Posts

Showing posts from August, 2022

"आपका स्कूली बस्ता जादुई बस्ता है इससे जो मांगेंगे मिलेगा"

Image
सपने देखें पढ़ाई लिखाई संबंधी और उसे पूरा करने में लग जाएं : चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  बाकानेर धार।  बाकानेर स्थित शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास में छात्र जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका स्कूली बस्ता जादुई बस्ता है जो मांगेंगे मिलेगा । आप मेहनत से पढ़ाई करें। आप डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिस ऑफिसर, जज, कलेक्टर और आप जो चाहे उच्च अधिकारी बनेंगे। चौकी प्रभारी अभिषेक ने आगे कहा कि सपने देखें पढ़ाई लिखाई संबंधी और उसे पूरा करने में लग जाएं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अकादमिक समन्वयक देवेंद्र सोलंकी ने कहा सभी छात्र पढ़ाई का टाइम टेबल बना के समय पर पढ़ाई करें, नियमित स्कूल जाएं। अरुण वैष्णव ने कहा कि छात्रों को जो भी समस्या है छात्रावास अधीक्षक से कहें डरे नहीं। पढ़ाई करें और छात्रावास में प्रेस,पुलिस प्रशासन के नंबर हैं कोई समस्या हो तो उस पर काल करें।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद

मनावर में पकड़ा नकली खाद बनाने का कारखाना

Image
  प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर किया सील  ✍️ सैयद रिजवान अली धार। जिले के मनावर नगर के मध्य वार्ड क्रः 2 स्थित एक खाद व्यापारी तथा धार रोड़ की दुकान पर 26 अगस्त की रात्रि 9 बजे व्यापारी के गोडाउन में नकली खाद पेकिंग होने की सूचना के आधार पर छापे की कारवाई की गई। धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन,एसडीएम भूपेन्द्र रावत के निर्देशन में धार जिला कृषि उपसंचालक ज्ञानसिह मोहनीया व तहसीलदार आरसी खतेडिया के द्वारा बड़ी कारवाई कर एक दुकान को सील भी किया गया है जिसमें डीएपी खाद का खुला ढेर मिला है, साथ ही किसान डीएपी की खाद की खाली पेकिंग की थैलियां भी मिली है। कृषि उप संचालक धार ज्ञानसिह मोहनीया ने बताया कि सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग पर मेसर्स फतेलाल बिजेलाल की खाद दुकान पर पहुंचे जहाँ दुकान के संचालक पंकज जैन ने ताले की चाबी नहीं होना बोलकर चले गये। जांच टीम द्वारा दुकान का तोला बीना व्यापारी की मौजदूगी में खोला गया।जहाँ दुकान के पीछे गोडाउन में किसान डीएपी कंपनी के खाद का खुला ढेर मिला। साथ ही निकली पेकिंग साम्रगी मिली है। वहीं करीब 700 बोरी खाद भरा हुआ मिला है। विभाग ने मौके पर जो पंचनामा बनाया है

अमृत महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार शमी कुरैशी सम्मानित

Image
आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन ने शहर के कोरोना वीरों का किया सम्मान  ✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन ने शहर के कोरोना वीरों का विगत दिवस सम्मान किया। इनमें डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, मीडियाकर्मी भी शामिल थे। इसमें दैनिक भास्कर के न्यूज एडिटर शमी कुरैशी को भी सम्मान से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला, समाजसेवी भरत मोदी और डॉ. ए.के. द्विवेदी थे। संचालन लिली डावर ने किया। शमी कुरैशी को सम्मानित किए जाने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।

