आजादी का 75वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया: स्वतंत्रता दिवस पर सभी ने एक दूसरे को दी शुभकामनाएं


  • छात्र छात्राओं, समाजसेवियों और संस्थाओं का किया सम्मान 
  • ग्राम पंचायत ने किया मिष्ठान वितरण 

✍️ सैयद रिजवान अली

बाकानेर, धार । जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत वाकानेर में सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू सिंह चौहान ने उपसरपंच ममता जयसवाल जनपद प्रतिनिधि ज्योति अग्रवाल चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मीसाबंदी सरदार जर्मन सिंह पंजाबी का सम्मान नायब तहसीलदार सरिता गामड़ द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। 


नगर की शासकीय अर्ध शासकीय निजी शैक्षणिक संस्थाओं में संस्था प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया ।रिमझिम बारिश में प्रभात फेरी निकाली गई। लाइफ लाइन कान्वेंट स्कूल की प्रभात फेरी की चर्चा नगर में हुई। छोटे बच्चे सैयद हुसैन अली शहीद भगत सिंह और कृतिका राठौड़ भारत माता और जिग्नेश नामदेव झांसी की रानी बनी। नगर वासियों द्वारा इन की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया। ग्राम पंचायत द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को और संस्थाओं को , चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, समाजसेवी सुनील जायसवाल को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी डॉक्टर असगर हुसैन कुरेशी, सदर बशीर खान धौला भाई, हाजी फखरुद्दीन इजी ज़ी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी, जाकिर कुरेशी, उस्मान खत्री मौलाना सादिक कुरेशी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन सलीम शाह, मलखान सिंह पटेल, काजी जुल्फिकार अली,वरिष्ठ भाजपा नेता खुशाल अग्रवाल ,श्रीकांत बार्चे, सुनील जायसवाल, पूरब काला , अरुण वैष्णव जितेंद्र कानूनगो,संजय वास्केल गुडविन बार्चे, लकी जयसवाल कासिम खत्री ,निसार खत्री, प्रेम पूर्वे, कमल अंबेडकर, लायंस क्लब के मनीष राव का अब्दुल कादिर आरिफ शाकिर उपस्थित थे।

संगीत शिक्षक हरि नारायण गंधर्व और छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। आभार ग्राम पंचायत सचिव गुमान सिंह कनेल सहायक सचिव प्रकाश वर्मा ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला