MP कांग्रेस का आरोप - धार्मिक मामले में राजनीति कर रही भाजपा
- जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करना भाजपा नेताओं की पुरानी आदत : अजय सिंह
भोपाल। जिस प्रकार वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (व्हीआईटी) सीहोर में छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया, यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। भाजपा के नेताओं द्वारा इस मामले पर तत्काल राजनीति की जाने लगी। लेकिन ना इंस्टीट्यूट को कोई नोटिस दिया गया ना किसी तरह की कार्यवाही की गई यहां तक कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जुर्माना तक वापस नहीं लिया गया है। जबकि इसी कॉलेज में भारी अव्यवस्था का आलम है, दूषित भोजन, पानी छात्रों को दिया रहा है। छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं, बहुत सारे बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती है।
मप्र कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की पुरानी आदत है वे संवेदनशील मुद्दों पर जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते है। धार्मिक भावनाओं को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पाखंड की राजनीति की जा रही है। यादव ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार ऐसी फिल्में बनाई जा रही है, जो धार्मिक भावनाएं विशेषकर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट तक ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए सेंसर बोर्ड एवं नियम बनाएं पर सरकार द्वारा कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई, न ही कोई नियम बनाए गए। सूटेबल बॉय, आश्रम, काली और भी कई वेब सीरीज ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इस पर भाजपा नेताओं ने खूब राजनीति की।
भारतीय जनता पार्टी सरकार केवल धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीति करती है कभी कोई मजबूत कार्यवाही नहीं करती है।
Comments
Post a Comment