पूरे प्रदेश में सेवा कार्य कर रही है एक आवाज हम सबकी सेवा समिति : निसार खान

Image
धरमपुरी में नि:शुल्क सिलाई मशीन और गैस चुल्हा वितरण कार्यक्रम संपन्न  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  धरमपुरी, धार। जीता तो हर कोई है यहां जीते हैं कितने लोग जीता तो वही है जो दूसरों के लिए जीता है और दूसरों के लिए हमदर्द बन मदद करता है।धरमपुरी में आयोजित निशुल्क सिलाई मशीन और गैस चुल्हा वितरण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश के मुख्य आतिथ्य और विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सादिक चंदेरी बड़वानी ,रफीक मुल्तानी सलाम पठान, जफर मेवाती, मोहम्मद हारून खत्री ,फिरोज खान, परवेज खान बाग, फिरोज खान आरके सिंघाना, मोहम्मद तबरेज खान, अदनान खान डॉ आमिर कुरेशी, सिराज खान बाबा ठेकेदार, जिलाध्यक्ष इमरान मेव, धरमपुरी, सैयद जुनेद अली सेंधवा और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली बाकानेर ने की । इस अवसर पर सिलाई मशीन और गैस चूल्हे नि:शुल्क   गरीब परिवारों को वितरित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने कहा आवाज हम सबकी सेवा समिति पूरे प्रदेश में समाज सेवा का काम कर रही है। आपके सुख दुख में सदैव हर पल हर लम्हा आपके साथ है। आप इसके सदस्य बने और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। अतिथि परिचय जिल

टाइगर ऑफ मध्यप्रदेश निसार खान ने कहा - अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना मेरा कर्तव्य

Image
गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क गैस चुल्हा एवं सिलाई मशीन का वितरण  एक आवाज हम सबकी सेवा समिति धार जिले का आयोजन  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर छतरपुर। एक आवाज हम सबकी सेवा समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब असहाय महिला पुरुषों को निशुल्क गैस चुल्हा, सिलाई मशीन एवं नगद राशि वितरण कर पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम एक आवाज हम सेवा समिति जिला अध्यक्ष इमरान खान एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष निसार खान (टाइगर ऑफ मध्यप्रदेश) का जोरदार स्वागत किया।उन्होंने संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथियों से अपील की है कि समिति से अधिक से अधिक लोग जोड़कर लाभ ले सकते हैं और दिला सकते हैं। उन्होंने कहा समाज को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य है। संगठन को मजबूत करना मेरा उद्देश्य है।समिति के निरंतर प्रयास हैं कि गरीब असहाय लोगों को जागरूक एवं मजबूत करना।  मेरा कर्तव्य है अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और गरीबों को न्याय दिलाना। कार्यक्रम का वीडियो यहां देखें  कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सलाम पठान, संगठन मंत्री सलीम

बाल मन : फिल्मी गीतों और रेप सॉन्ग पर भारी दिखा "जन गण मन..!"

Image
ZEE टीवी के लिटिल चैंप में इबाद जफर ने बांधा समां भोपाल। कोई पक्के सुरों वाले गीत के साथ मौजूद था, तो किसी ने नए फिल्मी गीत को अपना आधार बनाया और किसी ने रैप सांग से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन सबके बीच प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र रखने वाले एक मासूम के मुख से देश का राष्ट्रीय गान "जन गण मन..." गूंजा और महफिल स्तब्ध रह गई। बाल अवस्था का कॉन्फिडेंस और प्रस्तुति के लिए चुने गए गीत ने इस मासूम इबाद जफर के लिए तारीफों और वाहवाही भरी तालियों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम जी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम सा रे गा मा पा के लिए लिटिल चैंप चुनने के लिए आयोजित किया गया था। प्ले स्कूल, नर्सरी और केजी स्टैंडर के दर्जनों बच्चों ने इसमें शिरकत की। हर बच्चा अपनी उम्र, तजुर्बे और शौक के लिहाज से एक बेहतर प्रसूति के साथ पहुंचा था। इन्होंने अपने गीतों से आयोजकों और श्रोताओं का मन मोहा और प्रतियोगिता में आगे जाने के रास्ते प्रशस्त किए। इन सब पार्टिसिपेंट्स में सबसे कम उम्र का बच्चा चार साल का इबाद जफर भी मौजूद था। मम्मी पापा की व्यस्तताओं को दरकिनार कर करीब 6 घंटे अपने स्कूल टीचर्स के साथ रुके रहने का

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा-दूरदर्शिता से काम किया जाए तो मिलते हैं अद्भुत परिणाम

Image
कायाकल्प एवं लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का हुआ सम्मान ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। जाल सभागृह में कायाकल्प एवं लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. नरोत्तम मिश्रा (प्रभारी मंत्री जिला इंदौर) गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री शंकर लालवानी ने की। अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के रूप-रेखा पर प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दूरदर्शिता से यदि काम किया जाए तो अद्भूत परिणाम मिलते हैं, चीजों को देखने की अलग दृष्टि एवं सोच एक नई कल्पना को जन्म देती है और इससे निकलने वाले दूरगामी परिणाम से मानवता का भला होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता को लेकर जो दूरदृष्टि है, उसने सर्वाजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कायाकल्प की अवधारणा को जन्म दिया और परिणाम सामने है। इसी प्रकार लक्ष्य कार्यक्रम के संचालन से मातृ मृत्यु एवं शि

MP का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक नवजात शिशु आईसीयू अब इंदौर में

Image
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इन्दौर । नन्हें और ख़ासकर नवजात शिशु के अस्पताल की कमी को लोटस हेल्थ केयर ने दूर कर दिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर इलाज और अस्पताल के खर्चे भी बेहद रियायती दर पर है। शहर के जंजीरवाला चौराहे के पास 19, डायमंड कॉलोनी पर स्थित लोटस हेल्थ केयर सबसे कम खर्चे पर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एवं सर्व-सुविधा युक्त, नवजात शिशु, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के इलाज एवं मेचुअर तथा प्रीमेचुअर, नार्मल अथवा ऑपरेशन से होने वाली डिलेवरी की सुविधा का ध्यान रखते हुए लोटस हेल्थकेयर के नाम से अस्पताल संचालित किया जा रहा है।  अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर ज़फर खान न्यूबोर्न व नवजात शिशु के इलाज के एक्सपर्ट हैं। कई सीरियस और बिगड़े केस के इलाज में तो उन्होंने मानों चमत्कार कर दिखाया है। कम वजन के बच्चों की जान खतरे में हो तो एक बार डॉक्टर ज़फर को ज़रूर दिखाएं,मायूसी हाथ नहीं लगेगी। समय पूर्व जन्म लेने वाले, कम वजन वाले और बीमार नवजातों के लिए बड़ी चुनौती हो जाती है। ऐसे मासूमों की मेडिकल सुरक्षा से इलाज डॉक्टर ज़फर की टीम सफलतापूर्वक कर रही है। यही वजह है कि डॉक्टर ज़फर का नाम इंदौर में

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने की बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करने की मांग

Image
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट द्वारा गुजरात बिलकिस बानो रेप केस और 7 लोगों के हत्या के 11 दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा रिहाई को निरस्त करने की माँग को लेकर संभागायुक्त पवन शर्मा को ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के प्रभारी (उज्जैन) सुबूर अहमद गौरी के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। सुबूर अहमद ने बताया प्रदेश कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चैयरमेन जनाब शैख़ अलीम के निर्देश पर और राष्ट्रीय चैयरमेन इमरान प्रतापगढ़ी की आवाज़ में आवाज़ बनकर मुख्य रूप से दिलीप राजपाल ,खुर्शीद मंसूरी ,जमीला जालीवाला और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को रिहा करने के गुजरात भाजपा सरकार के फैसले का पूरे भारत में विरोध कर रही है। महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करती है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सज़ा मिले ताकि भविष्य में कोई महिलाओं के साथ दुराचार करने की सोच भी न सके और भारत की न्याय व्यवस्था पर आम जनता का भरोसा बना रहे। कांग्रेस ने ज़िला मुख्यालयों से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेज कर ब

जनसंवेदना एवं रियलटर्स के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क भोजन वितरण

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । सामाजिक दायित्व का निर्वहन की अवधारणा समझते हुए जनसंवेदना कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियलटर द्वारा नि:शुल्क भोजन का वितरण गरीब जरूरतमंद तथा मरीजों को वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कमलेश त्रिपाठी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी रियल एस्टेट एजेंट अपनी सेवाएं दे कर के समाज के विभिन्न वर्गों से धन कमाता है तथा उसी भावना से समाज को लौटाने हेतु जन-जन कल्याण दान एवं सामाजिक कार्य करना जरूरी है। सचिव श्री अरुण गुप्ता ने इस अवसर पर जनसंवेदना कल्याण समिति को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और भी CSR  करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है। आज की इस CSR एक्टिविटीज में अरुण वागदरे ,अभय जैन ,अनिल नेमा, जितेंद्र मौर्य,चेरियन थॉमस ,समीर मनोचा ,दिनेश विश्वकर्मा राकेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित अपना योगदान दिया। 

प्रसिद्ध तीर्थ श्री सिद्धवरकूट सिद्ध क्षेत्र के आजीवन सदस्य बनाने की पहल

Image
✍️ सैयद रिजवान अली  बाकानेर, धार । श्री सिद्धवरकूट रक्षक ग्रुप के सुव्यवस्थित संचालनकर्ता श्री दीपक कासलीवाल के नेतृत्व में बाकानेर से श्रीमती बरखा बड़जात्या व श्री पूरब काला के द्वारा बाकानेर व मनावर में सिद्धवरकूट क्षेत्र के आजीवन सदस्य बनाने के लिए अध्यक्ष सिद्धवरकूट व पंजीयक लोक न्यास पुनासा को फार्म प्रेषित किए हैं।   इस पहल के लिए दिगंबर जैन समाज बाकानेर व मनावर द्वारा इनको बधााइयां एवं शुभकामनाएं दी गई।

अहमदपुर पुलिस को बड़ी सफलता : तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
तारों पर रस्सी डालकर पहले फाल्ट करते थे, फिर चुराते थे बिजली के तार ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल / सीहोर। अहमदपुर से बिजली के तार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग क्षेत्र के बदमाश एकत्रित होकर पहले तारों पर रस्सी डालकर उससे ताराें को फाल्ट करते थे। फिर फाल्ट के बाद बिजली सप्लाय बंद हो जाता थो तो तार काटकर अपनी कार से ले भागते थे। ये तार बदमाश एक फार्महाउस पर इकट्‌ठा करते थे और फिर उसे गलाकर सिल्लियां बनाकर बेचते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 11 लाख का माल जब्त किया है। पिछले कई दिनों से अहमदपुर क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की वारदातें हो रही थीं। पार्वती परियोजना के साथ-साथ यहां बनने वाले एटमॉस्फियर रिसर्च सेंटर के लिए बिछाए जाने वाले 33 केवी के तार भी बदमाशों ने चोरी कर लिए थे। ऐसे में अहमदपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अफजल, इस्लाम, इरफान, साबिर उर्फ मस्तान को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। हालांकि गिरोह का सरगना आरिफ शमशुद्दीन उर्फ कल्लू, फरह

इंदौर के जालसभा गृह में गूँज उठे शंहशाह-ए-मौसिक़ी रफ़ी साहब के तराने

Image
संस्था परिवर्तन का रफ़ी के आयाम संगीत कार्यक्रम  इंदौर (ब्यूरो) । फनकार आते हैं और चले जाते हैं। लेकिन स्वर्गीय मोहम्मद रफी अपनी आवाज से आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। हर उम्र के लोग उनकी आवाज और गानों के मुरीद हैं। बीती शाम जालसभा गृह का मंज़र यही बयां कर रहा था कि रफी की गायिकी लोगों के दिलों पर हुकूमत करती है। शहर मे कई मंचों से गायक मोहम्मद रफ़ी के गीतों पर संगीत के कार्यक्रम होते रहे है। लेकिन संस्था परिवर्तन के बैनर तले सजी महफ़िल में उम्दा गायिकी सुनने को मिली और वैसे ही क़द्रदान भी जो दिल से सुन रहे थे।  मंच से रफी के द्वारा गाए गए उन नायाब गीतों को सुनाया गया जिन गीतों ने न सिर्फ रफ़ी साहब बल्कि कई कलाकारों की आवाज़ बनके उन्हें शीर्षस्थ कलाकारों की श्रेणी में ला खड़ा किया। कार्यक्रम 'रफ़ी के आयाम' में उनकी गायकी के अहसासों को प्रमुख स्वर मिले । संस्था के ही अनुभवी गायक मनीष काबरा और संदीप कनोजिया ने रफी के अहसास के साथ बेहतरीन नग़मे सुनाए।। नोहब्बत के रूहानी इजहार के गीत "बाहोशो हवास में दीवाना" से संदीप कनोजिया ने महफ़िल की शुरुआत से ही समां बांध दिया। इसके बाद मनी

केनरा बैंक की शिक्षा ऋण योजना : उच्च पदों को सुशोभित कर मां का सपना पूरा करेगी बेटी संस्कृति

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार ।  सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है कुछ ऐसा ही हुआ है रवीना वैष्णव के साथ। अपनी मेहनत लगन और घर का कामकाज कर अपनी आजीविका चलाती हैं। ब्यूटी पार्लर के माध्यम से दूसरों को सुंदर बनाने का काम करने वाली रवीना अपने बच्चों को अच्छी और उच्च तालीम दिलाना चाहती है। जिसके लिए वह अच्छे कालेज अच्छी पढ़ाई की तलाश में थी और यह सपना उसका अब पूरा होने जा रहा है।  बेटी संस्कृति बी टेक करना चाहती थी और उसे देश का नामचीन कॉलेज एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कट्टंकोलातुर चेन्नई तमिलनाडू का मिला। 4 वर्ष के बीटेक कोर्स के लिए ₹14 लाख 50 हजार फीस की आवश्यकता थी। तब जाकर मां बेटी का सपना पूरा होता। बहुत प्रयास किए फिर कहीं जाकर सफलता मिली। राष्ट्रीयकृत केनरा बैंक की मनावर शाखा से शिक्षा ऋण लेकर बेटी संस्कृति का सपना अब पूरा होगा। बैंक द्वारा शिक्षा ऋण की औपचारिकता पूर्ण कर बेटी संस्कृति वैष्णव के हाथ में कॉलेज के नाम 7 लाख 50 हजार रुपए का डीडी दिया। शेष फीस परिवार वहन करेगा। मां रवीना वैष्णव और बेटी संस्कृति की आंखों में खुशी के आंसूं आ गए।  अब सपना उनका पूरा

कारम डेम निर्माण घोटाले के गुनाहगारों के खिलाफ दर्ज हो अपराधिक प्रकरण

Image
मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे कर जनता से मांगे माफी  सोलंकी ने कहा कि उन पर पूरे मामले में मुंह बंद रखने डाला जा रहा दबाव  भोपाल। मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की सुरक्षा की दृष्टि से कारम मध्य सिंचाई परियोजना कोठीदा डैम निर्माण घोटाले में शामिल रहे जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव , कलेक्टर धार एवं विभागीय इंजीनियरों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए । कारम डैम निर्माण में हो रही गड़बड़ियों को शुरू से उजागर करते रहे लोकेश सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री और जल साधन मंत्रियों को भी जानकारी रहने के बाद कर्तव्य परायणता में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया है । इसलिए इन्हें भी अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और जनता से माफी मांगना चाहिए । सोलंकी ने कहा कि मेरा आरोप है कि मध्य प्रदेश में अरबों रुपए के बांध निर्माण और जल संसाधन विभाग की परियोजनाएं अनुभवहीन अधिकारियों और इंजीनियरों के हवाले हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण कारम डैम का घोटाला है । उन्होंने कहा कि कारम डैम मामले में मेरा स्पष्

गृह मंत्री शाह का काफिला गुजरने के दौरान आम लोगों के लिए बंद कर दिए जाएंगे रास्ते

Image
भोपाल । केन्द्रीय गृ़ह मंत्री अमित शाह MP दौरे पर आ रहे है। वह सोमवार सुबह 10:45 बजे से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत मध्यप्रदेश पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री के अलग-अलग कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है। सोमवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। गृह मंत्री का काफिला गुजरने के दौरान आम लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। यह रहेगा ट्रैफिक प्लान कुशाभाउ ठाकरे हॉल: सोमवार सुबह करीब 10 बजे से इस तरफ के रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। भदभदा रोड, डिपो चौराहा, स्मार्ट रोड, पाॅलिटेक्निक चौराहा, केएन प्रधान तिराहा से कार्यक्रम स्थल तक मूवमेंट के दौरान यातायात परिवर्तित रहेगा। गांधी पार्क तिराहा से पुराना मछली घर की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा की ओर व मालवीय नगर तिराहा से पुराने कंट्रोल रूम तिराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा चौराहे से लिली चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन मालवीय न

केन्द्रीय गृ़ह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

Image
जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: इंटर स्टेट काउंसिल की लेंगे मीटिंग, सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक ✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल।  केन्द्रीय गृ़ह मंत्री अमित शाह MP दौरे पर आ रहे है। वह सोमवार सुबह 10:45 बजे से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत मध्यप्रदेश पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री के अलग-अलग कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है। सोमवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। गृह मंत्री का काफिला गुजरने के दौरान आम लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। शाह का सोमवार का प्रोग्राम - इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग​​​​​​​: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार सुबह 10:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) पहुंचेंगे। यहां 11 से 1 बजे तक मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में शामिल होंगे। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी भोपाल पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया स्वागत

Image
भोपाल । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर भोपाल पहुंच गए। यहां स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने उनका स्वागत किया। पुष्कर सिंह सोमवार को होने वाली गृहमंत्री की बैठक में शामिल होंगे।

कश्मीर : ITBP की बस खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत

Image
अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर लौट रहे थे सभी 41 जवान  घायल जवानों  का इलाज किया जा रहा अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में  पहलगाम।  कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह 11.10 बजे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई। बस में ITBP के 39 और जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर लौट रहे थे। जवान अमरनाथ यात्रा के स्टार्टिंग पॉइंट चंदनवाड़ी से पहलगाम आ रहे थे। बीच में ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घायल जवानों को इलाज गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में किया जा रहा है। स्पॉट की तरफ 19 एंबुलेंस रवाना की गई हैं। अभी फिलहाल हमारा फोकस तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पर है। अब तक हमारे पास 6 जवानों की मौत की खबर है। यह संख्या बढ़ सकती है।

बिग ब्रेकिंग : नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बारिश जारी, तवा और बरगी डैम से छोड़ा पानी

Image
बाढ़ राहत शिविर और डिस्ट्रिक रिस्पॉन्स टीम तैनात भोपाल । नर्मदापुरम, रायसेन सहित मप्र के कई जिलों में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे में जिले में ढ़ाई से अधिक बारिश हो चुकी है।  नर्मदा नदी में उफान (यहां देखें वीडियो)  जिससे नदी-नाले उफान पर है। सुखतवा में बाढ़ का पानी नदी के पुल पर आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे दोपहर 12 बजे से बंद है। 7 घंटे से नेशनल हाइवे 69 बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बारना, बरगी और तवा डैम के गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर डेंजर अलार्म लेवल से 1 फीट ऊपर बह रहा है।  सेठानी घाट का विहंगम दृश्य (यहां देखें वीडियो)  सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 965 फ़ीट हो गया है। यानी खतरे के निशान से 1 फीट ऊपर नर्मदा बह रही है। 964 फीट पर अलार्म बजा दिया जाता है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए आज 16 अगस्त को नर्मदापुरम जिले की सभी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। भारी वर्षा के देखते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सभी शासकीय, अशासकीय एवं

तिरंगा हमारी आन, बान और शान है : खुशाल अग्रवाल

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर,धार । ग्राम पंचायत बाकानेर द्वारा आयोजित 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू सिंह ने फहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर दिल अजीज मिलनसार वरिष्ठ भाजपा नेता खुशाल अग्रवाल, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी असगर हुसैन कुरेशी, मीसाबंदी सरदार जर्मन सिंह पंजाबी और अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत बार्चे ने की। शासकीय कन्या स्कूल 10वीं की छात्रा ऋषि का पागनिस ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षिका सरस्वती शिशु मंदिर मुस्कान पागनिस, रितिका वर्मा, रुपाली राठौड़, पिंकी बार्चे के सहयोग से भारत मां की रक्षा मंच प्रस्तुति सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने दी। शासकीय मॉडल स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हैदर खत्री ने हिंदुस्तान हमारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी जिसकी सब ने सराहना की।  कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के 3000 छात्र छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग्राम पंचायत द्वारा मिष्ठान के रुप में नूक्ति दानेे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों को सम्मानित किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद प्रतिनिध

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया: स्वतंत्रता दिवस पर सभी ने एक दूसरे को दी शुभकामनाएं

Image
छात्र छात्राओं, समाजसेवियों और संस्थाओं का किया सम्मान  ग्राम पंचायत ने किया मिष्ठान वितरण  ✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार ।  जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत वाकानेर में सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू सिंह चौहान ने उपसरपंच ममता जयसवाल जनपद प्रतिनिधि ज्योति अग्रवाल चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मीसाबंदी सरदार जर्मन सिंह पंजाबी का सम्मान नायब तहसीलदार सरिता गामड़ द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।  नगर की शासकीय अर्ध शासकीय निजी शैक्षणिक संस्थाओं में संस्था प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया ।रिमझिम बारिश में प्रभात फेरी निकाली गई। लाइफ लाइन कान्वेंट स्कूल की प्रभात फेरी की चर्चा नगर में हुई। छोटे बच्चे सैयद हुसैन अली शहीद भगत सिंह और कृतिका राठौड़ भारत माता और जिग्नेश नामदेव झांसी की रानी बनी। नगर वासियों द्वारा इन की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया। ग्राम पंचायत द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को और संस्थाओं को , चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, समाजसेवी सुनील जायसवाल को सम्मानित किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी डॉक्टर असगर हुसैन कुरेशी, सदर बश