हाजी हारून का सवाल - अदालत ने माना नुपुर ने अपराध किया है, सरकार कब मानेगी ?
जमीयत उलमा हिंद के हाजी हारून
भोपाल । सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को लेकर अपनी बात स्पष्ट कर दी है। उसने माना है कि नूपुर की वजह से शांति के हालात बिगड़े और देश में अस्थिरता का माहौल बना है। अब आगे की जिम्मेदारी सरकारों को निभाना है। वह नूपुर शर्मा के खिलाफ एक आम इंसान की तरह कानूनी कार्रवाई करें।
जमीयत उलमा हिंद की मप्र विंग के अध्यक्ष हाजी हारूनजमीयत उलमा हिंद की मप्र विंग के अध्यक्ष हाजी हारून ने कहा कि अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा और किया, वह एक लोकतांत्रिक देश में काबिल ए कुबूल नहीं किया जा सकता। अदालत ने नुपुर को देश से माफी मांगने की ताकीद की है। लेकिन जिन लोगों पर देश की व्यवस्था और कानून की स्थिति बरकरार रखने की जिम्मेदारी है, उन्हें नूपुर के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। सिर्फ पार्टी पद से हटा दिया जाना उनके गुनाह को पर्याप्त सजा नहीं मानी जा सकती। हाजी हारून ने कहा कि सरकार को नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करना चाहिए। उनके बयान को राष्ट्रद्रोह करार दिया जाकर इसके लिहाज से कार्यवाही होना चाहिए। जमीयत उलमा के जिम्मेदार ने कहा कि ये देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलता है। यहां सभी धर्मों के अनुयायी हैं और किसी भी व्यक्ति को इस बात की इजाजत नहीं दी सकती कि वह किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई टिप्पणी करे।
Comments
Post a Comment