सुबह खुलेंगे ओंकारेश्वर बांध के गेट : नर्मदा का जलस्तर बढ़ा धरमपुरी में अलर्ट

फाइल फोटो 

धरमपुरी, धार।
ओंकारेश्वर बांध से वर्षा का अतिरिक्त पानी शनिवार को नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। इसको लेकर धार जिले के धरमपुरी नर्मदा नदी समीप क्षेत्रों में प्रशासन ने सूचना जारी की है।

मनावर एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध के वर्तमान जलस्तर तथा ओंकारेश्वर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण सुबह 9 बजे से ओंकारेश्वर बांध के गेटों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके कारण बांध के डाउनस्ट्रीम में जलस्तर बढ़ेगा। एनएचडीसी लिमिटेड ने खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में सूचना जारी कर अलर्ट कर अधिकरियों को सूचना जारी कर जानकारी दी गई है।


एसडीएम रावत ने धरमपुरी, बड़दा, सेमल्दा के निवासियों व मछवारों को नर्मदा नदी की ओर नहीं जाने के लिए कहा है। ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने की बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन को दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला