BHOPAL : दिया बेहतर पैगाम, होंगे सम्मानित, आयोजन 26 को
भोपाल। हुज़ूरे पाक की सुन्नत पर अमल करते हुए जिस तरीक़ा- ए- कार से अपनी शादी (बिना बारात व बिना जहेज़ के)की है, उससे समाज में एक अच्छा पैग़ाम गया है। ऐसे लोग क़ाबिल ए प्रोत्साहन और मुबारकबाद के हक़दार हैं। जिसमे लड़के और लड़की के वालदेन की इस पहल पर मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश उनको फ़ख़रे- ऐ- मिल्लत के एज़ाज़ से नवाजेगा। कार्यक्रम 26 जून को दोपहर 2 बजे इंडियन शादी हाल गिन्नोरी में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क़ाज़ी -ए -शहर सैय्यद मुश्ताक अली नदवी करेंगे। इस मौके पर एवं मेहमाने खुसुसी मुफ़्ती अबुल कलाम और विधायक आरिफ मसूद रहेंगे। इस मौके पर व दीगर ओलामा भी मौजूद रहेंगे। मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश के मुनव्वर अली ख़ान ने कहा कि जो हज़रात अपने बेटे और बेटियों की शादी सुन्नत तरीके से करना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम में तशरीफ लाकर मुस्लिम महासभा के खिदमतगारों से राबता कायम करके उनके नाम लिखवा दें।
Comments
Post a Comment