राज्यसभा : सीट 3, घमासान 230 जैसा, कांग्रेस ने जताया तंखा पर फिर भरोसा


✍️राजनीतिक संवाददाता

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। इस बार भी बीजेपी से दो और कांग्रेस से एक सदस्य राज्यसभा जा सकता है। लेकिन इस बार ये चेहरे कौन होंगे, यह बड़ा सवाल है। दोनों ही पार्टियों को अपने खाते में आई सीटों के दम पर कई समीकरण साधने हैं। एक समीकरण आदिवासी या पिछड़े वर्ग को मौका देने का है दूसरा किसी युवा चेहरे को उतारने का। बीजेपी के पास दो सीटें हैं लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही विकल्प है और नेताओं की फेहरिस्त लंबी है। दोनों ही पार्टियों के लिए सिर्फ इन तीन सीटों के लिए मुफीद उम्मीदवार तलाश पाना आसान नहीं है। सीटें कम हैं लेकिन मारामारी उतनी ही है, जितनी 230 विधानसभा सीटों के लिए होती है।

कांग्रेस पहुंची नतीजे पर

कांग्रेस ने अपनी एक राज्यसभा सीट के लिए नाम तय कर लिया है। पार्टी ने मौजूदा सदस्य विवेक तंखा के नाम पर सहमति की मोहर लगा दी है। इसके लिए शनिवार शाम को कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारी की सूची जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि मप्र से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा का नाम तय होने के बाद वे सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला