दो साल में हज सफर हो गया दोगुना महंगा : हवाई किराए से लेकर रियाल रेट तक पर महंगाई


✍️विशेष संवाददाता 

भोपाल(मध्य प्रदेश) । कोरोना काल की दो साल की छुट्टी मनाकर आया हज सफर दोगुना महंगा हो गया है। पिछली बार हुए खर्च से लगभग दोगुने हो चुके खर्च की बड़ी वजह में हवाई किराए से लेकर रियाल तक की दर बढ़ जाना शामिल है। लगातार बढ़ती सफर राशि ने कई ख्वाहिशमंद हज आवेदकों के रास्ते रोकना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक हज यात्रा 2022 के लिए सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदकों से 3.76 लाख रुपए की राशि की दरकार की है। इसमें पहली किश्त के तौर पर 81हजार रुपए और दूसरी किस्त के रूप में 1.20 लाख रुपए प्रति आवेदक जमा करवाए जा चुके हैं। जबकि अंतिम किस्त के रूप में 1.75 लाख रुपए और जमा कराने की ताकीद आवेदकों को की गई है। हज कमेटी ने इस राशि में फिलहाल करीब 5 फीसदी की घाटबढ़ होने की भी उम्मीद जताई है। जानकारी के मुताबिक हज 2022 के लिए जमा कराई जा रही ये राशि पिछले हज से करीब दोगुनी है। हज 2019 के दौरान प्रति हाजी 2.35 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इस दौरान ग्रीन कैटेगिरी के आवेदकों का हज भी 2.70 लाख रुपए में पूरा हो गया था। 

महंगा इसलिए हुआ हज

हज 2019 के दौरान एयरफेयर कम होने की वजह से हाजियों को कम पैसा खर्च करना पड़ा था। इसके अलावा इस बार रिहाइश के होने वाले खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह इस साल सऊदी रियाल की दरें भी पहले से ज्यादा हो चुकी हैं।

मुश्किल में चाहतमंद

हज खर्च में हुई बढ़ोतरी का असर लोगों की अकीदत पर पड़ता दिखाई देने लगा है। जहां हर साल मप्र से आवेदकों की संख्या 20=22 हजार तक पहुंचती थी, वह तादाद इस बार सिमटकर महज साढ़े छह हजार के आसपास पहुंच गई है। इस सीमित आवेदन के विरुद्ध भी महज आधे लोगों का कोटा प्रदेश को मिला है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस छोटी संख्या से कई लोगों ने हज यात्रा पर जाने में असमर्थता जता दी है। ऐसे लोगों ने चिट्ठी देकर अपना हज आवेदन निरस्त करवा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला