बाप से दादागिरी : बेटी ने पिता को कर दिया बेदखल, जायदाद पर जमाया कब्ज़ा
भोपाल। पापा की परियां कहलाने वाली बेटियों पर कलयुगी छाया दिखाई देने लगी है। राजधानी भोपाल में एक बेटी ने अपने पिता की जायदाद पटना सिर्फ कब्जा कर लिया, बल्कि अब वह सियासी लोगों और असामाजिक तत्वों का सहारा लेकर इस जायदाद पर कानूनी इख्तियार जमाने की जुगत में भी लगी हैं।
मामला राजधानी के ऐशबाग इलाके का है। पीड़ित पिता का नाम मुन्ने खां है। जबकि प्रताड़ित करने की वजह बनी बेटी का नाम रईसा बी है। जानकारी के मुताबिक मुन्ने खां ने अपने अन्य बच्चों की तरह रईसा बी की भी शादी रीति रिवाज और अपनी हैसियत के मुताबिक सामान देकर कर दी थी। उन्होंने रईसा बी को आर्थिक मदद के लिए बाग फरहत अफ्जा में मकान और डिस्क केबल का कारोबार दिया था। लेकिन रईसा के मन में आई बदनीयत ने उसे अपने पिता के ही खिलाफ खड़ा कर दिया है। उसने पिता और भाई के नाम वाले सिकंदर कुली बाग फरहत अफ्ज़ा का एक गोडाउन पर कब्जा कर लिया है। इसके लिए वह क्षेत्रीय नेताओं और असामाजिक तत्वों का सहारा भी ले रही हैं। सूत्रों का कहना है कि रईसा ने इसके लिए कूट रचित दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं।
शिकायत हर जगह, कार्यवाही कुछ भी नहीं
मुन्ने खां की बेटियों रेशमा, असमा, रोशन और रुखसार ने अपने पिता के साथ हो रही बेईमानी की शिकायत क्षेत्रीय थाना से लेकर स्थानीय नेताओं और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की है। लेकिन उनकी सुनवाई कहीं से नहीं हो रही है। रईसा ने अपने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मामले को कानूनी पेंचीदगियों में भी उलझा दिया है। पीड़ित पिता और उनकी बेटियों ने इस मामले से संबंधित सारे दस्तावेज जुटा लिए हैं। वे इस मामले को लेकर जल्दी ही मुख्यमंत्री की चौखट पर दस्तक देंगी। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से ये मामला पारिवारिक विवाद का दिखाई दे रहा है लेकिन रईसा द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों से भविष्य में कोई भी बड़ा अपराधिक घटना शहर में घटित हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार जान से मार दिए जाने की धमकियां मिल रही हैं।
Comments
Post a Comment