Posts

Showing posts from June, 2022

उपलब्धि : निमाड़ की बेटी सुरभि ने दुबई के मंच से दुनिया में रोशन किया नाम

Image
दुबई में में जीता मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट का खिताब, आदिवासी संस्कृति से कराया परिचित  ✍️ सैयद रिजवान अली  बाकानेर धार । कुक्षी की रहने वाली सुरभि बघेल ने दुबई में आयोजित हुई मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट-2022 प्रतियोगिता में भाग लिया था। 15 जून को आयोजित फाइनल में जीतने के साथ ही उन्होंने बेस्ट पर्सनेलिटी और इंस्पिरेशन का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने मंच पर आदिवासी नृत्य के साथ ही बाग प्रिंट के कपड़े व चांदी के गहने पहनकर आदिवासी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। सुरभि बघेल के पति बीएस मंडलोई रतलाम में पुलिस विभाग में एसआइ हैं। उनका मायका डही तहसील के गाजगोटा तथा ससुराल जीराबाद के पास वाघली कला का है। वे कुछ समय पहले तक एमवाय अस्पताल इंदौर में नर्सिंग जाब करती थीं। माइलस्टोन मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट प्रतियोगिता 12 से 16 जून को दुबई में आयोजित हुई। 15 जून को फाइनल हुआ। प्रतियोगिता में भारत के साथ दुबई, सिंगापुर, यूएस, मलेशिया सहित कई देशों के करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें से करीब 36 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल में हुआ। इसमें सुरभि बघेल ने मेहनत और

महाराष्ट्र : उद्धव सरकार धड़ाम, ठाकरे का इस्तीफा,भाजपा खेमे में जश्न का माहौल

Image
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हुए उद्धव ठाकरे  मुम्बई। महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार रात शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया। रात करीब सवा 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने खुद ही ड्राइव कर राजभवन के लिए निकले। उनके साथ कार में दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी थे। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ने अपने बेटे आदित्य के साथ एक मंदिर में पूजा की। इधर, बागी विधायक भी देर शाम गोवा पहुंच गए। इसके बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। उद्धव ने शिंदे गुट के गिले-शिकवों पर अपनी बात रखी और कहा कि आपको अपनी बात ठीक तरह से रखनी चाहिए थी। उद्धव ने कहा कि जिनसे धोखे की आशंका थी वे साथ रहे। उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार को धन्यवाद कहा। भाजपा खेमे में जश्न का माहौल इध

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'हम सावरकर और RSS के हिंदुत्व के खिलाफ हैं, हिन्दू भाईयों के नहीं'

Image
'मैं राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता को स्वीकार नहीं करता, मैं संविधान में विश्वास रखता हूं' ✍ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल ।  आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम सावरकर और RSS के हिंदुत्व के खिलाफ हैं, हिन्दू भाईयों के नहीं। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व का विरोध इसलिए करना जरूरी है क्योंकि यह सावरकर की आईडियोलॉजी है। इसमें सावरकर ने होलीलैंड और मदरलैंड का जिक्र किया है। हम कभी अपने हिंदू भाइयों के खिलाफ न थे, न रहेंगे। लेकिन, आरएसएस की आईडियाेलॉजी का विरोध करते रहेंगे।  अ ग्निपथ योजना का विरोध और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग  मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आए ओवैसी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर अग्निपथ योजना का विरोध किया और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की।  ... तो क्या एआईएमआईएम के कारण ही प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से चुनाव जीत गई  पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि एआईएमआईएम चुनाव में उसके वोट काटती है। उन्होंने व्यंग्य क

घोषणा शेष- दावे शुरू : पंचायत चुनाव परिणाम का पिटारा खुलने से पहले ही दिग्गजों की भृकुटी तनी

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। मप्र में त्रि स्तरीय पंचायत का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं। शुरुआती रुझान को अंतिम फैसला मानते हुए कई बड़े नेताओं के धराशाई होने की बातें भी उठना शुरू हो गई हैं। पहले चरण के चुनाव के परिणाम अधिकृत रूप से घोषित होने के पहले ही रविवार को ये चर्चा तेज चल पड़ी कि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम रीवा में जिला पंचायत का चुनाव हार गए हैं। खास बात ये है कि उन्हें चुनाव में परास्त करने वाला कोई और नहीं उन्हीं का चचेरा भाई और विधानसभा अध्यक्ष का भतीजा पद्मेश गौतम है। पद्मेश ने राहुल को सीधे मुकाबले में 1400 वोटों से परास्त किया है। गोरतलब है कि राहुल गौतम जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस का कटाक्ष गौतम के पुत्र की हार पर कांग्रेस पर कटाक्ष रही है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा में ट्वीट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष पर तंज कसा है। विवेक तंखा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “गौतम जी, माननीय स्पीकर एमपी विधानसभा कभी भाजपा विचारधार

अपनी जमावट : पहली बार प्रदेश में किस्मत आजमा रहे आप और एमआईएम, अगुआ आएंगे हौसला बढ़ाने

Image
ओवैसी और केजरीवाल की मध्य प्रदेश में राजनीतिक दस्तक  ✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। देश के कुछ राज्यों में अपनी पहचान बना चुकी पार्टियों ने इस निकाय के जरिए मप्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कदम बढ़ाए हैं। स्व आंकलन के तौर पर चुनाव फेस कर रही इन पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों की हौसला अफजाई का इरादा किया है। उम्मीद है इसी सप्ताह में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल और एमआईएम प्रमुख ओवैसी मप्र का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन के अगुआ असद उद्दीन ओवैसी दो दिन के प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जबलपुर और भोपाल में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और जनसंपर्क करेंगे। बताया जा रहा है कि ओवैसी भोपाल में जहांगीराबाद, बाग़ फरहत और 80 फ़ीट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे वार्ड 41, 42 और 71 में वोट माँगेंगे। गोरतलब है कि एमआईएम ने मप्र में पहली बार अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम समेत कई शहरों में ये उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजधानी भोपाल में इस चुनाव में महज 4 प्रत्या

विधायक डॉ.अलावा का दावा - कांग्रेस उम्मीदवार ऐतिहासिक मतों से होंगे विजयी

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार । जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 25 से कांग्रेस के उम्मीदवार चतर सिंह, वार्ड 26 से जवान सिंह चौहान और वार्ड 16 से जनपद प्रतिनिधि पद की उम्मीदवार श्रीमती शहनाज अयूब को विजय बनाने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैंं। राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस समन्वयक प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल धार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, विधायक डॉ हीरालाल अलावा और पर्यवेक्षक मधु मोहन हिरोड़कर, डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरेशी, अशफाक बबलू , रविंद्र नामदेव, जाकिर कुरेशी,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद अयाज खान, प्रतीक बड़जात्या, हुकुमचंद जैन, विश्वजीत सेन, आसिफ तौसीफ कुरैशी आदि नेतागण जनसंपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होंगे। बताया जाता है कि पहले चरण के जिला पंचायत चुनाव में 10 सीटों में से कांग्रेस को 6 सीट मिल जाने के संकेत सेे पाार्टी के कार्यकर्ताओं में जान आ गई है। निश्चित ही दूसरे चरण में भी कांग्रेस ज्यादा सीटों पर विजय होगी ।

निर्दलीय 49 वां वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव का आयोजन 03जुलाई को भोपाल में

Image
सैयद खालिद कैस पत्रकार एवं समाजसेवी सैयद खालिद कैस को संत माधवानंद सर्वधर्म सम्मान मुंबई महाराष्ट्र की साहित्यकार श्रीमती शशि दीप को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान ✍️ सैयद रिजवान अली  भोपाल। निर्दलीय समाचार पत्र समूह सह प्रकाशन, जन संगठन दृष्टि और आपके सहकार सहभाग से 3 जुलाई 2022, रविवार को स्थानीय गांधी भवन, निकट पॉलीटेक्निक, भोपाल में निर्दलीय 49 वां वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव का आयोजन रखा गया है। श्रीमती शशि दीप आयोजन समिति प्रभारी प्रिंस अभिषेक अज्ञानी के अनुसार इस अवसर पर प्रथम भाग में माधवानंद स्मृति संत साहित्य व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। द्वितीय भाग में समूह विमर्श समकालीन साहित्य / शिक्षा और साहित्य संस्कार तथा तृतीय भाग अलंकरण और सम्मान होगा। अंतिम भाग कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। संस्थापक संपादक श्री कैलाश आदमी के अनुसार निर्दलीय वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव की अध्यक्षता न्यायमूर्ति कुंवर सुरेंद्र सिंह सिसौदिया 'रामचाकर' करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिभुवन नाथ दुबे, पूर्व उप कुलपति, चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार जैन भड़कतिया (बदनावर) होंगे।

यदि हम वर्तमान में अच्छा करेंगे तो भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा : अन्नपूर्णा दीदी

Image
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित मनावर, धार ।  शहर के पुष्पा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 22 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदौर से पधारी अन्नपूर्णा दीदी, आश्रम की संचालिका सुंदरी दीदी, विशेष अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन, साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा एवं पत्रकार जयप्रकाश सेन ने केक काट कर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा दीदी ने कहा कि समय सबसे ज्यादा मूल्यवान हैं। वर्तमान में खुश रहकर पुरुषार्थ कर हमें उन्नति करना है। यदि वर्तमान में अच्छा कर रहे हैं तो भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा। स्वागत भाषण देते हुए सुंदरी दीदी ने कहा कि मीडिया का काम अच्छे संदेशों को समाज तक पहुंचा कर समाज की बुराइयों को खत्म करना है। कार्यक्रम को अनिल जैन ,विश्वदीप मिश्रा ,जयप्रकाश सेन, सैयद रिजवान अली , रश्मि श्रीमाली दीदी उमरबन आदि ने भी संबोधित किया।स्वागत नृत्य नन्ही बालिका दे

मुक़द्दस सफर की शुरुआत : कमेटी ने सम्हाली मुंबई में कमान, ताकि कोई हाजी न हो परेशान

Image
भोपाल। कमांडर चुस्त होने के मायने टीम के दुरुस्त होने की गारंटी के रूप में माने जाते हैं। इसी धारणा को लेकर प्रदेश हज कमेटी सीईओ ने खुद मुंबई हज हाउस में डेरा डाल दिया है। मंशा ये है कि प्रदेश के हाजियों की सुलभ और सुविधाजनक सऊदी अरब के लिए रवानगी हो जाए। प्रदेश हज कमेटी सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी शुक्रवार सुबह मुंबई हज हाउस पहुंच गए हैं। इससे पहले वे अपनी टीम के कुछ लोगों को मुंबई रवाना कर चुके थे। कमेटी अधीक्षक मसूद अख्तर, फाजिल अहमद सहित करीब 6 लोगों की टीम मुंबई में रुककर प्रदेश के हाजियों की सफर रवानगी की तैयारियां करवा रहे हैं। हाजियों के लगेज जमा कराने से लेकर उनके वीजा, टिकट, वैक्सीनेशन और एयरपोर्ट तक रवानगी में ये टीम सहयोग कर रही है।  सऊदी में भी रहेंगे नजर में प्रदेश के करीब 2500 से ज्यादा हाजियों की सऊदी अरब के मक्का मदीना में सहयोग के लिए खादिमों की टीम तैनात की गई है। सभी हाजियों को इन खादिमों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि जरूरत के वक्त इनसे संपर्क किया जा सके। इधर प्रदेश हज कमेटी भी पूरे हज सफर के दौरान इन खादिमों से प्रतिदिन की जानकारी लेता रहेगा। सफर हो आसा

होश पर भारी जोश : टूटा अव्यवस्थाओं का मंच, मंत्री धराशाई..!

Image
भोपाल/इंदौर (ब्यूरो) । नगरीय निकाय चुनाव अपने शबाब पर दिखाई देने लगा है। अपने अपने प्रत्याशियों की जीत पुख्ता करने राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। छोटे चुनाव के जरिए अपने नेताओं के सामने बड़ी जमावट दिखाने की चाहत में कार्यकता मंच पर पहुंचकर अपनी चेहरा दिखाई की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में कई जगहों पर अव्यवस्थाओं के हादसे भी होने लगे हैं। इंदौर में ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान सभा मंच भरभराकर जमीन पर आ गिरा। मंच की क्षमता से बहुत अधिक कार्यकर्ताओं के चढ़ जाने से ये हालात बने। जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक आकाश विजयवर्गीय भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन सभा करने पहुंचे थे। हादसे के चलते सभा स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

कैसे स्कूल चलें हम : प्रदेश के मदरसा किताबों से दूर, न स्कॉलरशिप मिल रही, न यूनिफॉर्म

Image
✍️खान अशु  भोपाल। सरकार की मंशा प्रदेश में शिक्षा स्तर और प्रतिशत को ऊपर ले जाने का है। इसके लिए कोशिश भी की जा रही है और साधन भी जुटाए जा रहे हैं। लेकिन इस सरकारी मंशा को लालफीताशाही का मकड़जाल अंजाम तक नहीं पहुंचने दे रहा है। स्कूल और मदरसा शिक्षा में खींच दी गई एक गहरी खाई में जहां एक कौम विशेष के बच्चों को तालीम से दूर कर दिया है, वहीं प्रदेश के हजारों मदरसा संचालकों के सामने भी रोजी रोटी के संकट खड़े कर दिए हैं। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जाने की नीयत के साथ सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हैं। जिसके तहत मुफ्त पुस्तकें, यूनिफॉर्म और सालाना छात्रवृत्ति आदि शामिल हैं। सभी सरकारी स्कूलों में प्रचलित इन योजनाओं का लाभ उन मदरसा तक नहीं पहुंच पा रहा है, जो शासकीय अनुदान और उसके तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही चल रहे हैं। इन मदरसा को न पुस्तकें मुहैया कराई जा रही हैं और न ही इनमें पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिल पा रही है, न ही यूनिफॉर्म आदि की सुविधाएं। बंद होने की कगार पर मदरसे   मदरसा विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म और सालाना छात्रवृत्ति न मिलने का

एक लाइसेंस पर दो क्रेशर, रॉयल्टी का भी लगा रहे चूना

Image
भोपाल। राजधानी से सटी हुजूर तहसील की झिरनिया ग्राम पंचायत में खनन माफिया द्वारा अवैध तरीके से स्टोन क्रेशर संचालित कर सरकार को राजस्व की चपत लगाई जा रही है। यहां एक लीज पर दो स्टोन क्रेशर संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का यह नया तरीका अपनाकर खनन माफिया ना सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि खनिज विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान भी पहुंचा रहा है। यही नहीं, पत्थरों का परिवहन भी बिना रॉयल्टी चुकाए ही हो रहा है। जानकारी के मुताबिक हुजूर तहसील की फंदा जनपद अंतर्गत झिरनिया ग्राम पंचायत में दिलीप प्रीतवानी अवैध तरीके से बिना लीज के अपनी निजी कृषि भूमि में स्टोन क्रेशर चला रहा है। यहां गिट्टी क्रेशिंग के लिए डंपरों में भरकर परवलिया ग्राम पंचायत के शाहपुर गांव से पत्थर लाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पत्थरों का परिवहन भी बिना रॉयल्टी के ही किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिलीप प्रीतवानी के पास शाहपुर गांव में तो स्टोन क्रेशर के लिए जमीन लीज पर है, लेकिन झिरनिया ग्राम पंचायत में लीज नहीं दी गई है। यहां बता दें कि वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओस

जंग से पहले : महापौर प्रत्याशी को झेलना पड़ रहा अपनों का विरोध

Image
विभा पटेल को बाल्मिकी समाज ने सुनाई खरी खोटी ✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। चुनावी दंगल में शुरुआत से ही रोचक नजारे दिखाई देने लगे हैं। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल को जनसंपर्क के दौरान टिकट कटने से नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों लोगों ने जमकर खरी खोटी सुना डाली। बदले में विभा ने लोगों से वादा कर डाला कि आपके क्षेत्र से एक नहीं 8 लोग पार्षद हैसियत वाले होंगे। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी अपने जनसंपर्क के दौरान वार्ड 60 में पहुंची थीं। क्षेत्र में मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगों ने समाज के राहुल दाहिया के टिकट काट दिए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए विभा पटेल के जनसंपर्क का बहिष्कार कर दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राहुल का टिकट जातिगत आधार पर काटा गया है। विभा पटेल ने नाराज लोगों को भरसक प्रयास किए, लेकिन लोग उनकी कोई बात सुनने को राजी नहीं हुए। इस दौरान विभा के साथ मौजूद नेताओं ने नाराज लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि विभा जी 200 प्रतिशत जीत रही हैं। इसके बाद सभी लोगों को एडजस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने उतावलेपन में ये वादा भी कर दिया कि कांग्रेस की परिषद और विभा पटेल के महापौर

सिंगापुर-पेरिस बनाने की नीयत नहीं, भोपाल को भोपाल बनाना है : रईसा मलिक

Image
राजधानी की निर्दलीय महापौर प्रत्याशी ने विकास को बताया अपना एजेंडा ✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। कांच की तरह चमकती सड़कें या आसमान से बात करते शॉपिंग मॉल मेरी प्राथमिकता नहीं, बल्कि शहर को वह मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की नीयत है, जिससे एक आम इंसान की जिंदगी सुकून से गुजर सके। बड़ी पार्टियों के बड़े वादे और दावे हवा होते लोग देखते आए हैं, अब एक मौका उन हाथों में देने की तरफ कदम बढ़ाया जाना चाहिए, जो हर जरूरतमंद की मदद और शहर की हर छोटी बड़ी मौलिक जरूरत पूर्ति के लिए जन के साथ खड़ा हो सके। राजधानी भोपाल से आजाद उम्मीदवार के तौर पर महापौर प्रत्याशी रईसा मलिक ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि किसी को भी विकास और काम की बानगी देखना हो तो वह पुराने शहर के वार्ड 22 पर एक नजर डाल सकता है। दो बार पार्षद रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में जो काम किए हैं, उन्हें वे अपनी जिम्मेदारी और जनता के प्रति अपना दायित्व बताती हैं। रईसा कहती हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास को सर्वोपरि रखकर काम किया। जनता की हर छोटी बड़ी जरूरत और मांग को पूरा करवाने के लिए उन्होंने परिषद से

न हुआ बीमार, न हुआ इलाज, हो गया आयुष्मान कार्ड से भुगतान

Image
फर्जीवाड़ा करने वाले वैष्णो अस्पताल की मान्यता निरस्त भोपाल। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद भोपाल सीएमएचओ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वैष्णो अस्पताल की मान्यता निरस्त कर दी गई है। भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने वैष्णो अस्पताल की मान्यता निरस्त कर दी। सीएमएचओ ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल की मान्यता निरस्त करने का आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि 27 मई को अस्पताल निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां पाई गईं थीं। यह मिली थीं गड़बड़ियां  गौरतलब है कि वैष्णो अस्पताल में ऐसे मरीजों के इलाज का भी क्लेम आयुष्मान योजना के अंतर्गत लिया गया था, जो कभी अस्पताल में भर्ती हुए ही नहीं थे। इस मामले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जीएम ऑपरेशन डॉ. पद्माकर त्रिपाठी ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस अस्पताल के मालिक विवेक परिहार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच भी की थी। जांच में फर्जी मरीजों के नाम से बिल लगाकर सरकार से फर्जीतौर पर करोड़ों रुपए प्राप्त करने का खुलासा हुआ था।  तो कार्रवाई करेंगे   इधर, आयुष्मान भारत में फ

महिला सुरक्षा, सम्मान, अधिकार के लिए कुछ नहीं कर पा रही, इस्तीफा स्वीकार करें : शोभा ओझा

Image
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा ✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पद से शोभा ओझा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। शोभा ओझा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।  शोभा ओझा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे इस्तीफे में लिखा कि आपकी सरकार ने राज्य महिला आयोग की संवैधानिक रूप से गठित कार्यकारिणी को भंग करने का प्रयास कर उसे न्यायालयीन प्रक्रियाओं में उलझा कर हजारों महिलाओं को न्याय से वंचित करने का अन्यायपूर्ण व अक्षम्य कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थों की खातिर महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों की बलि चढ़ाने का जो पाप आपकी सरकार ने किया है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ओझा ने कहा कि अधिनियम-1995 की धारा-3 के तहत मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग जो महिलाओं के शुभचिंतक, परामर्शदाता, मित्र, शिक्षक तथा श्रोता के रूप में कार्य करने के लिए एक संवैधानिक निकाय के रूप में गठित किया गया था, उसे अधिकार विहीन, शक्तिहीन और पंगु बनाने की आपकी सरकार की कोशिशें "बेटी बचाओ" और "नारी सुरक्षा" जैस

खिदमत : बदली व्यवस्था में बदल गए खादिम, पांच नामों पर चली कैंची

Image
✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल। कार्यालयीन व्यवस्थाओं में बदलाव के साथ कुछ जरूरी परिवर्तन होना सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन प्रदेश हज कमेटी ने हाजियों की खिदमत के लिए भेजे जाने वाले खादिम उल हुज्जाज के नामों में ऐन वक्त पर बदलाव कर दिया है। करीब 5 खादिमों के नाम ऐन मौके पर बदल दिए जाने से जहां हज व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है, वहीं नए खादिमों को बिना तैयारी पहुंचने से कई परेशानियां भी आएंगी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश हज कमेटी ने प्रदेश के हज कोटे के मुताबिक करीब 12 खादिमों का चयन किया था। प्रदेशभर से आए करीब 65 आवेदनों में से चुने गए इन 12 खादिमों के अलावा 3 आवेदकों को रिजर्व कैटेगिरी में रखा गया था। गोरतलब है कि 7 मई को किए गए खादिम उल हुज्जाज के समय कमेटी की व्यवस्था प्रभारी सीईओ यासिर अराफात के पास थी। इस चयन के लिहाज से खादिमों को मुंबई स्थित सेंट्रल हज कमेटी में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका था। फिर बदल गई सूची खादिम उल हुज्जाज के चयन के कुछ ही समय बाद हज कमेटी का प्रभार मप्र वक्फ बोर्ड में पदस्थ हुए सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी को सौंप दिया गया। इसके चलते हज की अन्य व्यवस्थाएं नए प्रभारी ने स

इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खूनी खेल : महिला ASI को गोली मार कर भोपाल के TI ने खुद को उड़ाया

Image
पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  इंदौर /भोपाल ।  भोपाल के एक टीआई ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने पहले एक महिला सब इंस्पेक्टर को गोली मारी, इसके बाद खुद जान दे दी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। घटना का वीडियो यहां देखें -  भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के टीआई हाकम सिंह इंदौर आकर महिला एसआई रंजना खांडे के साथ कॉफी पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और टीआई ने अचानक गोली चला दी। कंट्रोल रूम के बाहर दो फायर की आवाज सुन अन्य पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो वहां कार के पास टीआई हाकम सिंह पवार और एसआई रंजना लहूलुहान पड़े थे। पुलिसकर्मियों ने समझा कि दोनों को किसी ने गोली मारी है। घटना के बाद मौके पर लहूलुहान पड़े टीआई हाकम सिंह और महिला एसआई। जब वे पास पहुंचे तो माजरा समझ आया। टीआई के पैरों के पास उनकी सर्विस रिवॉल्वर पड़ी हुई थी। जब महिला को हिलाया तो वह उठकर बैठ गईं और सड़क पर आ गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पुल

BHOPAL : दिया बेहतर पैगाम, होंगे सम्मानित, आयोजन 26 को

Image
भोपाल। हुज़ूरे पाक की सुन्नत पर अमल करते हुए जिस तरीक़ा- ए- कार से अपनी शादी (बिना बारात व बिना जहेज़ के)की है, उससे समाज में एक अच्छा पैग़ाम गया है। ऐसे लोग क़ाबिल ए प्रोत्साहन और मुबारकबाद के हक़दार हैं। जिसमे लड़के और लड़की के वालदेन की इस पहल पर मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश उनको फ़ख़रे- ऐ- मिल्लत के एज़ाज़ से नवाजेगा। कार्यक्रम 26 जून को दोपहर 2 बजे इंडियन शादी हाल गिन्नोरी में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क़ाज़ी -ए -शहर सैय्यद मुश्ताक अली नदवी करेंगे। इस मौके पर एवं मेहमाने खुसुसी मुफ़्ती अबुल कलाम और विधायक आरिफ मसूद रहेंगे। इस मौके पर व दीगर ओलामा भी मौजूद रहेंगे। मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश के मुनव्वर अली ख़ान ने कहा कि जो हज़रात अपने बेटे और बेटियों की शादी सुन्नत तरीके से करना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम में तशरीफ लाकर मुस्लिम महासभा के खिदमतगारों से राबता कायम करके उनके नाम लिखवा दें।

शिव ने संभाला सतना में मोर्चा, वीडी पहुंचे सिंगरौली

Image
पहले चरण का प्रचार थमा, अब घर—घर दस्तक देंगे प्रत्याशी भोपाल(ब्यूरो) । मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए चुनाव के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद मैदान में कूद गए हैं। सीएम ने गुरुवार को सतना जिले से चुनावी शंखनाद किया। इधर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी चुनावी मोर्चा संभालते हुए सिंगरौली जिले में जनसभा की।  पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार दोपहर तीन बजे से थम गया। प्रत्याशी प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता दें कि त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होना है। प्रथम चरण के लिए जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां पर गुरुवार दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान समाप्‍त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम सतना में, वीडी शर्मा सिंगरौली में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को प्रदेश के सतना और सिंगरौली जिले से चुनाव का शंखनाद कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने

पार्टी से छिटके, विकास को लेकर मांगेंगे वोट : राजधानी में बागियों के हौसले बुलंद

Image
कोई महापौर, कोई पार्षदी के लिए ठोक रहा ताल ✍️ राजनीतिक संवाददाता भोपाल। बरसों अपनी वफादारी के नतीजे पार्टी से मिलने वाली बेवफाई ने कई पार्षद उम्मीदवारों को बागी बना दिया है। कुछ आजाद उम्मीदवार के तौर पर और कुछ छोटी पार्टियों से हाथ मिलाकर अपनी मंशा पूरी कर रहे हैं। दावा ये है कि काम किया है, काम कर सकते हैं, काम करने का हौसला है, तो किसी तयशूदा पार्टी या उसके सिंबल की मजबूरी क्यों? राजधानी के वार्ड 22 से दो बार पार्षद रह चुकीं रईसा मलिक को कांग्रेस से दरकिनार किया तो उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। नई पार्टी ने उन्हें महापौर प्रत्याशी के तौर पर पेश करने का आश्वासन दिया। लेकिन तेजी से चले सियासी घटनाक्रम ने उन्हें इस दावेदारी से बाहर कर दिया। मलिक ने अपना इरादा कायम रखा और इस चुनाव में मौजूदगी बरकरार रखते हुए उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चुनाव चिन्ह नल के साथ वे महापौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। हौसला अपने पार्षद कार्यकाल में किए गए मुहल्ला विकास के काम और सबसे बेहतर व्यवहार का है। पुराने शहर में लंबी पार्षदी पारी खेल चुके शाहिद अली इस बा

अकीदत : युवाओं में बढ़ रहा हज को लेकर जोश, इस सफर में बुजुर्गों से ज्यादा युवा

Image
शिमला - मनाली से ज्यादा उत्साह उमराह के लिए भोपाल। कोई समय हुआ करता था, जब दुनियादारी के सारे कामों से फारिग होने और तमाम जिम्मेदारियों से फारिग होने के बाद लोगों का सफर ए हज की तरफ रुख हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में युवाओं का रुझान हज और उमरा की तरफ बढ़ा है। इस साल हज पर जाने वालों में बुजुर्गों से ज्यादा तादाद युवाओं की दिखाई दे रही है। प्रदेश हज कमेटी के मार्फत हज पर जाने वाले अधिकांश बुजुर्ग सऊदी अरब द्वारा तय आयु सीमा के बंधन के चलते सफर से वंचित हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश से हज सफर पर जाने वाले करीब ढाई हजार हाजियों में युवाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि पहले जहां हज पर जाने वाले युवाओं का आंकड़ा कुल यात्रियों की तादाद में इक्का दुक्का या छोटी मौजूदगी के तौर पर हुआ करता था, वहीं अब ये प्रतिशत पहले से ठीक विपरीत हो गया है। बढ़ी पेइंग कैपिसिटी, अकीदत में भी इजाफा सूत्रों का कहना है कि करीब एक दशक पहले और आज के दौर में होने वाले हज खर्च में करीब 5 गुना इजाफा हो चुका है। जहां वर्ष 2000 में प्रति हाजी महज 70=75 हजार रुपए खर्च हुआ करता था, वहीं अब ये खर्च 3

133 वां उर्स : दादा पीर नियाज़ अली सरकार की दरगाह पर पेश की शाही चादर

Image
देश की खुशहाली और बेहतर बारिश की दुआ के साथ पेश किए अक़ीदत के फूल ✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर । माहौल में रूहानियत और लोबान की धुनी और इत्र से पूरा दरगाह परिसर महक रहा था। जैसे ही तुकोगंज पर ताजुल औलिया हज़रत नियाज़ अली शाह की दरगाह पर मखमली शाही चादर पेश की गई तो अक़ीदत से सभी की आंखें भर आईं।  दादा पीर ताजुल औलिया हज़रत नियाज़ अली नक़्शबन्दी सरकार के 133 वें उर्स में हैदराबाद के मीर मुज़्तबा यज़दानी बाबा ने सुनहरी मखमली परम्परागत शाही चादर शरीफ पेश की। 1982 से यज़दानी बाबा साहब अपने मुरीदों के साथ नवाबों के शहर हैदराबाद से परम्परागत शाही चादर लेकर तशरीफ़ ला रहे हैं । सालाना उर्स का आगाज़ क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा के साथ हुआ।  इसके बाद शहर काजी इशरत अली, मुफ़्ती एहमद यार खान की मौजूदगी में हैदराबाद के सूफी हज़रत मीर मुज्तबा यजदानी बाबा साहब ने अपने मुरीदों के साथ अदब व एहतराम के साथ चादर पेश की। इस मौके पर यज़दानी बाबा ने कहा कि दादा पीर ने सादगी के साथ रहने और इंसनियत की ख़िदमत का पैगाम दिया। इस मौके पर यजदानी बाबा की जानिब से विशाल लंगर भी रखा,जो दिनभर चलता रहा। देश की खुशहाली और बेहतर बारिश के

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने मियां साहब का किया सम्मान

Image
हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं मियां साहब :सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय मियां साहब के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) । इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद अदनान फरुखा अली शाह मियां साहब से योग दिवस के अवसर पर धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने उन्हें मिलकर उनके जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया साथ ही साथ उन्हें योग करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों किए गए अपील के लिए सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि मियां साहब सदैव आपसी भाईचारे के लिए तत्पर रहते हैं ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मियां साहब को हिंदू मुस्लिम दोनों समाज में गोरखपुर में समान रूप से स्वीकार किया जाता है और उनके प्रति अपनी आस्था सभी धर्म और जाति के लोग रखते हैं।  इस अवसर पर डॉ एहसान अहमद ने कहा कि इमामबाड़ा स्टेट की संस्कृति 400 साल पुरानी है जो गोरखपुर शहर की संस्कृतिक विरासत का हिस्सा भी है। आशिया सिद्दीकी ने ब

मनावर प्रेस क्लब का गठन, नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा - प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगा

Image
अनिल जैन बने अध्यक्ष ,निलेश जैन सचिव पद पर मनोनीत मनावर धार। मनावर के इंदौर रोड स्थित मांगलिक भवन में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का गठन किया गया ।जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन अध्यक्ष और नीलेश जैन को सचिव पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी, विश्वदीप मिश्रा, जय प्रकाश सेन, इकबाल मंसूरी, सैयद रिजवान अली आदि का पुष्प हारों से स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा ।विश्वदीप मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है ।उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है ।जय प्रकाश सेन ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं।सैयद रिजवान अली ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से इकबाल मंसूरी को प्रेस क्लब का संरक्षक ,करणसिंह दरबार संगठन प्रमुख ,बसंत सोलंकी, सैयद रिजवान अली, केदार पाटीदार उपाध्यक्ष, नीलेश जैन सचिव, जयप्रकाश सेन कोषाध्यक्ष,

विश्व संगीत दिवस पर स्वरागिनी गायन ग्रुप ने संगीत निशा का किया आयोजन

Image
गायक कलाकारों ने बांधा समां, एक से बढ़कर एक नगमे किए पेश  मनावर, धार।  शहर की विंध्यवासिनी टाउनशिप में विश्व संगीत दिवस पर संगीत निशा का आयोजन स्वरागिनी गायन ग्रुप ने किया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा व अध्यक्षता कर रहे हेमराज पिप्पलाद ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मिश्रा ने विश्व संगीत में भारतीय संगीत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संगीत विश्व की अमूल्य धरोहर है कार्यक्रम में गायक कलाकार संदीप जांजमें, सुखदेव राठौड़, डॉ राजेश चौहान ,कैलाश मंडलोई, बेबी आहुति राठौड़, सुभाष सोलंकी, हेमराज पिप्पलाद आदि ने अपने गायन के माध्यम से गीतों के विभिन्न रंग बिखेरे। संचालन सुखदेव राठौड़ और आभार संस्था के अध्यक्ष संदीप जाजमे ने माना।

समस्या-ए-शहर : भोपाल की इस कॉलोनी में सीवेज लाइन पर हो गया पक्का निर्माण,अब हो रही परेशानी

Image
मल्टी वालों की करतूत से परेशान हैं कॉलोनी के लोग  भोपाल। राजधानी के लालघाटी स्थित विजय नगर कॉलोनी में अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने यहां सीवेज लाइन पर ही पक्के निर्माण कर लिए। सीवेज लाइन बंद हो जाने से अब नाले की सफाई नहीं हो पा रही है, बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ रहा है, इससे गंदगी फैल रही है। लिहाजा, इसके इर्दगिर्द रहने वाले खासे परेशान हो रहे हैं और उनका यहां रहना तक मुश्किल हो गया है। रहवासियों के मुताबिक तेज बारिश में तो सड़क का पानी घरों में भी आ जाता है।परेशान कॉलोनीवासियों ने इस मामले की शिकायत नगरनिगम के अतिक्रमण शाखा अधिकारी कमर शाकिब से की थी, उन्होंने जांच अधिकारी भेजकर मामले की जांच करवाई, जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम की भवन निर्माण शाखा के इंजीनियर ने नोटिस जारी कर सीवेज लाइन से पक्का निर्माण हटाने की हिदायत दी है।   इन्होंने किया पक्का निर्माण  विजय नगर कालोनी के मकान नंबर ए-70 व ए-80 के बीच से लेकर ए-77 व ए-75 तक बनी सीवेज लाइन पर कब्जा कर आपचेक पर ए-79 और ए-80 मल्टी वालों ने पक्का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने नगरनिगम के अ