जोर का झटका लगा जोर से : मंत्री जी को 15 रुपए का भुट्टा लगा महंगा


✍️राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। महंगाई का झटका आम आदमी को ही नहीं, मंत्री जी को भी जोर से लगा। बात केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के वायरल वीडियो Viral Video की हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री कुलस्ते रास्ते पर एक बच्चे से भुट्टे की कीमत पूछते नजर आ रहे हैं। भुट्टे की कीमत सुनकर वे चौंक जाते हैं, अरे! 15 रुपए का भुट्टा, इतना महंगा, गांव में तो फ्री में मिलता है।

दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नागपुर से सिवनी होते हुए मंडला जा रहे थे, रास्ते में सड़क किनारे भुट्टा बेचता लड़का दिखा, तो वे यहां रुककर भुट्टा बेच रहे लड़के के पास जा पहुंचे और भुट्टे का आर्डर किया। लड़के ने भुट्टा सेंककर दिया तो कीमत सुनकर वे चौंक गए और लड़के से बातचीत करते हुए बोल पड़े कि गांवों में तो यह मुफ्त में मिल जाता है, इस पर लड़के का जवाब भी लाजवाब था, वह बोला हम तो 15 में ही बेचते हैं और लोग खरीदते भी हैं।

इस वार्तालाप के बाद मंत्री जी तो वहां से मुस्कुराते हुए निकल गए, लेकिन उनका भुट्टे वाला यह संवाद सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तरह-तरह के तंज भी कसे जा रहे हैं, कोई कह रहा है कि वाकई महंगाई ज्यादा है, मंत्री जी को भी भुट्टा महंगा लग रहा है। कुछ ऐसे भी कमेंट हो रहे हैं कि महंगाई तो आपकी सरकार ने ही बढ़ाई है। कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि महंगाई से आम जनता ही नहीं, सरकार के मंत्री भी परेशान हैं। कुछ लिख रहे हैं यह अच्छी खबर है कि मंत्री जी को भी आज पता चल गया कि वाकई महंगाई ज्यादा है। मंत्री कुलस्ते का भुट्टे वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने रिप्लाई किया कि देखना कल कहीं “लूट” के मामले में बेचारे की झोपड़ी पर जेसीबी ना चल जाए।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला