निर्दलीय 49 वां वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव का आयोजन 03जुलाई को भोपाल में
सैयद खालिद कैस |
- पत्रकार एवं समाजसेवी सैयद खालिद कैस को संत माधवानंद सर्वधर्म सम्मान
- मुंबई महाराष्ट्र की साहित्यकार श्रीमती शशि दीप को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान
✍️ सैयद रिजवान अली
भोपाल।निर्दलीय समाचार पत्र समूह सह प्रकाशन, जन संगठन दृष्टि और आपके सहकार सहभाग से 3 जुलाई 2022, रविवार को स्थानीय गांधी भवन, निकट पॉलीटेक्निक, भोपाल में निर्दलीय 49 वां वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव का आयोजन रखा गया है।
श्रीमती शशि दीप |
आयोजन समिति प्रभारी प्रिंस अभिषेक अज्ञानी के अनुसार इस अवसर पर प्रथम भाग में माधवानंद स्मृति संत साहित्य व्याख्यानमाला का आयोजन होगा।
द्वितीय भाग में समूह विमर्श समकालीन साहित्य / शिक्षा और साहित्य संस्कार तथा तृतीय भाग अलंकरण और सम्मान होगा। अंतिम भाग कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।
संस्थापक संपादक श्री कैलाश आदमी के अनुसार निर्दलीय वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव की अध्यक्षता न्यायमूर्ति कुंवर सुरेंद्र सिंह सिसौदिया 'रामचाकर' करेंगे।
मुख्य अतिथि डॉ. त्रिभुवन नाथ दुबे, पूर्व उप कुलपति, चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार जैन भड़कतिया (बदनावर) होंगे।
निर्दलीय वार्षिकोत्सव में निर्दलीय राष्ट्रीय शिखर सम्मान सहित संत माधवानंद सर्वधर्म सम्मान से विभूतियों को नवाजा जाएगा।
संत माधवानंद सर्वधर्म सम्मान
1. श्री भूपेश गुप्ता (भोपाल)
2. डॉ. आदर्श वाजपेयी (भोपाल)
3. श्री राम अवतार अग्रवाल 'लाला' (भोपाल)
4. श्री मुन्नालाल मिश्रा ( टीकमगढ़)
5. श्री अनिल श्रीवास्तव (भोपाल)
6. श्री दीपक दुबे (अशोक नगर )
7. श्री शेख धीरज (उमरिया )
8. श्री आशीष पटैरिया (टीकमगढ़)
9. श्री अब्दुल अजीज सिद्दीकी (लखनऊ)
10. श्री सैयद खालिद कैस (भोपाल)
महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान
1. प्राध्यापक क्षमा गुप्ता (मेरठ)
2. डॉ. शिल्पी सदाबहार (छत्तीसगढ़)
3. श्रीमती मनीषा खटाटे (नासिक)
4. श्रीमती माला श्रीवासन ( ग्वालियर)
5. श्रीमती अर्पणा आर्य (प्रयागराज )
6. श्रीमती रागिनी कुमारी (बिहार)
7. श्रीमती शशिदीप (मुम्बई)
रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान
1. श्री दलवीर सिंह 'फूल' (हरियाणा)
2. श्री राकेश कुमार वर्मा (भोपाल)
3. श्री अरविंद यादव (गाजीपुर)
4. श्री शिवांश 'सरल' (भोपाल)
5. श्री हरि सिंह परिहार 'पतंग' (नरसिंहगढ़)
6. श्री शशिकांत गुप्ते (इंदौर)
7. श्री सैय्यद मुनब्बर अली (उज्जैन)
Comments
Post a Comment