भोपाल तरबतर : सुबह से रिमझिम, शाम को झमाझम बारिश


  • बड़ा तालाब का लेवल बढ़ा, खुल सकते हैं भदभदा डैम के गेट

भोपाल । राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह से बारिश का दौर जारी है। सुबह से रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही थी लेकिन शाम होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया है। दूसरी ओर, राजधानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में भी तेज बारिश हो रही है। जिससे तालाब में जलस्तर बढ़ रहा है। शाम की बारिश से तालाब का वॉटर लेवल कुछ बढ़ गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रात में या फिर शनिवार को बड़ा तालाब छलक सकता है। इसके बाद भदभदा डैम के गेट खुल जाएंगे। शुक्रवार शाम 7 बजे तक की स्थिति में तालाब सिर्फ 0.20 फीट खाली है। इधर, केरवा, कोलार और कलियासोत डैम का लेवल भी बढ़ गया है।

बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है, जो अभी 1666.60 फीट भर चुका है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से तालाब पूरा भर जाएगा। तालाब फुल टैंक लेवल तक भरने के बाद भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे।

केरवा-कलियासोत में बढ़ा लेवल

भोपाल के केरवा डैम का लेवल 1673 फीट है। अभी इसमें 1666.20 फीट पानी आ चुका है। छह फीट भरने के बाद केरवा के गेट भी खुल जाएंगे। गेट ऑटोमेटिक है। वहीं, कलियासोत डैम में अब तक 1644 फीट भर चुका है। इसका फुल टैंक लेवल 1659 फीट है।

कोलार डैम में भी आवक जारी

भोपाल के पास कोलार डैम में भी पानी की आवक जारी है। कोलार डैम से राजधानी के करीब 50% हिस्से में जलापूर्ति की जाती है। हालांकि, यह अभी 23 फीट खाली है। इसका फुल टैंक लेवल 1516.40 फीट है, जबकि इसमें अब तक 1493.70 फीट पानी जमा हो चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला