बिग ब्रेकिंग : नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बारिश जारी, तवा और बरगी डैम से छोड़ा पानी
- बाढ़ राहत शिविर और डिस्ट्रिक रिस्पॉन्स टीम तैनात
भोपाल । नर्मदापुरम, रायसेन सहित मप्र के कई जिलों में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे में जिले में ढ़ाई से अधिक बारिश हो चुकी है।
नर्मदा नदी में उफान (यहां देखें वीडियो)
जिससे नदी-नाले उफान पर है। सुखतवा में बाढ़ का पानी नदी के पुल पर आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे दोपहर 12 बजे से बंद है। 7 घंटे से नेशनल हाइवे 69 बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बारना, बरगी और तवा डैम के गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर डेंजर अलार्म लेवल से 1 फीट ऊपर बह रहा है।
सेठानी घाट का विहंगम दृश्य (यहां देखें वीडियो)
सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 965 फ़ीट हो गया है। यानी खतरे के निशान से 1 फीट ऊपर नर्मदा बह रही है। 964 फीट पर अलार्म बजा दिया जाता है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए आज 16 अगस्त को नर्मदापुरम जिले की सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। भारी वर्षा के देखते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सभी शासकीय, अशासकीय एवं केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया हैं।
Comments
Post a Comment