अपनी जमावट : पहली बार प्रदेश में किस्मत आजमा रहे आप और एमआईएम, अगुआ आएंगे हौसला बढ़ाने


  • ओवैसी और केजरीवाल की मध्य प्रदेश में राजनीतिक दस्तक 

✍️राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। देश के कुछ राज्यों में अपनी पहचान बना चुकी पार्टियों ने इस निकाय के जरिए मप्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कदम बढ़ाए हैं। स्व आंकलन के तौर पर चुनाव फेस कर रही इन पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों की हौसला अफजाई का इरादा किया है। उम्मीद है इसी सप्ताह में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल और एमआईएम प्रमुख ओवैसी मप्र का दौरा कर सकते हैं।

सूत्रों का कहना है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन के अगुआ असद उद्दीन ओवैसी दो दिन के प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जबलपुर और भोपाल में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और जनसंपर्क करेंगे। बताया जा रहा है कि ओवैसी भोपाल में जहांगीराबाद, बाग़ फरहत और 80 फ़ीट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे वार्ड 41, 42 और 71 में वोट माँगेंगे। गोरतलब है कि एमआईएम ने मप्र में पहली बार अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम समेत कई शहरों में ये उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजधानी भोपाल में इस चुनाव में महज 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।

केजरीवाल भी करेंगे रोडशो

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के साथ मौजूद है। राजधानी भोपाल से उसने 60 वार्डों से प्रत्याशियों को मैदान दिया है। सूत्रों का कहना है आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री सिसोदिया और अमानत उल्लाह अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कुछ सभाएं और रोड शो में हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 9 से चुनाव मैदान में पूर्व पार्षद शाहिद अली बताते हैं कि केजरीवाल और अन्य नेताओं की बड़ी सभा पुराने शहर में कुछ स्थानों पर होगी। जिसमें कई वार्डों के प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट गुहार लगाई जाएगी।

बगावत का मिला फायदा

कांग्रेस और भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज कई दिग्गज और पुराने लोगों ने तीसरे विकल्प की तरफ कदम बढ़ाए हैं। अपनी परंपरागत पार्टी से मिली निराशा के बाद इन्होंने आप, एमआईएम, सपा और बसपा का दामन थाम लिया है। अब वे नई पार्टी के नए चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मशक्कत में जुटे दिखाई दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला