Posts

Showing posts from July, 2022

MP : भाजपा नेता एवं पूर्व MLA के बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Image
62 लाख के जेवर अपने मायके ले जाने का आरोप ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह के बेटे आदित्य सिंह ने अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आदित्य ने पत्नी पर बिना बताए 62 लाख रुपए के जेवर अपने मायके पन्ना ले जाने का आरोप लगाया है। आदित्य सिंह और मृणालिनी की शादी दिसंबर 2020 में कोरोना काल में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। आदित्य ने अपनी पत्नी के खिलाफ 62 लाख रुपए जेवर मायके ले जाने की शिकायत पुलिस से की। आदित्य के अनुसार मृणालिनी ने मां और परिवार की खानदानी ज्वैलरी के लिए रूचि दिखाई थी। इसके बाद उनकी मां ने अलमारी की चाबी दे दी। जिसमें ज्वैलरी रखी थी। दोनों के बीच विवाद होने पर 24 जून को मृणालिनी अपने परिवार वालों के साथ मायके चली गई थी। वह उस समय ज्वैलरी भी साथ ले गई। फिर अक्टूबर में लौट आई, लेकिन परिवार के लोग उसे वापस मायके ले गए।आदित्य का कहना है कि ना तो उनकी पत्नी वापस घर आ रही है और ना ही ज्वैलरी लौटा रही है। आदित्य का कहना है कि मृणालिनी से मायके जाने के बाद घर की अलमारी की चा

तारीख पर तारीख : वक्फ बोर्ड चुनाव की याचिका पर पहली अगस्त को होगी सुनवाई

Image
अवमानना मामले भी सुने जा सकते हैं एक साथ भोपाल। मप्र वक्फ बोर्ड चुनाव को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। इसके लिए नई तारीख एक अगस्त तय की गई है। इस याचिका पर सुनवाई की पहली तारीख 26 जुलाई तय हुई थी। दो बार तारीख आगे बढ़ते हुए अब सुनवाई के लिए फिर नई तारीख मिल गई है। जानकारी के मुताबिक मप्र वक्फ बोर्ड गठन को नियमविरुद्ध करार देते हुए उज्जैन के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने इसकी सुनवाई डबल बेंच में करने के लिए 26 जुलाई तारीख तय की थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दिन खंडपीठ में शामिल एक न्यायाधीश के जबलपुर से बाहर होने के बाद सुनवाई की तारीख पहले 27 फिर 29 जुलाई करते हुए इसे अब एक अगस्त कर दिया गया है। गोरतलब है इस याचिका पर आने वाले फैसले से ही तय होगा कि बोर्ड चुनाव होंगे या नहीं। होंगे तो कब होंगे और इस बोर्ड का आकार किया होगा।  अवमानना सुनवाई एक सितंबर को अदालत के आदेश के मुताबिक समय सीमा में चुनाव न किए जाने पर जबलपुर हाईकोर्ट ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को अवमानना नोटिस जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले पर सुनवा

नहीं दिखा चांद, रविवार से शुरू होगा इस्लामी नया साल

Image
रविवार को होगी मुहर्रम की पहली तारीख 08 अगस्त को मनाई जाएगी हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार रात 'यौम-ए-आशुरा'  भोपाल। इस्लामी नए साल की शुरुआत रविवार से होगी। शुक्रवार को राजधानी भोपाल से चांद देखने की रस्म अदा की गई। लेकिन इस दौरान चांद दिखाई न देने के बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने रविवार से मुहर्रम माह की शुरुआत का ऐलान कर दिया। राजधानी की मोती मस्जिद में रुअत ए हिलाल कमेटी ने चांद देखने के लिए मीटिंग की। इस दौरान शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी समेत कई उलेमा मौजूद थे। ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम ने बताया कि इस्लामी कैलेण्डर वर्ष 1444 का पहला माह मोहर्रम का 29वाँ चाँद नज़र नहीं आया है। अब यह पवित्र महीना शनिवार को चाँद से शुरू होगा। इस लिहाज़ से आग़ामी 08 अगस्त को प्रदेश भर में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार रात मनाई जायेगी। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने बताया कि मोहर्रम की पहली तारीख से ह

नया नाटक : सब धर्म को समान मानने के जुर्म में मिली सगों से दुश्मनी की सज़ा

Image
नफरत पर मुहब्बत की फतेह की जंग में दारा शिकोह को मिली शिकस्त भोपाल। जिसको मुहब्बत का जुनून सवार हो जाए, उसे नफरत का वातावरण किसी कंटीले जंगल से भी ज्यादा भयावह लगता है। एक ईश्वर और सब उसके जन की कल्पना करने वालों के लिए भी धर्म विद्रोही का तमगा सदा तैयार रहा है। सदियों पुरानी ये परंपराएं आज के दौर में भी जीवंत हैं। मुहब्बत और आपसी भाईचारे की बातें करने वाले हमेशा से दुश्मनी की सलीब पर चढ़ाए जाते रहे हैं। राजधानी के शहीद भवन में मंचित किए गए नाटक दारा शिकोह की कथा भी इसी धारणा पर केंद्रित थी। मुगल वंश के चश्म ओ चिराग दारा शिकोह ने जब मुहब्बत का अलख जगाने की कोशिश की तो उसकी राह कई मुश्किलें आ खड़ी हुईं। हर धर्म को ईश्वर तक पहुंचने का माध्यम करार दिया तो उसको धर्म विरोधी और काफिर करार दे दिया गया। सबको एक करने की चाहत में जुटे तो दारा शिकोह के अपने ही उसके इस हद तक दुश्मनी पर उतारू हुए कि उसको मौत के घाट उतारने को बड़ी कामयाबी मान बैठे। नफरत की आग यहां तक फैली के भाई के हाथों भाई का कत्ल करवा कर बहन उसके कटे हुए सिर को तोहफे से भी ज्यादा गौरव करार देने लगी। अंजुम की ग़ज़लों, प्रदीप के नि

तीन घंटे की मशक्कत के बाद टावर पर चढ़े सिरफिरे युवक को नीचे उतारा

Image
  भोपाल । जहांगीराबाद क्षेत्र की जिंसी पुलिस चौकी के सामने स्थित पुलिस टावर पर एक अर्ध विक्षिप्त युवक चढ़ गया जिसे तीन घंटे की कड़ मशक्कत के बाद सुरक्षा दल काबू कर सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।  वीडियो यहां देखें  बताया जाता है कि युवक शाम साढ़े 4 बजे से टावर पर चढ़ा था। पुलिस प्रशासन ने उसे उतारने के सारे जतन किए लेकिन वह नीचे नहीं आ रहा था। अंततः सुरक्षा दल की सहायता से उसे नीचे उतार लिया गया। 

गुना में जयस का जंगी प्रदर्शन, जिंदा जलाई गई आदिवासी महिला के आरोपियों को फांसी की मांग

Image
भोपाल /गुना। आदिवासी महिला को जिंदा जलाने के मामले में जयस नेता गुना पहुंचे। गुना में पहली बार जयस ने बड़ा कार्यक्रम किया है। दशहरा मैदान में जयस की आमसभा की गई है । इसके बाद शहर में रैली निकाली गई । बता दें, गुना जिले के बमोरी इलाके के धनोरिया गांव में खेत पर काम करने गई रामप्यारी बाई को दबंगों ने डीजल डालकर आग लगा दी थी। कुछ दिन संघर्ष करने के बाद महिला ने भोपाल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। आरोपियों को सजा की मांग को लेकर आज जयस बड़ा आंदोलन कर रहा है। दशहरा मैदान में प्रदेश के कई जिलों से आए नेता जुटे हैं। आंदोलन के जरिए आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। आंदोलन में राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा भी पहुंचे हैं।

BHOPAL के सरकारी स्कूल टॉयलेट में 4th क्लास की बच्ची से ​​​​​​​रेप

Image
सफाईकर्मी के पति ने की हैवानियत, मासूम बोली- पीली शर्ट वाले अंकल ले गए थे, आरोपी गिरफ्तार  भोपाल। राजधानी   के पॉश इलाके कोहेफिजा के सरकारी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। साढ़े 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल टॉयलेट में ये वारदात हुई। पुलिस ने इस मामले में स्कूल में ही रहकर झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला कर्मचारी के पति को गिरफ्तार किया है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची का एडमिशन स्कूल में 6 दिन पहले ही हुआ है। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। बच्ची लंच टाइम में बाथरुम के लिए गई थी। तभी आरोपी लक्ष्मीनारायण धानक उसका पीछा करते हुए गया और हाथ से उसकी आंख बंद कर दी। फिर उसे उठाकर बाथरुम के अंदर ले गया। बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया, फिर आरोपी फरार हो गया। पीले शर्ट से पहचाना गया बच्ची को रोता देख उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों ने टीचर को जानकारी दी। बच्ची ने टीचर को बताया कि पीली शर्ट वाले अंकल उसकी आंख बंद करके बाथरुम में लेकर गए थे। स्कूल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल कर्मचारियों से पूछताछ की, तभी पता चला कि पीली शर्ट लक

सुबह खुलेंगे ओंकारेश्वर बांध के गेट : नर्मदा का जलस्तर बढ़ा धरमपुरी में अलर्ट

Image
फाइल फोटो  धरमपुरी, धार। ओंकारेश्वर बांध से वर्षा का अतिरिक्त पानी शनिवार को नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। इसको लेकर धार जिले के धरमपुरी नर्मदा नदी समीप क्षेत्रों में प्रशासन ने सूचना जारी की है। मनावर एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध के वर्तमान जलस्तर तथा ओंकारेश्वर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण सुबह 9 बजे से ओंकारेश्वर बांध के गेटों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके कारण बांध के डाउनस्ट्रीम में जलस्तर बढ़ेगा। एनएचडीसी लिमिटेड ने खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में सूचना जारी कर अलर्ट कर अधिकरियों को सूचना जारी कर जानकारी दी गई है। एसडीएम रावत ने धरमपुरी, बड़दा, सेमल्दा के निवासियों व मछवारों को नर्मदा नदी की ओर नहीं जाने के लिए कहा है। ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने की बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन को दी गई है।

भोपाल तरबतर : सुबह से रिमझिम, शाम को झमाझम बारिश

Image
बड़ा तालाब का लेवल बढ़ा, खुल सकते हैं भदभदा डैम के गेट भोपाल । राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह से बारिश का दौर जारी है। सुबह से रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही थी लेकिन शाम होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया है। दूसरी ओर, राजधानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में भी तेज बारिश हो रही है। जिससे तालाब में जलस्तर बढ़ रहा है। शाम की बारिश से तालाब का वॉटर लेवल कुछ बढ़ गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रात में या फिर शनिवार को बड़ा तालाब छलक सकता है। इसके बाद भदभदा डैम के गेट खुल जाएंगे। शुक्रवार शाम 7 बजे तक की स्थिति में तालाब सिर्फ 0.20 फीट खाली है। इधर, केरवा, कोलार और कलियासोत डैम का लेवल भी बढ़ गया है। बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है, जो अभी 1666.60 फीट भर चुका है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से तालाब पूरा भर जाएगा। तालाब फुल टैंक लेवल तक भरने के बाद भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे। केरवा-कलियासोत में बढ़ा लेवल भोपाल के केरवा डैम का लेवल 1673 फीट है। अभी इसमें 1666.20 फीट पानी आ चुका है। छह फीट भरने के बाद केरवा के गेट भी खुल

मल्हार पलटन में अनवर दस्तक का स्वागत कर मनाया जीत का जश्न

Image
हमने सियासत के ज़रिए अवाम की ख़िदमत की और हमेशा करते रहेंगे : अनवर  इंदौर। नगर निगम चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षदों के स्वागत का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मल्हार पलटन पर वार्ड 8 में कांग्रेस की रुख़साना अनवर दस्तक की जीत का जश्न नौजवानों ने मनाया। इस मौके पर अनवर दस्तक का इस्तक़बाल मोहल्ले के युवा साथियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ किया। उन्हें साफा बांधा गया और फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। मधुसूदन भलिका, हाजी वहाब, सलाम मेव को भी साफा बांधा गया। जश्न की ख़ुशी में दोगुना इज़ाफ़ा उस वक़्त हो गया जब क्षेत्र के युवा समर्थक आसिफ चौहान का जन्मदिन भी अनवर दस्तक की ख़ास मौजूदगी में मनाया गया। केक काटकर सभी को खिलाकर मुंह मीठा करवाया। अनवर दस्तक ने क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा यह जीत मेरे वार्ड की अवाम की जीत है। उन्होंने कहा हमने सियासत के ज़रिए अवाम की ख़िदमत की है, और हमेशा ख़िदमत का यक़ीन दिलाया। कार्यक्रम के संचालन की ज़िम्मेदारी ताहिर कमाल सिद्दीक़ी ने बाख़ूबी निभाई। इस मौके पर सलाम मेव, शकील चौहान, मुजफ्फर बाबा, मक़सूद भाई (हिना बस), विवेक यादव, अमित चौहान, फिरोज भाई, सलमान चौहा

परफेक्ट स्कूल सीबीएसई कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा

Image
✍️ सैयद रिजवान अली मनावर, धार। बच्चे तो सभी हीरे होते हैं जरूरत होती है उन्हें तराशने की और यह तराशने का काम परफेक्ट स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य और संचालक बहुत ईमानदारी से कर रहे हैं।  सी.बी.एस.ई .कक्षा 10 वी का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें संस्था परफेक्ट एकेडमी खेड़ी मनावर में छात्र छात्राओं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान पर छात्रा मानसी पिता विधाता पाटीदार,दूसरे स्थान पर छात्र धैर्य पिता नरेंद्र पाटीदार व छात्रा प्रियांशी पिता विजय शर्मा का तृतीय स्थान रहा।  विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण चंद्र उपाध्याय एवं समस्त स्टॉफ ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को बधाई दी। समाजसेवी रविंद्र पाटीदार ने कहा मेघावी बच्चों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

अपनी उर्दू : अज़रबैजान के मंच पर सजी महफिल, दुनियाभर के शायरों ने सुनाए कलाम

Image
भोपाल। मिश्री से मीठी, गुलाब से ज्यादा सुगंधित और हर रंग में अपना असर घोल लेने की कूवत रखने वाली जुबान उर्दू ने अज़रबैजानी जमीन पर भी अपना असर दिखाया। दुनियाभर से जमा हुए शायरों ने उर्दू कलाम पेश किए तो अपने साथ अज़रबैजानी गजल नज्मों को भी साथ ले चले। इस समागम ने महफिल को एक नए आयाम के साथ खड़ा कर दिया। श्रोताओं को मिला नायाब मौका  मौका अज़रबैजान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संध्या का था। अज़रबैजान में पहली बार आयोजित की गई उर्दू-अज़रबैजानी कविता और अदब की शब के आयोजन की कल्पना दुबई की संस्था लीडिंग एज इवेंट्स के तारिक फैजी ने की थी। इस मौके पर पाकिस्तान, भारत और दुबई के उर्दू भाषी शायरों के अलावा, अज़रबैजानी शायरों ने भी हिस्सा लिया। महफिल में श्रोताओं को उर्दू और अज़रबैजानी दोनों भाषाओं में कलाम सुनने का नायाब मौका हासिल हुआ। इस खास शाम में पाकिस्तान से बाबर नसीम अस्सी, डॉ साइमा इरम, हम्द नियाजी और भारत के कई शायरों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबई के इरफान इजहार ने की। इस मौके पर अज़ादेह नोव्रुजोवा, असेल फिक्रेट, मुशफीका बलादीन और अज़रबैजान से अकबर तुर्बदेयेव आदि भी

जोर का झटका लगा जोर से : मंत्री जी को 15 रुपए का भुट्टा लगा महंगा

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। महंगाई का झटका आम आदमी को ही नहीं, मंत्री जी को भी जोर से लगा। बात केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के वायरल वीडियो Viral Video की हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री कुलस्ते रास्ते पर एक बच्चे से भुट्टे की कीमत पूछते नजर आ रहे हैं। भुट्टे की कीमत सुनकर वे चौंक जाते हैं, अरे! 15 रुपए का भुट्टा, इतना महंगा, गांव में तो फ्री में मिलता है। दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नागपुर से सिवनी होते हुए मंडला जा रहे थे, रास्ते में सड़क किनारे भुट्टा बेचता लड़का दिखा, तो वे यहां रुककर भुट्टा बेच रहे लड़के के पास जा पहुंचे और भुट्टे का आर्डर किया। लड़के ने भुट्टा सेंककर दिया तो कीमत सुनकर वे चौंक गए और लड़के से बातचीत करते हुए बोल पड़े कि गांवों में तो यह मुफ्त में मिल जाता है, इस पर लड़के का जवाब भी लाजवाब था, वह बोला हम तो 15 में ही बेचते हैं और लोग खरीदते भी हैं। इस वार्तालाप के बाद मंत्री जी तो वहां से मुस्कुराते हुए निकल गए, लेकिन उनका भुट्टे वाला यह संवाद सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तरह-तरह के तंज भी कसे ज

बहरीन के आसमान पर जगमगाए दुनियाभर के मुशायरों के सितारे

Image
जावेद अख्तर की मौजूदगी में हुआ यादगार आयोजन, सराहे गए लीडिंग एज इवेंट्स दुबई के प्रयास भोपाल। अदब की महफिलों की रौनक और कार्यक्रम की कामयाबी की गारंटी माने जाने वाले मशहूर शायर जावेद अख्तर खुद किसी प्रोग्राम से मुतास्सिर हो जाएं तो उस आयोजन की खूबी और खूबसूरती को समझा जा सकता है। खाड़ी देशों में ऐसे आयोजनों के माहिर तारिक फैज़ी ने बहरीन में एक ऐसी ही नायाब शाम सजाई। उनकी संस्था लीडिंग एज इवेंट्स दुबई की सतत अदबी मेहनतों के सिलसिले का ये एक हिस्सा था। बहरीन के रीजेंसी इंटरकांटिनेंटल होटल मनामा में हिज़ हाइनेस शेखा धेया बिन्त अब्राहिम अल खलीफा की अगुआई में आयोजित इस समारोह को जश्न-ए-जावेद अख्तर नाम दिया गया था। दुबई में किए जा चुके सफल और शानदार शो के बाद लीडिंग एज इवेंट्स द्वारा आयोजित दूसरा जश्न-ए-जावेद अख्तर था।  बहरीन के इस भव्य कार्यक्रम में लीडिंग एज इवेंट्स के तारिक फैज़ी की दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत थी, उन्होंने अब्बास तबीश, शौकत फ़हमी, अम्मार इकबाल मेगी असनानी जैसे नामवर शायरों को इस महफिल में जोड़ा था। मुशायरे के नाज़िम की ज़िम्मेदारी भारत के मशहूर शायर अजहर इकबाल ने निभाई।   द

एडीजी संजय कुमार झा बने MP के नए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

Image
भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल संजय कुमार झा अब मध्यप्रदेश के नए परिवहन आयुक्त होंगे। वह वर्तमान परिवहन आयुक्त मुकेश जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें अब विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने शनिवार 16 जुलाई को इस संबंध में आदेश आदेश जारी कर दिया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार झा बिहार राज्य के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के डुमरा गांव के रहने वाले हैं। श्री झा को उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया है। आईपीएस संजय कुमार झा वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे। श्री झा मध्यप्रदेश के चम्बल, जबलपुर और भोपाल में आईजी के रूप में पदस्थापित रहे हैं। आपको बता दें कि 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार झा इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त कर चुके हैं। श्री झा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में लगभग 3 साल तक डिप्टी डाय

CORONA के नये वेरिएंट की दस्तक : बूस्टर डोज लगाने में ना बरतें कोताही : विश्वदीप मिश्रा

Image
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू मनावर, धार । सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को शुक्रवार से कोरोना की सतर्कता डोज मुफ्त लगनी शुरू हो गई है ।इसके लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।इस विशेष अभियान का उद्देश्य 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्कता डोज की सुरक्षा प्रदान करना है ।इस आयु वर्ग की कुल आबादी लगभग 77.10 करोड़ है लेकिन इनमें से अभी तक 1% से भी कम लोगों ने सतर्कता डोज ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। यह विशेष अभियान शुरू करने का एक कारण यह भी हैकोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण किया जा सके इसलिए दिनों सरकार ने इसके अंतराल को भी 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। इस संबंध में नगर पालिका के स्वच्छता दूत विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 20,000 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 47 लोगों की मौत हुई है। दैनिक संक्रमण दर 4.4 और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.30% है।

देशसेवा जनसेवा के संकल्प के साथ मनाया पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन का जन्मदिन

Image
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपना जन्मदिन गृहगांव कासेल में परिजनों और समर्थकों के बीच सादगीपूर्ण समारोह में मनाया। बड़वानी राजपुर के ग्राम में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के निवास पर अलग ही नज़ारा था। लोग गुलदस्ते, केक, मिठाई लेकर ढोल ढमाकों के बीच अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई देने दूर-दूर से पहुंच रहे थे। इस ख़ुशनुमा मौक़े पर हरियाणा कांग्रेस नेता प्रदीप यादव भी ख़ास तौर पर मौजूद थे।  माहौल उस वक़्त और हर्षोउल्लास से भरपूर हो गया जब इन्दौर से युवा समाजसेवी परवेज़ शेख‌ के नेतृत्व में युवा साथियों का हुजूम केक और गुलाब के फूलों का स्पेशल हार लेकर पहुंचे और बाला बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।  इस दौरान अभिषेक बागवारे, विकास जाटवा, कमलेश यादव चिंटू वर्मा ने भी विधायक बाला बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओें ‌के साथ‌ हर्षोल्लास के माहौल में बाला बच्चन का जन्मदिन देश‌सेवा जनसेवा के संकल्प के साथ मनाया।  इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कासेल में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के न

गुरू चिंगारी ऊर मेल्या, जो सिलगाए वो चेला : योगी नरहरि जी

Image
गुरू पूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न ✍️ विश्वदीप मिश्रा  मनावर (धार) । योगी नरहरि योग एवं ज्योतिष आश्रम अछोदा पुनर्वास में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित "गुरू-शिष्य परंपरा-तब और अब" विषय पर व्याख्यान सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भाग लेकर योगी नरहरि जी के विचारों को श्रवण किया ।‌ अपने उद्बोधन में योगी जी ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में चार तरह के भक्त बताए गए हैं आर्थार्थी,आर्त, जिज्ञासु और ज्ञानी । पूर्वकाल में गुरू ज्ञानी और शिष्य जिज्ञासु थे । जिनके बीच एक आध्यात्मिक संबंध रहता था और यह संबंध बिल्कुल निस्वार्थ रहता था । इसलिए शिष्य अपने लक्ष्य के लिए गुरू वचनों पर समर्पित रहता था । वर्तमान में गुरू और शिष्य दोनों की स्थिति में परिवर्तन आया है । अब अर्थ प्राप्ति या किसी समस्या समाधान हेतु शिष्य गुरू के पास जाते हैं । इसी कारण आज गुरू और शिष्य के बीच वह भावनात्मक संबंध नहीं रहा और समर्पण की भावना तो कोसों दूर है । गुरू वही है जो शिष्य को ज्ञान दे कर संसार सागर से पार होने की युक्ति बताए ।‌ इस संबंध में भक्त कवि ने कहा है कि गुरू चिंगारी ऊर मेल्या,जो सिलगाए

श्रीलंका में विद्रोह की आग : राष्ट्रपति भवन में घुसे, PM का घर जलाया; इस्तीफे का ऐलान

Image
भीड़ के आने से पहले ही 73 वर्षीय राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आवास छोड़ा, प्रदर्शन जारी, जगह-जगह डटे लोग  कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को यह जानकारी दी। अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद उनके इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचित किया। वहीं, प्रदर्शनकारियों का एक समूह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में दाखिल हो गया और उसमें आग लगा दी।  पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी जिससे कि संसद का उत्तराधिकारी नियुक्त किए जाने तक अभयवर्धने के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके। विक्रमसिंघे पहले ही इस्तीफा देने की इच्छा जता चुके हैं। राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुसने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने की पेशकश की, ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

MP कांग्रेस का आरोप - धार्मिक मामले में राजनीति कर रही भाजपा

Image
जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करना भाजपा नेताओं की पुरानी आदत : अजय सिंह  भोपाल। जिस प्रकार वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (व्हीआईटी) सीहोर में छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया, यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। भाजपा के नेताओं द्वारा इस मामले पर तत्काल राजनीति की जाने लगी। लेकिन ना इंस्टीट्यूट को कोई नोटिस दिया गया ना किसी तरह की कार्यवाही की गई यहां तक कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जुर्माना तक वापस नहीं लिया गया है। जबकि इसी कॉलेज में भारी अव्यवस्था का आलम है, दूषित भोजन, पानी छात्रों को दिया रहा है। छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं, बहुत सारे बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती है।  मप्र कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की पुरानी आदत है वे संवेदनशील मुद्दों पर जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते है। धार्मिक भावनाओं को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पाखंड की राजनीति की जा रही है। यादव ने कहा कि ओटीटी

शहर बेदर्द : भुलाया "सरकार अम्मा" को, सुल्तान जहां बेगम के लिए शहर से नहीं निकले दो शब्द

Image
भोपाल। भोपाल रियासत की महिला शासक नवाब सुलतान जहां बेगम (सरकार अम्मा) की यौम ए पैदाईश खामोशी से गुजर गई। शनिवार को इक्का दुक्का लोगों ने उनकी कब्र पर पहुंचकर खिराज ए अकीदत की रस्म निभाई। कव्वाली, मुशायरे और बड़ी तकरीरों को करने में आगे रहने वाली कमोबेश सभी छोटी बड़ी सामाजिक और साहित्यिक संस्थाएं इस दिन से बेखबर ही दिखाई दीं। बज्म ए सहर नामक संस्था ने शनिवार को भोपाल रियासत की महिला शासक नवाब सुलतान जहां बेगम की सालगिरह पर खिराज ए अकीदत पेश की। साहित्यकार जिया फारूखी, सिराज मोहम्मद खान, अज़ीम असर, हाजी सुमेर आदि ने नवाब बेगम की सोफिया मस्जिद स्थित कब्र पर पहुंचकर खिराज ए अकीदत पेश की। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ी विकट स्थिति है कि अपनी विरासत की महिलाओं की तालीम, हुनर, समाज में बराबरी का दर्जा और उनके सामाजिक उत्थान के लिए फिक्रमंद रहने वाली एक शासक को इस शहर ने भुला दिया है। महिला शिक्षा के लिए रहीं फिक्रमंद नवाब सुलतान जहां बेगम ने 19वीं सदी की शुरुआत में ही महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया और नई तकनीक के साथ-साथ सामाजिक जीवन में सौहार्द लाने के लिए कई तरह के समाज सुधार किए

बाप से दादागिरी : बेटी ने पिता को कर दिया बेदखल, जायदाद पर जमाया कब्ज़ा

Image
भोपाल। पापा की परियां कहलाने वाली बेटियों पर कलयुगी छाया दिखाई देने लगी है। राजधानी भोपाल में एक बेटी ने अपने पिता की जायदाद पटना सिर्फ कब्जा कर लिया, बल्कि अब वह सियासी लोगों और असामाजिक तत्वों का सहारा लेकर इस जायदाद पर कानूनी इख्तियार जमाने की जुगत में भी लगी हैं। मामला राजधानी के ऐशबाग इलाके का है। पीड़ित पिता का नाम मुन्ने खां है। जबकि प्रताड़ित करने की वजह बनी बेटी का नाम रईसा बी है। जानकारी के मुताबिक मुन्ने खां ने अपने अन्य बच्चों की तरह रईसा बी की भी शादी रीति रिवाज और अपनी हैसियत के मुताबिक सामान देकर कर दी थी। उन्होंने रईसा बी को आर्थिक मदद के लिए बाग फरहत अफ्जा में मकान और डिस्क केबल का कारोबार दिया था। लेकिन रईसा के मन में आई बदनीयत ने उसे अपने पिता के ही खिलाफ खड़ा कर दिया है। उसने पिता और भाई के नाम वाले सिकंदर कुली बाग फरहत अफ्ज़ा का एक गोडाउन पर कब्जा कर लिया है। इसके लिए वह क्षेत्रीय नेताओं और असामाजिक तत्वों का सहारा भी ले रही हैं। सूत्रों का कहना है कि रईसा ने इसके लिए कूट रचित दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं। शिकायत हर जगह, कार्यवाही कुछ भी नहीं  मुन्ने खां की बेटियों

द्रौपदी मुर्मू का चयन महिला सशक्तीकरण के संकल्प का प्रतिबिंब

Image
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू  दे श में हम आजादी के 75 वर्ष मना रहे हैं और इस अमृत महोत्सव में एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के चयन से पूरे देश में खुशी का माहौल है। मध्यप्रदेश ही नहीं, जनजाति समाज ही नहीं अपितु पुरे देश को आज गर्व की अनुभूति हो रही है। देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई पूर्व पार्षद राष्ट्रपति बनने के बेहद करीब पहुंच गया है। राष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में द्रौपदी मुर्मू के चयन ने भले ही उन लोगों को चौंका दिया हो, जो राष्ट्रपति पद को एक विशेष दायरे में सीमित करके देखते हैं। लेकिन भाजपा संसदीय दल का यह निर्णय वास्तव में जनजातियों और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में भाजपा की नीतियों का ही प्रतिबिंब है।  ओडिशा में जन्मी द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर स्थित रमादेवी महिला कॉलेज से स्नातक की डिग्री (बीए) हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षक के रूप में की, फिर वह राजनीति में आ गईं। साल 1997 में पार्षद के रूप में मुर्मू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इसके 3 साल बाद 2000 में पहली बार विधायक बनीं और फिर भाजपा-बीजेडी सरका

BHOPAL : मतदान के लिए आज सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी

Image
भोपाल । नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भोपाल नगर निगम के लिए 6 जुलाई को मतदान दिवस को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है । उक्त तिथि को केवल भोपाल नगर निगम के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परक्रामय लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्ट्रूमेटस एक्टम) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं । 

सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. महताब आलम ने कहा- बेटी जहमत नहीं, रहमत है

Image
भोपाल। बेटियां आंगन की रौनक हैं, उनसे ही जीवन है और उन्हीं से संसार भी है। बेटियां तालीम की तरफ कदम बढ़ाती हैं तो आने वाली कई पीढ़ियों का मुस्तकबिल गढ़ देती हैं। हुनर के लिए हाथ उठाती हैं तो परिवार के आर्थिक संबल की एक नई तहरीर लिख देती हैं। राजधानी भोपाल के मुंशी हुसैन खां टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बात सीनियर सहाफी डॉ मेहताब आलम ने कहीं। वे इंस्टीट्यूट में संचालित शॉर्ट टर्म बेकिंग क्लास की स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में बात कर रहे थे। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण में बड़ी तादाद में लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केक, नॉन खटाई, बिस्किट जैसे कई पकवान बनाने की विधि सीखी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों ने इस शॉर्ट टर्म कोर्स को बहुत उपयोगी और रुचिकर बताया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में उन्होंने खाली समय के सदुपयोग के महत्व को समझा। उन्होंने कहा कि घर में आसानी से किए जाने वाले कामों को कर परिवार को आर्थिक मदद भी पहुंचाई जा सकती है। वे इस कोर्स के बाद एडवांस कोर्स करने की मंशा रखती हैं। प्रशिक्षण संचालिका तैयबा हुसैन ने बताया कि तालीम

हाजी हारून का सवाल - अदालत ने माना नुपुर ने अपराध किया है, सरकार कब मानेगी ?

Image
जमीयत उलमा हिंद के हाजी हारून भोपाल । सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लेकर अपनी बात स्पष्ट कर दी है। उसने माना है कि नूपुर की वजह से शांति के हालात बिगड़े और देश में अस्थिरता का माहौल बना है। अब आगे की जिम्मेदारी सरकारों को निभाना है। वह नूपुर शर्मा के खिलाफ एक आम इंसान की तरह कानूनी कार्रवाई करें। जमीयत उलमा हिंद की मप्र विंग के अध्यक्ष हाजी हारूनजमीयत उलमा हिंद की मप्र विंग के अध्यक्ष हाजी हारून ने कहा कि अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा और किया, वह एक लोकतांत्रिक देश में काबिल ए कुबूल नहीं किया जा सकता। अदालत ने नुपुर को देश से माफी मांगने की ताकीद की है। लेकिन जिन लोगों पर देश की व्यवस्था और कानून की स्थिति बरकरार रखने की जिम्मेदारी है, उन्हें नूपुर के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। सिर्फ पार्टी पद से हटा दिया जाना उनके गुनाह को पर्याप्त सजा नहीं मानी जा सकती। हाजी हारून ने कहा कि सरकार को नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करना चाहिए। उनके बयान को राष्ट्रद्रोह करार दिया जाकर इसके लिहाज से कार्यवाही होना चाहिए। जमीयत उलमा के जिम्मेदार ने कहा कि ये देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया

पत्रकार रिज़वान बने हज वेलफेयर सोसायटी के संभागीय मीडिया प्रभारी

Image
मनावर, धार । जनाब सैय्यद रिज़वान अली साहब को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट में इंदौर सम्भाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, आपकी नियुक्ति ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन मुकीत खान की सहमति से महासचिव सैयद रियाज़ ने की है।  आप पिछले काफी वक्त से हज वेलफेयर सोसायटी की सरगर्मियों को अपनी कलम के ज़रिए मंज़र-ए- आम पर लाते रहै हैं। इंदौर सम्भाग में हज वेलफेयर सोसायटी को पहचान दिलाने में आपका बड़ा योगदान रहा है।  सोसायटी की कार्यकारिणी में संभागीय मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर आपको ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की राष्ट्रीय, प्रदेश व ज़िला यूनिट्स के साथियों ने मुबारकबाद दी है।