परफेक्ट स्कूल सीबीएसई कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा


✍️ सैयद रिजवान अली

मनावर, धार। बच्चे तो सभी हीरे होते हैं जरूरत होती है उन्हें तराशने की और यह तराशने का काम परफेक्ट स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य और संचालक बहुत ईमानदारी से कर रहे हैं। 


सी.बी.एस.ई .कक्षा 10 वी का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें संस्था परफेक्ट एकेडमी खेड़ी मनावर में छात्र छात्राओं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान पर छात्रा मानसी पिता विधाता पाटीदार,दूसरे स्थान पर छात्र धैर्य पिता नरेंद्र पाटीदार व छात्रा प्रियांशी पिता विजय शर्मा का तृतीय स्थान रहा। 


विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण चंद्र उपाध्याय एवं समस्त स्टॉफ ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को बधाई दी। समाजसेवी रविंद्र पाटीदार ने कहा मेघावी बच्चों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला