टाइगर ऑफ मध्यप्रदेश निसार खान ने कहा - अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना मेरा कर्तव्य


  • गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क गैस चुल्हा एवं सिलाई मशीन का वितरण 
  • एक आवाज हम सबकी सेवा समिति धार जिले का आयोजन 

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर

छतरपुर। एक आवाज हम सबकी सेवा समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब असहाय महिला पुरुषों को निशुल्क गैस चुल्हा, सिलाई मशीन एवं नगद राशि वितरण कर पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।


यह कार्यक्रम एक आवाज हम सेवा समिति जिला अध्यक्ष इमरान खान एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष निसार खान (टाइगर ऑफ मध्यप्रदेश) का जोरदार स्वागत किया।उन्होंने संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथियों से अपील की है कि समिति से अधिक से अधिक लोग जोड़कर लाभ ले सकते हैं और दिला सकते हैं। उन्होंने कहा समाज को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य है। संगठन को मजबूत करना मेरा उद्देश्य है।समिति के निरंतर प्रयास हैं कि गरीब असहाय लोगों को जागरूक एवं मजबूत करना।  मेरा कर्तव्य है अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और गरीबों को न्याय दिलाना।

कार्यक्रम का वीडियो यहां देखें 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सलाम पठान, संगठन मंत्री सलीम बाबा, परवेज, साहिब खान, जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान, वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अली, तहसील अध्यक्ष मुबारिक खान, सादिक खान चंदेरी, जफर खान, रफीक मुल्तानी, सैयद जुुनैद अली बड़वानी, अदनान खान मोहम्मद, हारून खत्री, मोहम्मद तबरेज खान, डॉक्टर आमिर कुरेशी, बबलू खान मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला