जनसंवेदना एवं रियलटर्स के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क भोजन वितरण


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल । सामाजिक दायित्व का निर्वहन की अवधारणा समझते हुए जनसंवेदना कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियलटर द्वारा नि:शुल्क भोजन का वितरण गरीब जरूरतमंद तथा मरीजों को वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कमलेश त्रिपाठी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी रियल एस्टेट एजेंट अपनी सेवाएं दे कर के समाज के विभिन्न वर्गों से धन कमाता है तथा उसी भावना से समाज को लौटाने हेतु जन-जन कल्याण दान एवं सामाजिक कार्य करना जरूरी है।


सचिव श्री अरुण गुप्ता ने इस अवसर पर जनसंवेदना कल्याण समिति को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और भी CSR  करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है। आज की इस CSR एक्टिविटीज में अरुण वागदरे ,अभय जैन ,अनिल नेमा, जितेंद्र मौर्य,चेरियन थॉमस ,समीर मनोचा ,दिनेश विश्वकर्मा राकेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित अपना योगदान दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला