"आपका स्कूली बस्ता जादुई बस्ता है इससे जो मांगेंगे मिलेगा"
सपने देखें पढ़ाई लिखाई संबंधी और उसे पूरा करने में लग जाएं : चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर बाकानेर धार। बाकानेर स्थित शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास में छात्र जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका स्कूली बस्ता जादुई बस्ता है जो मांगेंगे मिलेगा । आप मेहनत से पढ़ाई करें। आप डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिस ऑफिसर, जज, कलेक्टर और आप जो चाहे उच्च अधिकारी बनेंगे। चौकी प्रभारी अभिषेक ने आगे कहा कि सपने देखें पढ़ाई लिखाई संबंधी और उसे पूरा करने में लग जाएं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अकादमिक समन्वयक देवेंद्र सोलंकी ने कहा सभी छात्र पढ़ाई का टाइम टेबल बना के समय पर पढ़ाई करें, नियमित स्कूल जाएं। अरुण वैष्णव ने कहा कि छात्रों को जो भी समस्या है छात्रावास अधीक्षक से कहें डरे नहीं। पढ़ाई करें और छात्रावास में प्रेस,पुलिस प्रशासन के नंबर हैं कोई समस्या हो तो उस पर काल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद