धोखेबाज बिल्डरों ने महिला डॉक्टर को भी नहीं बख्शा, अब दे रहे हैं धमकियां

पीड़ित महिला डॉक्टर 

✍️ क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल। बेखौफ धोखेबाज बिल्डरों ने अपने जाल में एक महिला डॉक्टर को भी उलझा लिया। लाखों रुपए वसूलने के बाद उक्त डॉक्टर को संबंधित प्लॉट का कब्जा नहीं दिया गया। साथ ही एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच दिया गया है। महिला डॉक्टर द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर कोई सरकारी कार्यवाही तो नहीं हुई, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी हैं।

महिला डॉक्टर मांडवी साहू ने गत दिनों पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया है कि रामदास साहू उर्फ राहुल, अनुज साहू, रोहित शर्मा, अंतेश नामक बिल्डरों से उन्होंने अस्पताल निर्माण के लिए एक प्लॉट खरीदा था। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में स्थित इस प्लॉट और इसके आसपास स्थित जमीन की जानकारी लेने पर डॉ मांडवी को पता चला कि उक्त बिल्डर्स धोखेबाज हैं और अब तक करीब 450 लोगों से धोखाधड़ी करके 60=70 करोड़ रुपए का घोटाला कर चुके हैं। 

स्टे के बाद भी हो रहा निर्माण

डॉ मांडवी ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाना बिलखिरिया में की थी। इस मामले में उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त कालोनी पर स्थगन आदेश दे दिया है। लेकिन रामदास और उसके साथियों द्वारा सरकारी आदेश का उल्लंघन कर अब भी अवैध रूप से कालोनी निर्माण का काम किया जा रहा है।

अब धमकियों का दौर

डॉ मांडवी ने कहा कि जालसाज और धोखेबाज बिल्डर सियासी और प्रशासनिक रसूख रखते हैं। जिसके चलते वे लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि अगर उनकी शिकायत करना बंद नहीं किया तो वे उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देंगे। डॉ मांडवी ने कहा कि उनके खिलाफ हरिजन एक्ट में फर्जी शिकायतें करने की साजिश भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल साहू और उसके साथी उन्हें ये भी धमका रहे हैं कि जितनी रकम उन्हें अदा करना है, उससे कम पैसा देकर वे उनकी हत्या करवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला