दिवंगत पत्रकार सुभाष के घर पहुँचे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी


  • दिवंगत पत्रकार के माता-पिता से मिलकर दिया सांत्वना 
  • 'लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'

बखरी ,बेगूसराय,(बिहार)। निर्भीक युवा पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिश है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सुभाष जिस बेबाकी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करते थे वह आज के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उक्त बातें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार के बखरी स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता के बीच संवेदना प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुभाष की व्यवहार कुशलता एवं  ईमानदारी हमें उनकी याद दिलाती रहेंगी। उक्त अवसर पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर प्रमंडल सचिव गणेश शंकर दत्त ईश्वर,वरिष्ठ पत्रकार नलिनी रंजन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन हर कदम पर परिवार के साथ है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय जिला पार्षद अमित देव से भी उनके परिहारा स्थित आवास पर मुलाक़ात कर परिवार के सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु चर्चा की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला