नहीं दिखा चांद, रविवार से शुरू होगा इस्लामी नया साल


  • रविवार को होगी मुहर्रम की पहली तारीख
  • 08 अगस्त को मनाई जाएगी हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार रात 'यौम-ए-आशुरा' 

भोपाल। इस्लामी नए साल की शुरुआत रविवार से होगी। शुक्रवार को राजधानी भोपाल से चांद देखने की रस्म अदा की गई। लेकिन इस दौरान चांद दिखाई न देने के बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने रविवार से मुहर्रम माह की शुरुआत का ऐलान कर दिया।

राजधानी की मोती मस्जिद में रुअत ए हिलाल कमेटी ने चांद देखने के लिए मीटिंग की। इस दौरान शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी समेत कई उलेमा मौजूद थे।


ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम ने बताया कि इस्लामी कैलेण्डर वर्ष 1444 का पहला माह मोहर्रम का 29वाँ चाँद नज़र नहीं आया है। अब यह पवित्र महीना शनिवार को चाँद से शुरू होगा। इस लिहाज़ से आग़ामी 08 अगस्त को प्रदेश भर में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार रात मनाई जायेगी। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने बताया कि मोहर्रम की पहली तारीख से ही प्रदेश की अनेक मस्जिदों, इमामबाड़ों, जमातख़ानों, दरग़ाहों, खांनकाहों, कर्बला में जलसे तथा मजलिसें, नियाज़, फ़ातिहा, लंगर ए हुसैनी भण्डारे शुरू होंगे। जबकि 9अगस्त को सभी शहरों में विशाल परम्परागत जलसे, जलूस के कार्यक्रम होंगे। जिनमें बेशुमार इस्लामी परचम, ताज़िए, सवारियाॅं, अखाडे, अलम मुबारक़, निशान पाक सहित लाखों लोग भी अकीदत के साथ शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला