हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 24वां उर्स 30 मई सोमवार को
"इरादे रोज बनते हैं और बन कर टूट जाते हैं, वही बाकानेर जाते हैं जिन्हें काजी बाबा बुलाते हैं।"
✍️ सैयद रिजवान अली
बाकानेर धार (मध्य प्रदेश) । उर्स कमेटी बाकानेर,कौमी एकता कमेटी एवं करम मौला कमेटी के तत्वावधान में हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 24 वां उर्स हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
कमेटी के जाकिर कुरैैशी (धरमपुरी) ने बताया कि 30 मई सोमवार को हजरत काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह के आस्ताने मुबारक पर बाद नमाज़-ए-फजर के कुुरआन खानी,बाद नमाज़-ए-जोहर के ग़ुस्ल व संदल की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद, बाद नमाज़-ए-असर चादर शरीफ पेश कर फातेहा खानी होगी। उन्होंने बतााय कि बाद नमाज़-ए-मग़रिब के लंगर खाना होगा। शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारा सभी जायरीन (श्रद्धालुओं) के लिए रहेगा।
कमेटी के डॉ. मुश्ताक अली हुसैनी एवं सुधीर वैद्य ने सभी कौम के लोगों से शुद्ध शाकाहारी लंगर में शिरकत फरमाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment