यदि हम वर्तमान में अच्छा करेंगे तो भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा : अन्नपूर्णा दीदी
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
- कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित
मनावर, धार । शहर के पुष्पा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 22 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदौर से पधारी अन्नपूर्णा दीदी, आश्रम की संचालिका सुंदरी दीदी, विशेष अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन, साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा एवं पत्रकार जयप्रकाश सेन ने केक काट कर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा दीदी ने कहा कि समय सबसे ज्यादा मूल्यवान हैं। वर्तमान में खुश रहकर पुरुषार्थ कर हमें उन्नति करना है। यदि वर्तमान में अच्छा कर रहे हैं तो भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा। स्वागत भाषण देते हुए सुंदरी दीदी ने कहा कि मीडिया का काम अच्छे संदेशों को समाज तक पहुंचा कर समाज की बुराइयों को खत्म करना है। कार्यक्रम को अनिल जैन ,विश्वदीप मिश्रा ,जयप्रकाश सेन, सैयद रिजवान अली , रश्मि श्रीमाली दीदी उमरबन आदि ने भी संबोधित किया।स्वागत नृत्य नन्ही बालिका देवांशी मंडलोई ने प्रस्तुत किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की उमा दीदी गंधवानी, कावेरी दीदी ,सोनाली दीदी, नंदिनी दीदी ,शारदा दीदी आदि ने अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पत्रकार अनिल जैन, जयप्रकाश सेन, विश्वदीप मिश्रा, सैयद रिजवान अली, जितेंद्र सोलंकी, संदीप जजमें, पवन प्रजापत ,कुलदीप चौहान, कलीम खान, अशफाक खान बबलू, आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भोज का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार गणपत भाई ने किया।
Comments
Post a Comment