उपलब्धि : निमाड़ की बेटी सुरभि ने दुबई के मंच से दुनिया में रोशन किया नाम
- दुबई में में जीता मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट का खिताब, आदिवासी संस्कृति से कराया परिचित
✍️ सैयद रिजवान अली
बाकानेर धार । कुक्षी की रहने वाली सुरभि बघेल ने दुबई में आयोजित हुई मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट-2022 प्रतियोगिता में भाग लिया था। 15 जून को आयोजित फाइनल में जीतने के साथ ही उन्होंने बेस्ट पर्सनेलिटी और इंस्पिरेशन का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने मंच पर आदिवासी नृत्य के साथ ही बाग प्रिंट के कपड़े व चांदी के गहने पहनकर आदिवासी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
सुरभि बघेल के पति बीएस मंडलोई रतलाम में पुलिस विभाग में एसआइ हैं। उनका मायका डही तहसील के गाजगोटा तथा ससुराल जीराबाद के पास वाघली कला का है। वे कुछ समय पहले तक एमवाय अस्पताल इंदौर में नर्सिंग जाब करती थीं।
माइलस्टोन मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पैजंट प्रतियोगिता 12 से 16 जून को दुबई में आयोजित हुई। 15 जून को फाइनल हुआ। प्रतियोगिता में भारत के साथ दुबई, सिंगापुर, यूएस, मलेशिया सहित कई देशों के करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें से करीब 36 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल में हुआ। इसमें सुरभि बघेल ने मेहनत और लगन से खिताब जीता। जूरी में भारत से डा. प्रीति पंवार, तेजस्विनी सिंह, यूक्रेन से नतालिया सेलेपनित्सका, मलेशिया से वोगं सिवयिन व ब्रिटेन से जनीता होगरवर्स शामिल रहीं।
परिवार और पति की प्रेरणा से मिला यह मुकाम
सप्तग्रह से चर्चा में सुरभि बघेल ने बताया कि ग्रामीण इलाके व आदिवासी वर्ग से महिलाएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का नहीं सोचती हैं, जबकि हमें अब हर क्षेत्र में आगे आना है। मुझे इस बारे में दो माह पहले ही पता चला था। इसके बाद परिवार के साथ पति के सहयोग से यह मुकाम मिला है। इसमें मुंबई की ब्यूटीशियन अनुराधा चाहंदे का सहयोग रहा।
काका बाबा न पोरिया पर किया नृत्य
सुरभि ने बताया कि वहां मैंने बाग प्रिंट से तैयार की गई आदिवासी वेशभूषा के साथ परंपरागत आदिवासी चांदी के आभूषण पहने थे। कुक्षी के आदिवासी लोक गीत हमु काका बाबा न पोरिया पर नृत्य की प्रस्तुति दी थी, जिसका काफी प्रभाव रहा। इसके पीछे मेरा मकसद यह बताना था कि हम अपनी संस्कृति व वेशभूषा से कितने जुड़े हैं। यह हमारे संस्कारों में झलकता है।
सुरभि को अवार्ड मिलने पर पूरे धार जिले में हर्ष की लहर है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद केस, शशि दीप, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरभि बघेल को बाग प्रिंट हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की मांग करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से भी पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने का अनुरोध किया है। सुरभि ने बताया कि वह अपना आदर्श अपने घर के बड़ों और भगवान बिरसा मुंडा, स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर टंट्या मामा, धनुषधारी एकलव्य को मानती हैं।
Comments
Post a Comment