समस्या-ए-शहर : भोपाल की इस कॉलोनी में सीवेज लाइन पर हो गया पक्का निर्माण,अब हो रही परेशानी


  • मल्टी वालों की करतूत से परेशान हैं कॉलोनी के लोग 

भोपाल। राजधानी के लालघाटी स्थित विजय नगर कॉलोनी में अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने यहां सीवेज लाइन पर ही पक्के निर्माण कर लिए। सीवेज लाइन बंद हो जाने से अब नाले की सफाई नहीं हो पा रही है, बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ रहा है, इससे गंदगी फैल रही है। लिहाजा, इसके इर्दगिर्द रहने वाले खासे परेशान हो रहे हैं और उनका यहां रहना तक मुश्किल हो गया है। रहवासियों के मुताबिक तेज बारिश में तो सड़क का पानी घरों में भी आ जाता है।परेशान कॉलोनीवासियों ने इस मामले की शिकायत नगरनिगम के अतिक्रमण शाखा अधिकारी कमर शाकिब से की थी, उन्होंने जांच अधिकारी भेजकर मामले की जांच करवाई, जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम की भवन निर्माण शाखा के इंजीनियर ने नोटिस जारी कर सीवेज लाइन से पक्का निर्माण हटाने की हिदायत दी है।  

इन्होंने किया पक्का निर्माण 

विजय नगर कालोनी के मकान नंबर ए-70 व ए-80 के बीच से लेकर ए-77 व ए-75 तक बनी सीवेज लाइन पर कब्जा कर आपचेक पर ए-79 और ए-80 मल्टी वालों ने पक्का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने नगरनिगम के अतिक्रमण अधिकारियों पर धीमी गति से कार्य करने के आरोप लगाएं हैं। रहवासियों का कहना है कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही नोटिस थमाने तक ही सीमित होकर रह गई है, पक्का निर्माण नहीं हटाए जा रहे हैं, इससे कारण अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद हैं। 

इनका कहना है 

अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया है। समय सीमा पर कब्जा नहीं हटाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

गौरव नेसरिया, इंजीनियर, भवन निर्माण शाखा

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला