विश्व संगीत दिवस पर स्वरागिनी गायन ग्रुप ने संगीत निशा का किया आयोजन


  • गायक कलाकारों ने बांधा समां, एक से बढ़कर एक नगमे किए पेश 

मनावर, धार। शहर की विंध्यवासिनी टाउनशिप में विश्व संगीत दिवस पर संगीत निशा का आयोजन स्वरागिनी गायन ग्रुप ने किया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर समा बांध दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा व अध्यक्षता कर रहे हेमराज पिप्पलाद ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मिश्रा ने विश्व संगीत में भारतीय संगीत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संगीत विश्व की अमूल्य धरोहर है कार्यक्रम में गायक कलाकार संदीप जांजमें, सुखदेव राठौड़, डॉ राजेश चौहान ,कैलाश मंडलोई, बेबी आहुति राठौड़, सुभाष सोलंकी, हेमराज पिप्पलाद आदि ने अपने गायन के माध्यम से गीतों के विभिन्न रंग बिखेरे। संचालन सुखदेव राठौड़ और आभार संस्था के अध्यक्ष संदीप जाजमे ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला