जंग से पहले : महापौर प्रत्याशी को झेलना पड़ रहा अपनों का विरोध


  • विभा पटेल को बाल्मिकी समाज ने सुनाई खरी खोटी

✍️ राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। चुनावी दंगल में शुरुआत से ही रोचक नजारे दिखाई देने लगे हैं। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल को जनसंपर्क के दौरान टिकट कटने से नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों लोगों ने जमकर खरी खोटी सुना डाली। बदले में विभा ने लोगों से वादा कर डाला कि आपके क्षेत्र से एक नहीं 8 लोग पार्षद हैसियत वाले होंगे।

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी अपने जनसंपर्क के दौरान वार्ड 60 में पहुंची थीं। क्षेत्र में मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगों ने समाज के राहुल दाहिया के टिकट काट दिए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए विभा पटेल के जनसंपर्क का बहिष्कार कर दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राहुल का टिकट जातिगत आधार पर काटा गया है। विभा पटेल ने नाराज लोगों को भरसक प्रयास किए, लेकिन लोग उनकी कोई बात सुनने को राजी नहीं हुए। इस दौरान विभा के साथ मौजूद नेताओं ने नाराज लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि विभा जी 200 प्रतिशत जीत रही हैं। इसके बाद सभी लोगों को एडजस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने उतावलेपन में ये वादा भी कर दिया कि कांग्रेस की परिषद और विभा पटेल के महापौर बन जाने पर क्षेत्र से कम से कम आठ लोगों को विभिन्न पदों पर समायोजित कर दिया जाएगा। लोगों के विरोध और नाराजगी के बीच विभा बेहद हतोत्साहित नजर आईं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला