घोषणा शेष- दावे शुरू : पंचायत चुनाव परिणाम का पिटारा खुलने से पहले ही दिग्गजों की भृकुटी तनी


✍️ राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। मप्र में त्रि स्तरीय पंचायत का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं। शुरुआती रुझान को अंतिम फैसला मानते हुए कई बड़े नेताओं के धराशाई होने की बातें भी उठना शुरू हो गई हैं।

पहले चरण के चुनाव के परिणाम अधिकृत रूप से घोषित होने के पहले ही रविवार को ये चर्चा तेज चल पड़ी कि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम रीवा में जिला पंचायत का चुनाव हार गए हैं। खास बात ये है कि उन्हें चुनाव में परास्त करने वाला कोई और नहीं उन्हीं का चचेरा भाई और विधानसभा अध्यक्ष का भतीजा पद्मेश गौतम है। पद्मेश ने राहुल को सीधे मुकाबले में 1400 वोटों से परास्त किया है। गोरतलब है कि राहुल गौतम जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव लड़ रहे थे।

कांग्रेस का कटाक्ष

गौतम के पुत्र की हार पर कांग्रेस पर कटाक्ष रही है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा में ट्वीट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष पर तंज कसा है। विवेक तंखा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “गौतम जी, माननीय स्पीकर एमपी विधानसभा कभी भाजपा विचारधारा के थे ही नहीं। केवल पार्टी के मेंबर हैं। एमपी में शिवराज जी और भाजपा के विरुद्ध लहर है। 2023 की गिनती मेरे मत में शुरू हो चुकी हैं।

केन्द्रों के मतों के आंकड़ो से

रीवा जिला पंचायत के वार्ड क्रंमाक 27 के प्रत्याशी पद्मेश गौतम (कांग्रेस समर्थित) अपने निकटतम राहुल गौतम (भाजपा समर्थित) से चुनाव जीत चुके हैं। यह आंकड़ा मतदान केंद्रों से मिले मतों के अनुसार है, लेकिन निर्वचन आयोग द्वारा अधिकृत औपचारिक घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला