गुना में जयस का जंगी प्रदर्शन, जिंदा जलाई गई आदिवासी महिला के आरोपियों को फांसी की मांग
भोपाल /गुना। आदिवासी महिला को जिंदा जलाने के मामले में जयस नेता गुना पहुंचे। गुना में पहली बार जयस ने बड़ा कार्यक्रम किया है। दशहरा मैदान में जयस की आमसभा की गई है । इसके बाद शहर में रैली निकाली गई । बता दें, गुना जिले के बमोरी इलाके के धनोरिया गांव में खेत पर काम करने गई रामप्यारी बाई को दबंगों ने डीजल डालकर आग लगा दी थी। कुछ दिन संघर्ष करने के बाद महिला ने भोपाल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। आरोपियों को सजा की मांग को लेकर आज जयस बड़ा आंदोलन कर रहा है। दशहरा मैदान में प्रदेश के कई जिलों से आए नेता जुटे हैं। आंदोलन के जरिए आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। आंदोलन में राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा भी पहुंचे हैं।
Comments
Post a Comment