शिव ने संभाला सतना में मोर्चा, वीडी पहुंचे सिंगरौली
- पहले चरण का प्रचार थमा, अब घर—घर दस्तक देंगे प्रत्याशी
भोपाल(ब्यूरो) । मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए चुनाव के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद मैदान में कूद गए हैं। सीएम ने गुरुवार को सतना जिले से चुनावी शंखनाद किया। इधर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी चुनावी मोर्चा संभालते हुए सिंगरौली जिले में जनसभा की।
पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार दोपहर तीन बजे से थम गया। प्रत्याशी प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता दें कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होना है। प्रथम चरण के लिए जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां पर गुरुवार दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएम सतना में, वीडी शर्मा सिंगरौली में
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को प्रदेश के सतना और सिंगरौली जिले से चुनाव का शंखनाद कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने सतना में, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिंगरौली में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने सतना और प्रदेश अध्यक्ष ने सिंगरौली में जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने सतना में पार्टी के महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment