लगभग दोगुने हो चुके खर्च की बड़ी वजह में हवाई किराए से लेकर रियाल तक की दर बढ़ जाना शामिल है। लगातार बढ़ती सफर राशि ने कई ख्वाहिशमंद हज आवेदकों के रास्ते रोकना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हज यात्रा 2022 के लिए सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदकों से 3.76 लाख रुपए की राशि की दरकार की है। इसमें पहली किश्त के तौर पर 81हजार रुपए और दूसरी किस्त के रूप में 1.20 लाख रुपए प्रति आवेदक जमा करवाए जा चुके हैं। जबकि अंतिम किस्त के रूप में 1.75 लाख रुपए और जमा कराने की ताकीद आवेदकों को की गई है। हज कमेटी ने इस राशि में फिलहाल करीब 5 फीसदी की घाटबढ़ होने की भी उम्मीद जताई है। जानकारी के मुताबिक हज 2022 के लिए जमा कराई जा रही ये राशि पिछले हज से करीब दोगुनी है। हज 2019 के दौरान प्रति हाजी 2.35 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इस दौरान ग्रीन कैटेगिरी के आवेदकों का हज भी 2.70 लाख रुपए में पूरा हो गया था।  महंगा इसलिए हुआ हज हज 2019 के दौरान एयरफेयर कम होने की वजह से हाजियों को कम

मध्य भारत में कांग्रेस ने फिर की मुस्लिम उपेक्षा, भाजपा बना चुकी दो राज्यसभा सांसद : राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक दिया मौका

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। खुद को सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर मोड़ती कांग्रेस अपने बड़े वोटबैंक से विमुख होती जा रही है। करीब 26 सालों की अवधि में कांग्रेस ने लगातार मुस्लिमों का सियासी प्रतिनिधित्व कम करते हुए खत्म की कगार पर पहुंचा दिया है। इसके विपरीत कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी कही जाने वाली भाजपा लगातार मुस्लिमों को आकर्षित भी कर रही है और उनको अलग अलग प्लेटफार्म पर उपकृत भी कर रही है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 1999 तक मध्य भारत क्षेत्र में मुस्लिमों के पास करीब 29 विधासभा की बागडोर हुआ करती थी। अलग अलग कालखंड में संसद में भी इन्हें प्रतिनिधित्व दिया गया है। मुस्लिम हितैषी कही जाने वाली कांग्रेस ने धीरे धीरे अपना दायरा संकुचित करना शुरू किया और अब प्रदेश में महज दो विधानसभा तक ये पहुंच रह गई है। आरिफ अकील और आरिफ मसूद की विधानसभा पहुंच में भी पार्टी का उपकार कम और इन दोनों नेताओं की व्यक्तिगत पकड़ ज्यादा कही जाना चाहिए।  चूके या चौंकाया प्रदेश से एक राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस किसी मुस्लिम व्यक्ति को मौका देकर अपने ऊपर लगे मुस्लिमों से छिटकने के आरोप को खारिज कर सकती थी। पार्टी के प

INDORE : सलीक़े से सजी नौ रागों की संगीत महफ़िल

Image
'ख़ालिस संगीत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के मकसद से  वजूद में आई संस्था परिवर्तन' ✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर(मध्य प्रदेश)। जालसभा गृह पर संस्था परिवर्तन की मेज़बानी में नौ रागों पर आधारित शास्त्रीय संगीत की महफ़िल राग नवरंग बहुत सलीके से सजाई गई। ख़ास बात यह रही कि इसमें मंच पर रिवायती अंदाज़ का वह सारा साज़ो-सामान मौजूद था। जिससे संगीत निखरता है। बेहतरीन गानों की फेहरिस्त, बढ़िया ड्रेसअप पहने उम्दा गलुकार, बाकमाल साज़िंदे और संजीदगी भरा संचालन, इसके साथ श्रोताओं द्वारा क़लमकरो की हौसला अफजाई ने महफ़िल को कामयाब बना दिया। जिस तैयारी से गाने सुनाए गए वह बता रहा था कि रियाज़ के नतीजे ऐसे बेहतरीन होते हैं। संगतकारों की आवाज़ की रेंज के मुताबिक उंगलियां चल रही थी।  संस्था के अध्यक्ष मनीष काबरा ने बताया कि शहर में सांस्कृतिक संगीत महफ़िल सजाने और ख़ालिस संगीत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के मकसद से संस्था परिवर्तन वजूद में आई है और इसी जज़्बे से यह महफ़िल संगीत से रोशन की गई। नवरंगी राग महफ़िल में राजेंद्र गलगले, मनीष काबरा, संदीप कनोजिया, अनुभा खंडिलकर और दीपिका तिवारी की आवाज़ों ने ख़ूब समां बंधा। महफ़ि

धोखेबाज बिल्डरों ने महिला डॉक्टर को भी नहीं बख्शा, अब दे रहे हैं धमकियां

Image
पीड़ित महिला डॉक्टर  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। बेखौफ धोखेबाज बिल्डरों ने अपने जाल में एक महिला डॉक्टर को भी उलझा लिया। लाखों रुपए वसूलने के बाद उक्त डॉक्टर को संबंधित प्लॉट का कब्जा नहीं दिया गया। साथ ही एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच दिया गया है। महिला डॉक्टर द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर कोई सरकारी कार्यवाही तो नहीं हुई, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी हैं। महिला डॉक्टर मांडवी साहू ने गत दिनों पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया है कि रामदास साहू उर्फ राहुल, अनुज साहू, रोहित शर्मा, अंतेश नामक बिल्डरों से उन्होंने अस्पताल निर्माण के लिए एक प्लॉट खरीदा था। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में स्थित इस प्लॉट और इसके आसपास स्थित जमीन की जानकारी लेने पर डॉ मांडवी को पता चला कि उक्त बिल्डर्स धोखेबाज हैं और अब तक करीब 450 लोगों से धोखाधड़ी करके 60=70 करोड़ रुपए का घोटाला कर चुके हैं।  स्टे के बाद भी हो रहा निर्माण डॉ मांडवी ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाना बिलखिरिया में की थी। इस मामले में उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त

मैं चाहे ये करूं... मैं चाहे वो करूं... मरीज की मर्जी !

Image
मरीज घोटाला : काम सरकारी अस्पताल के लिए, चाकरी कर रहे निजी हॉस्पिटल की ✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल। सरकार ने भले ही घायलों और मरीजों की जान बचाने के लिए एंबुलेंस सेवा 108 शुरू की हो, लेकिन इसका संचालन करने वाली कंपनी जय अंबे निजी अस्पतालों को मरीज उपलब्ध कराने के सौदे पर उतर आई है। 21 हजार रुपये पंजीयन शुल्क लेकर साल भर तक मरीज इन निजी अस्पतालों को पहुंचाने का अनुबंध किया जा रहा है। दरअसल कंपनी सेवा शर्तों के एक प्रविधान का बेजा फायदा उठा रही है, जिसमें उसे मरीज की लिखित सहमति पर मरीज या उसके अटेंडर के बताए निजी अस्पताल में छोड़ने की छूट दी गई है। कंपनी ने इस प्रविधान को अपनी आय का जरिया बनाते हुए प्रदेश भर में अस्पतालों से अनुबंध शुरू कर दिए हैं। इस तरह प्रदेश के हजारों अस्पतालों से कई करोड़ की वसूली की तैयारी है। अनुबंध के लिए तीसरी कंपनी को दिया काम जय अंबे ने निजी अस्पतालों से सौदेबाजी के लिए आरांश सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को अधिकार पत्र देते हुए काम पर लगाया है। आरांश, निजी अस्पतालों को ईमेल करके रेफरल सेंटर बनने का आफर दे रही है। इसके तहत जय अंबे का प्राधिकार पत्र और अन्य दस्तावेज ब

ऑनलाइन ठगी : शिकायत के बाद बीच रास्ते भाग रहे ठगे गए लोग

Image
आकर्षित करने वाली कमसिन बालाओं के नाम पर बनती है प्रोफाइल ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी के लोगों के साथ ऑन लाइन ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 1 जनवरी 2019 से लेकर मार्च 2022 तक कुल 39 महीनों में ऑन लाइन ब्लैकमेलिंग की करीब 150 शिकायतें भोपाल के सायवर थाने में की जा चुकी हैं। इन शिकायतों में से महज तीस शिकायतों का ही पुलिस निराकरण कर सकी है। अधिकारियों का तर्क है कि शिकायत के बाद अधिकांश फरियादी आगे कार्रवाई कराने से इनकार कर देते हैं। उन्हें बदनामी का डर रहता है। लिहाजा ऐसे आवेदनों की नस्ती बना दी जाती है। मजबूत फरियादी मिलने पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे तक पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार आम तौर पर क्रेडिट कार्ड अपडेट, केवायसी अपडेट, लॉटरी खुलने आदि का झांसा देकर और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी जैसी वारदातें की जाती हैं। इसी के साथ शादी कराने के नाम पर और ओएलएक्स पर सस्ती कारें बेचने का झांसा देकर भी कई वारदातें की गई हैं। इस प्रकार की अधिकांश वारदातों को पुलिस ने ट्रेस भी कर लेती है। वहीं सोशल साइट पर दोस्ती के बाद वीडियो कॉलिंग पर अश्लील व

यह भी खूब रही : दिन में डीजीपी ने की तारीफ, रात को रिश्वत लेते धरा गया एसआई

Image
✍️क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। सीहोर जिले के श्यामपुर थाना प्रभारी एसआई अर्जुन जायसवाल की डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दिन में जमकर तारीफें की थी, वही थाना प्रभारी रात में रिश्वत लेते हुए धरा गए। लोकायुक्त की टीम ने उन्हें एवं उनके साथी होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक न तो उन्हें निलंबित किया गया था और न ही कहीं पर अटैच किया गया था। थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल एक चोरी गई बोलेरो गाड़ी की रिपोर्ट लिखने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। बताया जा रहा है कि एसआई एवं श्यामपुर थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल पर पहले भी रिश्वत के गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें महत्वपूर्ण थाने में पदस्थ करके रखा गया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना ने सीहोर जिले के श्यामपुर का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्यामपुर थाने सहित थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल की तारीफें भी की थीं, लेकिन थाना प्रभारी अपनी तारीफ ज्यादा देर तक नहीं पचा पाए और रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हाथों चढ़ गए।

राज्यसभा : सीट 3, घमासान 230 जैसा, कांग्रेस ने जताया तंखा पर फिर भरोसा

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। इस बार भी बीजेपी से दो और कांग्रेस से एक सदस्य राज्यसभा जा सकता है। लेकिन इस बार ये चेहरे कौन होंगे, यह बड़ा सवाल है। दोनों ही पार्टियों को अपने खाते में आई सीटों के दम पर कई समीकरण साधने हैं। एक समीकरण आदिवासी या पिछड़े वर्ग को मौका देने का है दूसरा किसी युवा चेहरे को उतारने का। बीजेपी के पास दो सीटें हैं लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही विकल्प है और नेताओं की फेहरिस्त लंबी है। दोनों ही पार्टियों के लिए सिर्फ इन तीन सीटों के लिए मुफीद उम्मीदवार तलाश पाना आसान नहीं है। सीटें कम हैं लेकिन मारामारी उतनी ही है, जितनी 230 विधानसभा सीटों के लिए होती है। कांग्रेस पहुंची नतीजे पर कांग्रेस ने अपनी एक राज्यसभा सीट के लिए नाम तय कर लिया है। पार्टी ने मौजूदा सदस्य विवेक तंखा के नाम पर सहमति की मोहर लगा दी है। इसके लिए शनिवार शाम को कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारी की सूची जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि मप्र से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा का नाम तय होने के बाद वे सोमवार को अपना नामां

हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 24वां उर्स 30 मई सोमवार को

Image
"इरादे रोज बनते हैं और बन कर टूट जाते हैं,  वही बाकानेर जाते हैं जिन्हें काजी बाबा बुलाते हैं।"  ✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर धार (मध्य प्रदेश) । उर्स कमेटी बाकानेर,कौमी एकता कमेटी एवं करम मौला कमेटी के तत्वावधान में हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 24 वां उर्स हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा।  कमेटी के जाकिर कुरैैशी (धरमपुरी) ने बताया कि 30 मई सोमवार को हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह के आस्ताने मुबारक पर बाद नमाज़-ए-फजर के कुुरआन खानी,बाद नमाज़-ए-जोहर के ग़ुस्ल व संदल की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद, बाद नमाज़-ए-असर चादर शरीफ पेश कर फातेहा खानी होगी। उन्होंने बतााय कि बाद नमाज़-ए-मग़रिब के लंगर खाना होगा। शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारा सभी जायरीन (श्रद्धालुओं) के लिए रहेगा। कमेटी के डॉ. मुश्ताक अली हुसैनी एवं सुधीर वैद्य ने सभी कौम के लोगों से शुद्ध शाकाहारी लंगर में शिरकत फरमाने की अपील की है। 

BHOPAL : पानी को तरसी राजधानी

Image
40 फीसदी हिस्से में सप्लाई नहीं, गड्‌ढों में भरा पानी पीने को मजबूर लोग  ✍️ विशेष संवाददाता भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की करीब 10 लाख आबादी दूसरे दिन शनिवार को भी पानी के लिए तरस गई। नर्मदा लाइन से जुड़े 125 इलाकों में आज भी पानी की सप्लाई नहीं हुई। दोपहर 2 बजे तक टॉवर खड़े हुए, लेकिन लाइन नहीं जोड़ी गई। ऐसे में टंकियां नहीं भर पाएगी और सप्लाई नहीं की जाएगी। इसलिए रविवार को ही लोगों को पानी मिलने की संभावना है। पानी के लिए निगम के टैंकर भी खाली है। जलस्रोतों में पानी नहीं होने से निगम टैंकर नहीं भरवा पा रहा है। इस कारण 100 से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हो गई हैं। इधर, शनिवार को पूरे दिन लोग पानी को लेकर तरस गए। एलआईसी कार्यालय बी-सेक्टर पिपलानी भेल खजूरीकलां रोड के पास लोग गड्‌ढों से पानी भरने को मोहताज हो गए। इस इलाके में भी पानी नहीं पहुंचा। दूसरी ओर नगर निगम की हेल्पलाइन पर पानी से जुड़ी कुल 100 से अधिक शिकायतें पहुंचीं। इसके अलावा हर वार्ड से लोग पानी के टैंकर के लिए अफसरों से संपर्क करते रहे, लेकिन निगम के टैंकर ही खाली हो गए। जलस्रोतों में पानी ही नहीं बचा। अहमदपुर स्थित पंप हा

अमन व भाईचारे की दुआ के साथ हज़रत दावलशाह वली के उर्स का आगाज़

Image
हिन्दू - मुस्लिम एकता एवं भाईचारे का जीवंत उदाहरण है सिरपुर तालाब की पवित्र दरगाह  ✍️ ताहिर सिद्दीकी  इंदौर(मध्य प्रदेश) । सिरपुर तालाब स्थित सूफी बुजुर्ग हजरत दावल शाह वली की दरगाह पर चार दिवसीय सालाना उर्स 29 मई तक राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ मनाया जाएगा। उर्स की शुरुआत शाम को असर की नमाज़ बाद चादर पेश करने के साथ हुई। दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन,भाईचारे और ख़ुशहाली की दुआ मांगी गयी। इस मौके पर उर्स कमेटी के संयोजक हाजी सोहराब पटेल, अध्यक्ष हाजी सादिक़ पटेल, उपाध्यक्ष दिलावर पटेल, कोषाध्यक्ष एहसान ठेकेदार, सचिव सादिक अली, कुदरत कबाड़ी, सिंहासा के सरपंच घनश्याम पटेल, फ़ारूक़ पटेल, सन्नी पटेल, जावेद बाबा वारसी, अनीकुर्रेह्मान, लेखराज गहलोत, मदन चौधरी, सोहेल पटेल, हाजी राहुल चौधरी, नारायण भाई सहित बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम एक साथ नज़र आये। इससे पहले चादर का परम्परागत जुलूस बांक की मक्का मस्जिद से निकला।

तहरीक दावते इस्लामी हिन्द ने दी पहले चरण की ट्रेनिंग, सिखाया गया हज अदा करने का तरीका

Image
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के हज यात्रियों को इमामबाड़ा इस्टेट मस्जिद मियां बाज़ार में तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की ओर से पहले चरण की हज ट्रेनिंग दी गई। हज के अहम अरकान व फजीलत पर रोशनी डाली गई। ट्रेनिंग 29 मई, 2 व 5 जून को भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक दी जाएगी। अगले चरण में एहराम के अहकाम‌ व प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमराह की फजीलत, उमराह का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा व मरवा पर चक्कर का तरीका, हलक और तकसीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफा, मुजदलफा, मिना के वकूफ, मदीना मुनव्वरा की बाअदब हाजिरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।  हज ट्रेनर हाजी मो. आज़म अत्तारी ने कहा कि हज बेहद अहम इबादत है। इसमें सबसे अहम खुलूस है। दिखावे का नाम हज नहीं है। हज अल्लाह की रज़ा के लिए है। पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि मकबूल हज करने वाला ऐसा होता है मानो आज ही मां के पेट से पैदा हुआ हो। उसके सभी गुनाह माफ हो जाते हैं। उन्होंने हज पर ले जाने वाले सामानों की लिस्ट व तैयारी, तलबिया यानी 'लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक' का अभ्यास कराया। सफर की सुन्नत, आदाब व दुआ

इंदौर के सिरपुर तालाब पर हज़रत दावलशाह वली का उर्स आज से

Image
मुशायरा और कव्वाली की सजेगी महफिल  ✍️ ताहिर सिद्दीकी  इंदौर(मध्य प्रदेश) । सिरपुर तालाब स्थित सूफी बुजुर्ग हजरत दावल शाह वली की दरगाह पर सालाना उर्स 26 से 29 मई तक राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ मनाया जाएगा। उर्स कमेटी के संयोजक हाजी सोहराब पटेल, अध्यक्ष हाजी सादिक़ पटेल, उपाध्यक्ष दिलावर पटेल, कोषाध्यक्ष एहसान ठेकेदार, सचिव सादिक अली, कुदरत कबाड़ी ने बताया उर्स की शुरुआत 26 मई को शाम 6 बजे चादर पेश करने ल साथ होगी। चादर का परम्परागत जुलूस बांक की मक्का मस्जिद से निकलेगा। 26 मई को ही रात में मुशायरे की महफ़िल भी सजेगी। जिसमें शायर सूफियाना कलाम पढ़ेंगे।  इस उर्स में कव्वाली की खूबसूरत महफ़िल भी सजेगी। जिसमें मुल्क के नामवर कव्वाल शिरकत करेंगे।  उत्तरप्रदेश के मशहूर कव्वाल जुनेद सुल्तानी और इंदौर के आफताब क़ादरी की कव्वाली 27 मई को रात 9 बजे से होगी। जलालाबाद के मक़बूल कव्वाल सरफ़राज़ अनवर भी इंदौर आ रहे हैं। फनकार सरफ़राज़ अनवर और भोपाल के मुकर्रम वारसी 28 मई को रात 9.30 बजे से सूफियाना कव्वाली सुनाएंगे। सरफ़राज़ अनवर इन दिनों देश भर में कव्वाली की महफ़िल लूट रहे हैं। मुल्क के मक़बूल कव्वाल अक़ीदत,मोह

गोल्ड मेडलिस्ट सैयद अयान अली शाह सम्मानित

Image
डिस्कवरी वाइल्ड लाइफ द्वारा दिया गया गोल्ड मेडल  फोटोग्राफी की दुनिया में कमाया नाम, वन्य जीवों को किया कैमरे में कैद  ✍️ सेराज अहमद कुरैशी  गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश) ।  मानवाधिकार संगठन द्वारा इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख अली शाह के बेटे सैयद अयान अली शाह को डिस्कवरी वाइल्ड लाइफ द्वारा गोल्ड मेडल पाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले जो अपने कलाकृतियों से वन जीवों पर अलग-अलग तस्वीरों को कैमरे में कैद कर रिकॉर्ड बनाया शेरों की लड़ाईयों को भी अपने कैमरे में कैद किया जिस पर डिस्कवरी ने उसे पसंद किया । आज इस मौके पर मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी एवं मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन के कुशल नेतृत्व में मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सय्यद अदनान फारूक अली शाह (मियां साहब )के आवास पर पहुंचकर सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश नाट्य अकादमी के पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तवा , भोजपुरी एसोसिएशन के भाई शिवेंद्र पाण्डेय ,विजय श्रीवास्तव (पूर्व विध

पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च

Image
पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन  ने फूंका आंदोलन का शंखनाद मंसूरचक, बेगूसराय, (बिहार) । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं बखरी के पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने,आश्रित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने,परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय बिहार के बैनर तले मंसूरचक प्रखंड परिसर से शांतिपूर्ण वातावरण के साथ कैन्डल मार्च निकाला गया। जो मंसूरचक फाटक चौक,गणपतौल,थाना रोड तक निकाला गया।  श्रद्धांजलि सभा का वीडियो यहां देखें -  कैन्डल मार्च में समाजसेवी,समाजिक कार्यकर्ता,पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस कप्तान से किया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने कहा कि पूरे बिहार के पत्रकार असुरक्षित हो चुके हैं। अपराधियों का बोल-बाला कलमकारों पर हाबी होता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दिया तो इंडिय

जयस संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा परिणय सूत्र में बंधे, CM शिवराज भी पहुंचे

Image
बाकानेर, धार। राष्ट्रीय आदिवासी नेता और जनमानस के प्रिय जयसं राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर के कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा का आज विवाह संपन्न हुआ। जिसमें आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही विभिन्न प्रकार की विधा रखने वाले लोक कलाकारों ने विवाह में चार चांद लगा दिए। विभिन्न प्रस्तुतियों ने वहां पर आए मेहमानों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ अलावा ने सभी प्रिय जनों को सम्मान सहित साफा बंधवाया और उनका आदर किया।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह,  पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह , भाजपा नेता दीदी रंजना बघेल, कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता अयाज अगवान, राधेश्याम मुवेल, राजेश पवार, पत्रकार अभिनेता मयंक साधु,केश शिल्पी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सेन, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद अयाज खान, केदार पाटीदार  समेत कई राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

अकीदत की बाल हठ : किसी ने की रोजे की शुरुआत, किसी ने पूरे रख लिए

Image
भोपाल। बचपन में पड़े हुए बेहतर संस्कार ही जिंदगी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं। माह ए रमजान भी एक ऐसा महीना है, जिससे बच्चों को रोजा, नमाज, तिलावत, सखावत, सब्र और शुक्र का सबक मिलता है। उम्र की एक तयशुदा सीमा के साथ रोजा रखने की अनिवार्यता शुरू होती है। लेकिन घर में अकीदत के माहौल को देखकर छोटे बच्चों में भी जोश ए इबादत जागता है और वे जिद के साथ अपनी जिंदगी के इबादत वाले चेप्टर को शुरू कर देते हैं। फाजिल की रोजा कुशाई फैसल हाशमी के बेटे फाजिल अपनी रोजा कुशाई से बहुत खुश नजर आए। रोजा इफ्तार दावत के दौरान फाजिल को मिल रही दुआओं ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ा दिया। खुशी से लबरेज फाजिल कहते हैं कि वे हर साल रोजे रखेंगे। इस इफ्तार दावत में हाशमी परिवार के करीबी रिश्तेदार, दोस्त और पत्रकार साथी मौजूद रहे।  अकीदत का बेहतर परफॉर्मेंस  फाजिल खान और आयशा की बेटी अलिजा फिलहाल सात बरस की है। अक्लव्य इंटरनेशनल स्कूल की थर्ड क्लास स्टूडेंट अलिजा ने इस माह ए रमजान में अपनी अकीदत का बेहतर परफॉर्मेंस दिया। एक रोजा रखने की परमिशन लेकर उसने अपना इबादत वाला खाता खोला और जब शुरुआत हुई तो उसने माह क