मुक़द्दस सफर की शुरुआत : कमेटी ने सम्हाली मुंबई में कमान, ताकि कोई हाजी न हो परेशान


भोपाल।
कमांडर चुस्त होने के मायने टीम के दुरुस्त होने की गारंटी के रूप में माने जाते हैं। इसी धारणा को लेकर प्रदेश हज कमेटी सीईओ ने खुद मुंबई हज हाउस में डेरा डाल दिया है। मंशा ये है कि प्रदेश के हाजियों की सुलभ और सुविधाजनक सऊदी अरब के लिए रवानगी हो जाए।

प्रदेश हज कमेटी सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी शुक्रवार सुबह मुंबई हज हाउस पहुंच गए हैं। इससे पहले वे अपनी टीम के कुछ लोगों को मुंबई रवाना कर चुके थे। कमेटी अधीक्षक मसूद अख्तर, फाजिल अहमद सहित करीब 6 लोगों की टीम मुंबई में रुककर प्रदेश के हाजियों की सफर रवानगी की तैयारियां करवा रहे हैं। हाजियों के लगेज जमा कराने से लेकर उनके वीजा, टिकट, वैक्सीनेशन और एयरपोर्ट तक रवानगी में ये टीम सहयोग कर रही है। 

सऊदी में भी रहेंगे नजर में

प्रदेश के करीब 2500 से ज्यादा हाजियों की सऊदी अरब के मक्का मदीना में सहयोग के लिए खादिमों की टीम तैनात की गई है। सभी हाजियों को इन खादिमों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि जरूरत के वक्त इनसे संपर्क किया जा सके। इधर प्रदेश हज कमेटी भी पूरे हज सफर के दौरान इन खादिमों से प्रतिदिन की जानकारी लेता रहेगा।

सफर हो आसान, पूरे हों अरकान

प्रदेश के हाजियों की आखिरी फ्लाइट रवाना होने 28 जून तक सीईओ जाफरी और उनकी टीम मुंबई में मौजूद रहेगी। जाफरी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हाजियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलें और वे अपने सभी अरकान अच्छे से करके वापस लौटें। उन्होंने कहा कि रुखसत होने वाले सभी हाजियों से गुजारिश की जा रही है कि वे मक्का मदीना में अपनी खास इबादतें के दौरान भारत की सुख, शांति, विकास के लिए खुसूसी दुआएं करें।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला