उपलब्धि : निमाड़ की बेटी सुरभि ने दुबई के मंच से दुनिया में रोशन किया नाम
दुबई में में जीता मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट का खिताब, आदिवासी संस्कृति से कराया परिचित ✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर धार । कुक्षी की रहने वाली सुरभि बघेल ने दुबई में आयोजित हुई मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट-2022 प्रतियोगिता में भाग लिया था। 15 जून को आयोजित फाइनल में जीतने के साथ ही उन्होंने बेस्ट पर्सनेलिटी और इंस्पिरेशन का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने मंच पर आदिवासी नृत्य के साथ ही बाग प्रिंट के कपड़े व चांदी के गहने पहनकर आदिवासी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। सुरभि बघेल के पति बीएस मंडलोई रतलाम में पुलिस विभाग में एसआइ हैं। उनका मायका डही तहसील के गाजगोटा तथा ससुराल जीराबाद के पास वाघली कला का है। वे कुछ समय पहले तक एमवाय अस्पताल इंदौर में नर्सिंग जाब करती थीं। माइलस्टोन मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट प्रतियोगिता 12 से 16 जून को दुबई में आयोजित हुई। 15 जून को फाइनल हुआ। प्रतियोगिता में भारत के साथ दुबई, सिंगापुर, यूएस, मलेशिया सहित कई देशों के करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें से करीब 36 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल में हुआ। इसमें सुरभि बघेल ने मेहनत और