अल्पसंख्यक कांग्रेस ने की बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करने की मांग
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट द्वारा गुजरात बिलकिस बानो रेप केस और 7 लोगों के हत्या के 11 दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा रिहाई को निरस्त करने की माँग को लेकर संभागायुक्त पवन शर्मा को ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के प्रभारी (उज्जैन) सुबूर अहमद गौरी के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। सुबूर अहमद ने बताया प्रदेश कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चैयरमेन जनाब शैख़ अलीम के निर्देश पर और राष्ट्रीय चैयरमेन इमरान प्रतापगढ़ी की आवाज़ में आवाज़ बनकर मुख्य रूप से दिलीप राजपाल ,खुर्शीद मंसूरी ,जमीला जालीवाला और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को रिहा करने के गुजरात भाजपा सरकार के फैसले का पूरे भारत में विरोध कर रही है। महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करती है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सज़ा मिले ताकि भविष्य में कोई महिलाओं के साथ दुराचार करने की सोच भी न सके और भारत की न्याय व्यवस्था पर आम जनता का भरोसा बना रहे। कांग्रेस ने ज़िला मुख्यालयों से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेज कर बिलकिस बानो मामले में सज़ा काट रहे दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा रिहाई को निरस्त करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment